जुलाई के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बेहतरीन फ़िल्मों और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों में हसीन दिलरूबा और तूफ़ान जैसी फिल्में शामिल हैं। पहले फिल्मों सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थीं, लेकिन पैनडेमिक की वजह से अब ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होगी। वहीं, इस महीने आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप का भी डायरेक्टोरियल डेब्यू होगा। इसके अलावा भी जुलाई महीने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने दर्शकों के लिए बेहतरीन फिल्में, शोज और सीरीज लेकर आ रहे हैं। तो चलिए इस हफ्ते क्या कुछ नया रिलीज होने जा रहा है आपको बताते हैं।
समांतर 2
पहली जुलाई को एमएक्स प्लेयर पर मराठी वेब सीरीज समांतर का दूसरा सीजन रिलीज किया जाएगा। स्वप्निल जोशी, नीतिश भारद्वाज और तेजस्विनी पंडित स्टारर एमएक्स ओरिजिनल वेब सीरीज ‘समांतर 2’ नौ एपिसोड्स में बनी है। इस सीजन में मिस्ट्री का एक अलग ही स्तर देखने को मिलने वाला है। सीरीज के दूसरे सीजन में बेहद प्रतिभाशाली सई ताम्हणकर की एंट्री दिखाई गई है और ऐसा लगता है कि वे कुमार महाजन की जिंदगी को और भी मुश्किल बनाने वाली हैं।
समांतर 2
पहली जुलाई को एमएक्स प्लेयर पर मराठी वेब सीरीज समांतर का दूसरा सीजन रिलीज किया जाएगा। स्वप्निल जोशी, नीतिश भारद्वाज और तेजस्विनी पंडित स्टारर एमएक्स ओरिजिनल वेब सीरीज ‘समांतर 2’ नौ एपिसोड्स में बनी है। इस सीजन में मिस्ट्री का एक अलग ही स्तर देखने को मिलने वाला है। सीरीज के दूसरे सीजन में बेहद प्रतिभाशाली सई ताम्हणकर की एंट्री दिखाई गई है और ऐसा लगता है कि वे कुमार महाजन की जिंदगी को और भी मुश्किल बनाने वाली हैं।