हिंदी सिनेमा उद्योग कमाल के फॉर्मूलों और तरीकों पर काम करता है। अब अभिनेता विजय सेतुपति को ही ले लीजिए। उनकी जब भी कोई फिल्म हिंदी रीमेक के लिए चर्चा में आई, वह कभी आसानी से परदे तक नहीं पहुंच पाई। ‘विक्रमवेधा’ वह पहली फिल्म है जिसने विजय सेतुपति की चर्चा देश की हिंदी पट्टी में कराई। इस फिल्म में विजय सेतुपति वाला रोल शाहरुख खान से शुरू होकर आमिर खान से होता हुआ अब ऋतिक रोशन के पास पहुंचा है। उसी तरह एक नई म्यूजिकल चेयर विजय सेतुपति की एक और फिल्म ‘96’ को लेकर चल रही है। तमिल में बनी इस कमाल फिल्म के रीमेक राइट्स मशहूर निर्देशक जोड़ी कृष्णा और डीके ने खरीदे थे। पर तय समय में ये फिल्म बन न सकी। अब इसके रीमेक राइट्स उन अजय कपूर ने खरीदे हैं जो पहले टी सीरीज में काम कर चुके हैं और टी सीरीज इस फिल्म को हिंदी में बनाने का कृष्णा और डीके का प्रस्ताव कोरोना संक्रमण काल शुरू होने से ठीक पहले नकार चुकी है।
Vijay Sethupati 96: ‘विक्रमवेधा’ के बाद सेतुपति की इस फिल्म को लेकर म्यूजिकल चेयर, समझिए पूरा किस्सा
विजय सेतुपति की फिल्म ‘विक्रमवेधा’ के राइट्स रिलायंस एंटरटेनमेंट की सहयोगी कंपनियों के पास हैं। इसकी हिंदी रीमेक का जिम्मा नीरज पांडे के साझे में बनी रिलायंस की ही एक कंपनी को मिला है। फिल्म की निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री इसे पहले शाहरुख खान और माधवन के साथ बनाने वाले थे। इस बारे में दोनों की शाहरुख खान से लंबी बातें मुलाकातें भी हो गईं। लेकिन, ऐन मौके पर नीरज पांडे ने इन सितारों के साथ फिल्म न बनाने का फैसला सुना दिया। ऐसा इसलिए कि आमिर खान ने एक मुलाकात में ये फिल्म करने की इच्छा जता दी। साल डेढ़ साल तक नीरज पांडे ये परिक्रमा करते रहे और फिर इस बार आमिर ने ये फिल्म करने से इंकार कर दिया। अब ये फिल्म ऋतिक रोशन के साथ प्रस्तावित है।
‘विक्रम वेधा’ जैसा ही खेल विजय सेतुपति की फिल्म ‘96’ के साथ बीते दो साल से चल रहा है। ये वही फिल्म है जिसने विक्रम वेधा की अदाकारी के चर्चे पूरे हिंदी प्रदेश में पहुंचाए और इस फिल्म के हिंदी डब वर्जन की गूगल सर्च का रिकॉर्ड बन चुका है। फिल्म को विजय सेतुपति और तृषा के अभिनय के अलावा इसमें दिए गए गोविंद वसंत के संगीत के कारण भी खूब चर्चा मिली। फिल्म में विजय सेतुपति की एंट्री दिखाने वाला फिल्म का पहला गाना भारतीय सिनेमा में सिनेमैटोग्राफी, निर्देशन और संगीत संयोजन की अद्भूत त्रिवेणी है।
फिल्म ‘96’ दरअसल हाइस्कूल में मिले दो ऐसे छात्रों की कहानी है जो संयोग से 22 साल बाद फिर से मिलते हैं। 1996 में साथ पढ़े छात्रों का बना व्हाट्सएप ग्रुप एक बार फिर से मिलने का कार्यक्रम बनाता है। दोनों की मुलाकात फिर से होती है। दोनों के बीच का स्नेह फिर से जागता है। दोनों एक रात पूरी साथ साथ बिताते हैं। बिना एक दूसरे को छुए हुए। कमाल की इस फिल्म में विजय और तृषा दोनों का कमाल का अभिनय है। धमाल का संगीत है और पूरी फिल्म की कल्पना ही अद्भुत है। इस फिल्म को हिंदी में करने के लिए निर्देशक जोड़ी कृष्णा और डीके ने इसके दो साल के लिए रीमेक राइट्स खरीदे थे। लेकिन उनसे ये फिल्म बन नहीं सकी।
फिल्म की रीमेक की कोशिशों में शामिल रहे सूत्र बताते हैं कि फिल्म ‘96’ को हिंदी में बनाने का प्रस्ताव मुंबई की तमाम फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों के पास घूम चुका है। टी सीरीज ने फिल्म की संवेदनाएं हिंदी पट्टी के अनुकूल न होने की बात कहकर इस प्रस्ताव को तब खारिज कर दिया था। अब ये फिल्म घूमकर निर्माता अजय कपूर के पास पहुंच गई है। अजय कपूर पहले टी सीरीज में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। उनकी एक फिल्म जॉन अब्राहम के साथ निर्माणाधीन है। एक और फिल्म वह हाल ही में अफगानिस्तान से निकाले गए भारतीयों के मिशन पर घोषित कर चुके हैं।