सब्सक्राइब करें

Athar Aamir Khan: ब्यूटी विद ब्रेन हैं अतहर की होने वाली बेगम, ये IAS-IPS भी अभिनेत्रियों को देती हैं टक्कर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Sun, 03 Jul 2022 01:55 PM IST
विज्ञापन
tina dabi and pradeep wedding know beautiful ias and ips officers of the country here full detail
female ias and ips officers - फोटो : सोशल मीडिया

बीते दिनों आईएएस टीना डाबी ने अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अपनी पहली शादी के टूटने के बाद उन्होंने आईएएस प्रदीप गवांडे संग शादी रचाई थी। 20 अप्रैल को हुई दोनों की शादी के बाद अब टीना डाबी के पहले पति यानी अतहर आमिर खान भी अब अपनी दूसरी शादी के लिए तैयार है। उन्होंने डॉ. मेहरीन काजी से सगाई कर ली है। डॉ. मेहरीन काजी को ब्यूटी विद ब्रेन कहा जा रहा है। लेकिन खूबसूरती के मामले में टीना डाबी भी किसी अभिनेत्री से कम नहीं। तो आइए जानते हैं भारत की उन महिला आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के नाम बताते हैं, जो खूबसूरती में कई अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। 

loader
Trending Videos
tina dabi and pradeep wedding know beautiful ias and ips officers of the country here full detail
टीना डाबी और प्रदीप - फोटो : अमर उजाला
टीना डाबी
टीना डाबी साल 2016 में सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर रही हैं। टीना ने इस परीक्षा में महज 22 साल की उम्र में टॉप किया था। आईएएस एग्जाम टॉप करने के बाद वह देशभर की लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनीं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी उन्हें लाखों लोग फॉलो करने लगे। हालांकि, अपनी शादी का एलान करने के बाद टीना ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया है। लेकिन उनकी कई तस्वीरें फैनपेज पर वायरल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
tina dabi and pradeep wedding know beautiful ias and ips officers of the country here full detail
स्तुति चरण - फोटो : सोशल मीडिया
स्तुति चरण 
स्तुति चरण ने 2012 में यूपीएससी की परीक्षा को पास किया था। इसके बाद ही वह देशभर में संसेशन बन गई थीं। स्तुति के टैलेंट के साथ-साथ खूबसूरती की भी जमकर तारीफ हुई। वह भारत की सबसे खुबसूरत महिला आईपीएस ऑफिसर के नाम से भी जानी जाती हैं। 
tina dabi and pradeep wedding know beautiful ias and ips officers of the country here full detail
कंचन चौधरी भट्टाचार्य - फोटो : सोशल मीडिया
कंचन चौधरी भट्टाचार्य
हिमाचल की रहने वाली कंचन चौधरी भट्टाचार्य पुलिस महानिदेशक बनने वाली पहली महिला आईपीएस (IPS) अधिकारी रही हैं। वह 1973 और 2007 के बीच एक आईपीएस अधिकारी थीं। उन्होंने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री पूरी की। हालांकि, अब कंचन राजनीति में सक्रिय हैं। वह आम आदमी पार्टी की सदस्य हैं।
विज्ञापन
tina dabi and pradeep wedding know beautiful ias and ips officers of the country here full detail
मीरा बोरवणकर - फोटो : सोशल मीडिया
मीरा बोरवणकर
1981 बैच की आईपीएस अधिकारी मीरा का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल हैं। वह पंजाब से ताल्लुक रखती हैं और अपने काम के साथ साथ खूबसूरती की वजह से भी चर्चा में रही हैं। मीरा बोरवणकर को 'लेडी सुपरकॉप' के नाम से भी जाना जाता है। वह दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन के गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने की वजह से लाइमलाइट बटोर चुकी हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने साल 1994 में जलगांव में एक सेक्स स्कैंडल का भी खुलासा किया था। बॉलीवुड फिल्म 'मर्दानी' भी उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर आधारित है
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन
Election

Followed