राज और डीके द्वारा निर्देशित 'द फैमिली मैन 2' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम ने फैंस को पहले ही सरप्राइज दे दिया। दरअसल 'द फैमिली मैन 2' के सारे एपिसोड्स 4 जून को रिलीज होने वाले थे लेकिन अमेजन प्राइम ने एक दिन पहले ही इसे रिलीज कर दिया। ओटीटी से मिले अचानक इस तोहफे से फैंस खुशी से झूम उठे। बता दें कि दूसरा सीजन 4 जून को रिलीज होना था लेकिन वेब सीरीज ने कुछ घंटे पहले ही इसे रिलीज कर दिया। फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। कई फैंस ने सोशल मीडिया पर इसकी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया।एक फैन ने लिखा, 'ये शो टाइम है क्योंकि द फैमिली मैन का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है'। प्राइम वीडियो हमेशा हम लोगों को सरप्राइज देता है। अपनी सीरीज पहले ही रिलीज करके हमें चौंका देता है। चलिए इसे खत्म करते हैं'। बता दें कि कुछ फैंस ने इस बात पर भी ध्यान दिया कि ये वेब सीरीज तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज नहीं हुई है।
सरप्राइज: समय से पहले रिलीज हुई 'द फैमिली मैन 2', खुशी से झूम उठे फैंस
सरप्राइज: समय से पहले रिलीज हुई 'द फैमिली मैन 2', खुशी से झूम उठे फैंस