'राम सेतु' और 'थैंक गॉड' दोनों ही फिल्मों की कमाई में दूसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई। लेकिन, सवाल यह उठता है कि गिरावट के बावजूद अक्षय कुमार और अजय देवगन में से कौन किसपर भारी पड़ा? बता दें कि अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा की फिल्म 'राम सेतु' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'थैंक गॉड' को मात दी थी। जी हां, राम सेतु ने ओपनिंग डे पर थैंक गॉड से दोगुनी कमाई की थी। लेकिन, क्या दूसरे दिन भी ऐसा ही हुआ? आइए जानते हैं...
Thank God Vs Ram Setu Day 2: 'राम सेतु' या 'थैंक गॉड', किसने दी किसको मात, किसे मिला जनता का साथ? जानें यहां
दूसरे दिन 'राम सेतु' ने कमाए इतने करोड़
ओपनिंग डे पर अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' अपनी लागत का दस फीसदी तक नहीं कमा पाई थी। 200 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म की सुई पहले दिन मात्र 15.25 करोड़ पर जा अटकी थी। हालांकि, 'राम सेतु' ने अजय देवगन की फिल्म को मात देने के साथ-साथ साल की दूसरे सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म बुधवार को 10.60 करोड़ का कारोबार किया।
Ram Setu Collection Day 2: ‘राम सेतु’ के कलेक्शन में दूसरे दिन भारी गिरावट, तमिल, तेलुगू में भी नहीं चला जादू
क्या दूसरे दिन राम सेतु को टक्कर दे पाई थैंक गॉड?
अजय, रकुल और सिद्धार्थ की फिल्म की पहले दिन की कमाई अच्छी रही। फिल्म ने पहले दिन अपनी लागत का दस फीसदी कमा लिया था। हालांकि, कमाई के मामले में 'थैंक गॉड', 'राम सेतु' से बुरी तरह मात खा गई। 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 8.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने बुधवार को 6 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। यानी, दूसरे दिन भी थैंक गॉड अक्षय कुमार की फिल्म को टक्कर नहीं दे पाई।
Thank God Day 2 Collection: अजय देवगन का करिश्मा भी ‘थैंक गॉड’ को संभालने में नाकाम, दूसरे दिन 25 फीसदी गिरावट
राम सेतु के सपोर्ट में आए राजनेता
साल 2022 में रिलीज हुईं अधिकतर फिल्मों को सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ा है। हालांकि, इस बार अक्षय कुमार की फिल्म को काफी सपोर्ट मिलता दिख रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ नेता भी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, अजय देवगन की 'थैंक गॉड' पर विवाद कोर्ट तक जा पहुंच है। कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया है। बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन, चित्रगुप्त के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो मान्यताओं से काफी अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।
Box Office Report: डूबी राम सेतु की नैया, थैंक गॉड के कलेक्शन में आई 25 फीसदी की गिरावट, कांतारा ने चटाई धूल