राज और डीके द्वारा निर्देशित 'द फैमिली मैन 2' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम ने फैंस को पहले ही सरप्राइज दे दिया। दरअसल 'द फैमिली मैन 2' के सारे एपिसोड्स 4 जून को रिलीज होने वाले थे लेकिन अमेजन प्राइम ने एक दिन पहले ही इसे रिलीज कर दिया। ओटीटी से मिले अचानक इस तोहफे से फैंस खुशी से झूम उठे। बता दें कि दूसरा सीजन 4 जून को रिलीज होना था लेकिन वेब सीरीज ने कुछ घंटे पहले ही इसे रिलीज कर दिया। फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। कई फैंस ने सोशल मीडिया पर इसकी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया।एक फैन ने लिखा, 'ये शो टाइम है क्योंकि द फैमिली मैन का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है'। प्राइम वीडियो हमेशा हम लोगों को सरप्राइज देता है। अपनी सीरीज पहले ही रिलीज करके हमें चौंका देता है। चलिए इसे खत्म करते हैं'। बता दें कि कुछ फैंस ने इस बात पर भी ध्यान दिया कि ये वेब सीरीज तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज नहीं हुई है।
पांच खबरें: तय समय से पहले रिलीज हुई द फैमिली मैन 2 और मुंबई में बनेगा नेटफ्लिक्स का पहला ग्लोबल स्टूडियो


ओटीटी बाजार में चल रहे तगड़े मुकाबले में भारत की दिनों दिन बढ़ती अहमियत को देखते हुए डिजिटल मनोरंजन जगत की नंबर वन ओटीटी कंपनी नेटफ्लिक्स ने अपना पहला वैश्विक पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो भारत में बनाने का फैसला किया है। नेटफ्लिक्स ने पिछले दो साल में भारत की विभिन्न भाषाओं का कंटेंट बनाने या खरीदने में तीन हजार करोड़ रुपये निवेश करने की बात भी पहली बार स्वीकार की है।
Netflix Global Studio in Mumbai: ओटीटी की दुनिया का सबसे बड़ा धमाका, पहला नेटफ्लिक्स ग्लोबल स्टूडियो मुंबई में

म्यूजिक कंपोजर और सिंगर वाजिद खान के निधन को एक साल पूरा हो चुका है। वाजिद के निधन के बाद से लगातार उनकी पत्नी कमालरुख खान वाजिद और उनके परिवार को लेकर कई बड़े खुलासे कर चुकी हैं। तो वहीं अब कमालरुख बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। इससे पहले अप्रैल 2021 में कमालरुख ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने देवर साजिद खान और सास के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, अब एक बार फिर वह न्यायालय पहुंच गई हैं।
वाजिद खान: कमालरुख ने देवर और सास से मांगी पति की संपत्ति, कोर्ट ने प्रॉपर्टी का ब्योरा देने को कहा

मशहूर टीवी अभिनेता करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच का विवाद लगाता सुर्खियां बटोर रहा है। दोनों ने ही एक-दूसरे पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। दरअसल, कारण मेहरा पर उनकी पत्नी निशा रावल ने मारपीट का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद करण को पुलिस हिरासत में लिया गया। हालांकि, इसके बाद करण ने पुलिस के सामने अपना पक्ष रखा और उन्हें जमानत मिल गई है। वहीं, निशा रावल ने मीडिया के सामने आकर भी अपने साथ हुई दर्दनाक कहानी को बयां किया है। साथ ही पति करण मेहरा के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस बीच इस दोनों को लेकर अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने इस मामले पर पहले दिया अपना बयान बदल दिया है।
कश्मीरा शाह का यूटर्न: करण-निशा रावल विवाद पर अभिनेत्री ने बदला बयान, पहले अभिनेता पर लगाए थे आरोप

बॉलीवुड एक्टर सिकंदर खेर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बीमार मां किरण खेर की एक झलक दिखाई है। अभिनेता ने कुछ महीने पहले अपनी मां के इलाज के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। उन्होंने खुलासा किया था कि किरण खेर को मल्टीपल मायलोमा है। ज्ञात हो कि यह एक प्रकार का रक्त कैंसर है। वहीं, अभी हाल ही में सिकंदर ने घर पर माता-पिता अनुपम खेर और किरण के साथ बिताए अपने समय की एक झलक दी। इस दौरान किरण घर के काउच पर बैठी नजर आईं। उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई है और वे पहले से कुछ कमजोर दिख रही हैं। हालांकि, वे खुश नजर आ रही हैं और शुभकामनाओं के लिए फैंस का शुक्रिया अदा कर रही हैं।
वीडियो: कैंसर से पीड़ित किरण खेर की सामने आई ये तस्वीर, बेटे सिकंदर से की खास गुजारिश