सब्सक्राइब करें

टॉलीवुड: इन कलाकारों के अफेयर की खबर से हैरान रह गई थी इंडस्ट्री, बॉलीवुड सितारे भी लिस्ट में हैं शामिल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Wed, 27 Oct 2021 09:18 PM IST
विज्ञापन
Tollywood: The industry was shocked by the news of the affair of these actors south stars some bollywood stars are also included in the list
टॉलीवुड स्टार्स - फोटो : सोशल मीडिया

अपनी दमदार स्टोरी और बेहतरीन एक्शन के लिए मशहूर साउथ की फिल्में लोगों को काफी पसंद आती है। साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का क्रेज अब लोगों में काफी बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड के साथ ही अब साउथ फिल्में भी लोगों की पसंदीदा बनती जा रही है। ऐसे में अब साउथ फिल्मों के कलाकारों की फैन लिस्ट भी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। हिंदी सिनेमा के सितारों की तरह ही साउथ सिनेमा के कालाकारों को लेकर भी लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है। इसके साथ ही लोग इन कलाकारों की निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। मनोरंजन जगत में कलाकारों का एक- दूसरे से नाम जुड़ना आम बात है। टॉलीवुड में भी ऐसी कई जोड़ियां शामिल है, जिसके अफेयर की खबर सामने आते ही लोग हैरान रह गए थे। तो आइए जानते हैं साउथ के ऐसे ही कुछ अफेयर के बारे में- 


 
अनुष्का शेट्टी- प्रभास
साउथ सुपरस्टार प्रभास और अनुष्का शेट्टी के रिश्ते को लेकर लंबे समय तक कई अफवाह सामने आ चुकी है। हालांकि, इन खबरों को बढ़ता देख दोनों ने ही इन खबरों को महज अफवाह बताते हुए खुद को एक-दूसरे का अच्छा दोस्त बताया। 

Trending Videos
Tollywood: The industry was shocked by the news of the affair of these actors south stars some bollywood stars are also included in the list
नागार्जुन-तब्बू - फोटो : सोशल मीडिया

नागार्जुन-तब्बू 
साउथ इंडस्ट्री के किंग नागार्जुन अक्किनेनी का बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के साथ जोड़ा गया था। हालांकि, नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे। नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बेहतरीन जोड़ा था, लेकिन साल 2006 में तब्बू के साथ जुड़ने के बाद सब बदल गया। हालांकि, इन अफवाहों के ठंडा होने के बाद नागार्जुन और अमला के बीच सब ठीक हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Tollywood: The industry was shocked by the news of the affair of these actors south stars some bollywood stars are also included in the list
राय लक्ष्मी- श्रीसंत - फोटो : सोशल मीडिया

राय लक्ष्मी- श्रीसंत
तेलुगु, तमिल और मलयालम सिनेमा में नजर आ चुकीं अभिनेत्री राय लक्ष्मी पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत के साथ रिलेशन में थीं। हालांकि, श्रीसंत ने इस लिंक-अप से इनकार किया था। उन्होंने लक्ष्मी राय से उनकी फिल्मों के सेट पर मिलने की बात स्वीकार की थी। 

Tollywood: The industry was shocked by the news of the affair of these actors south stars some bollywood stars are also included in the list
तमन्ना भाटिया-कार्थी - फोटो : सोशल मीडिया

तमन्ना भाटिया-कार्थी 
साउथ फिल्मों के अलावा हिंदी सिनेमा में काम कर चुकीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम तमिल अभिनेता कार्थी के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, अभिनेत्री ने इस खबर के सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह सिर्फ मेरा कलीग है। अगर मैं किसी से प्यार करती हूं, तो इससे इनकार नहीं करूंगी। मैं खुशी-खुशी इस खबर को अपने फैंस के साथ साझा करूंगी।'

विज्ञापन
Tollywood: The industry was shocked by the news of the affair of these actors south stars some bollywood stars are also included in the list
तृषा-राणा दग्गुबाती - फोटो : सोशल मीडिया

तृषा-राणा दग्गुबाती 
टॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया सरन से पहले एक्टर राणा दग्गुबाती का नाम तृषा कृष्णन के साथ भी जुड़ चुका है। दरअलस, कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद दोनों अलग हो गए थे। कॉफी विद करण शो में राणा ने खुलासा करते हुए कहा था कि, 'वह एक दशक से मेरी दोस्त हैं। हम लंबे समय से दोस्त हैं और यहां तक कि डेट भी करते हैं लेकिन, मुझे लगता है चीजें सही नहीं रहीं।' 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed