सब्सक्राइब करें

Box Office Report: क्या विक्रम वेधा पर भारी पड़ेगी पीएस-1? बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में जानें सभी फिल्मों का हाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Fri, 30 Sep 2022 09:59 AM IST
सार

हर हफ्ते की तरह इस बार भी शुक्रवार का दिन दर्शकों के लिए मनोरंजन का डबल डोज लेकर आने वाला है। बीते समय से बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हो रही फिल्में आज ठंडी पड़ती नजर आ रही हैं।

विज्ञापन
Thursday Box Office Collection Brahmastra Chup Dhokha Vikram Vedha Ponniyin Selvan 1 day 1
Box Office Report - फोटो : Social media

हर हफ्ते की तरह इस बार भी शुक्रवार का दिन दर्शकों के लिए मनोरंजन का डबल डोज लेकर आने वाला है। बीते समय से बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हो रही फिल्में अब ठंडी पड़ती नजर आ रही हैं। ऐसे में आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है, यह तो बाद में पता चलेगा लेकिन इस शुक्रवार सिने प्रेमियों को फिर से साउथ बनाम बॉलीवुड की झलक देखने को मिलेगी। दरअसल, आज एक तरफ साउथ फिल्म की हिंदी रीमेक विक्रम वेधा सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है तो वहीं दूसरी तरफ साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 1 भी रिलीज होने वाली है। इसी बीच बीते दिन हुई फिल्मों की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं गुरुवार को कैसा रहा सभी फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड- 

 

Trending Videos
Thursday Box Office Collection Brahmastra Chup Dhokha Vikram Vedha Ponniyin Selvan 1 day 1
ब्रह्मास्त्र - फोटो : Social media

ब्रह्मास्त्र 

अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 21 दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म ने बीते दिनों अच्छा खासा कारोबार करते हुए ताबड़तोड़ कमाई की। इतना ही नहीं शानदार प्रदर्शन के चलते यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इसके अलावा फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरे भारतीय फिल्म बन गई है। इसी बीच अब इस फिल्म के बीते दिन हुए कारोबार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। फिल्म ने 21वें दिन  महज 1.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 261.4 करोड़ रुपये हो गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Thursday Box Office Collection Brahmastra Chup Dhokha Vikram Vedha Ponniyin Selvan 1 day 1
चुप - फोटो : Social media

चुप

आर बाल्कि की फिल्म चुपः रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट बॉक्स ऑफिस के शोर में कहीं गुम हो गई है। पहले ही दिन ठीक-ठाक कमाई करने वाली इस फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन से ही काफी गिरावट देखने को मिली। लगातार गिरते कलेक्शन के चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है। वहीं, बात करें बीते दिन हुए फिल्म के कारोबार की तो फिल्म ने अपने पहले गुरुवार को महज 64 लाख की कमाई की है। इसके साथ ही 28 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म कुल कमाई अब तक महज 11.04 करोड़ रुपये तक की पहुंच पाई है। 

Thursday Box Office Collection Brahmastra Chup Dhokha Vikram Vedha Ponniyin Selvan 1 day 1
धोखा - फोटो : Social media

धोखा

सिने प्रेमियों के लिए धोखा साबित हुई आर माधवन और अपारशक्ति खुराना की फिल्म 'धोखा: राउंड द कॉर्नर' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। सिनेमा दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। इसी बीच गुरुवार को हुई फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अपनी रिलीज के पहले गुरुवार को सिर्फ 15 लाख की ही कमाई कर पाई है। वहीं, बात करें फिल्म के कुल कलेक्शन की तो फिल्म ने अब तक महज 3.30 करोड़ का कुल कारोबार किया है। 

 

विज्ञापन
Thursday Box Office Collection Brahmastra Chup Dhokha Vikram Vedha Ponniyin Selvan 1 day 1
विक्रम वेधा - फोटो : Social media

विक्रम वेधा

लंबे से समय से अपनी रिलीज को लेकर चर्चा में रहने वाली फिल्म विक्रम वेधा आखिरकार आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म के जरिए अभिनेता ऋतिक रोशन एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। फिल्म के ऋतिक के साथ अभिनेता सैफ अली खान भी नजर आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' को टक्कर देने वाली यह फिल्म पहले दिन करीब 12 करोड़ का कारोबार कर सकती है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed