सब्सक्राइब करें

Vijay Sethupati 96: ‘विक्रमवेधा’ के बाद सेतुपति की इस फिल्म को लेकर म्यूजिकल चेयर, समझिए पूरा किस्सा

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: विजयाश्री गौर Updated Mon, 20 Sep 2021 05:39 PM IST
विज्ञापन
Vijay sethupathi and trisha hit film 96 to get a hindi remake read details
विजय सेतुपति - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
loader
हिंदी सिनेमा उद्योग कमाल के फॉर्मूलों और तरीकों पर काम करता है। अब अभिनेता विजय सेतुपति को ही ले लीजिए। उनकी जब भी कोई फिल्म हिंदी रीमेक के लिए चर्चा में आई, वह कभी आसानी से परदे तक नहीं पहुंच पाई। ‘विक्रमवेधा’ वह पहली फिल्म है जिसने विजय सेतुपति की चर्चा देश की हिंदी पट्टी में कराई। इस फिल्म में विजय सेतुपति वाला रोल शाहरुख खान से शुरू होकर आमिर खान से होता हुआ अब ऋतिक रोशन के पास पहुंचा है। उसी तरह एक नई म्यूजिकल चेयर विजय सेतुपति की एक और फिल्म ‘96’ को लेकर चल रही है। तमिल में बनी इस कमाल फिल्म के रीमेक राइट्स मशहूर निर्देशक जोड़ी कृष्णा और डीके ने खरीदे थे। पर तय समय में ये फिल्म बन न सकी। अब इसके रीमेक राइट्स उन अजय कपूर ने खरीदे हैं जो पहले टी सीरीज में काम कर चुके हैं और टी सीरीज इस फिल्म को हिंदी में बनाने का कृष्णा और डीके का प्रस्ताव कोरोना संक्रमण काल शुरू होने से ठीक पहले नकार चुकी है।


 
Trending Videos
Vijay sethupathi and trisha hit film 96 to get a hindi remake read details
विक्रमवेधा में विजय सेतुपति - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विजय सेतुपति की फिल्म ‘विक्रमवेधा’ के राइट्स रिलायंस एंटरटेनमेंट की सहयोगी कंपनियों के पास हैं। इसकी हिंदी रीमेक का जिम्मा नीरज पांडे के साझे में बनी रिलायंस की ही एक कंपनी को मिला है। फिल्म की निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री इसे पहले शाहरुख खान और माधवन के साथ बनाने वाले थे। इस बारे में दोनों की शाहरुख खान से लंबी बातें मुलाकातें भी हो गईं। लेकिन, ऐन मौके पर नीरज पांडे ने इन सितारों के साथ फिल्म न बनाने का फैसला सुना दिया। ऐसा इसलिए कि आमिर खान ने एक मुलाकात में ये फिल्म करने की इच्छा जता दी। साल डेढ़ साल तक नीरज पांडे ये परिक्रमा करते रहे और फिर इस बार आमिर ने ये फिल्म करने से इंकार कर दिया। अब ये फिल्म ऋतिक रोशन के साथ प्रस्तावित है।





 
विज्ञापन
विज्ञापन
Vijay sethupathi and trisha hit film 96 to get a hindi remake read details
विक्रमवेधा में आर माधवन और विजय सेतुपति - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
‘विक्रम वेधा’ जैसा ही खेल विजय सेतुपति की फिल्म ‘96’ के साथ बीते दो साल से चल रहा है। ये वही फिल्म है जिसने विक्रम वेधा की अदाकारी के चर्चे पूरे हिंदी प्रदेश में पहुंचाए और इस फिल्म के हिंदी डब वर्जन की गूगल सर्च का रिकॉर्ड बन चुका है। फिल्म को विजय सेतुपति और तृषा के अभिनय के अलावा इसमें दिए गए गोविंद वसंत के संगीत के कारण भी खूब चर्चा मिली। फिल्म में विजय सेतुपति की एंट्री दिखाने वाला फिल्म का पहला गाना भारतीय सिनेमा में सिनेमैटोग्राफी, निर्देशन और संगीत संयोजन की अद्भूत त्रिवेणी है।

Vijay sethupathi and trisha hit film 96 to get a hindi remake read details
96 में विजय सेतुपति - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
फिल्म ‘96’ दरअसल हाइस्कूल में मिले दो ऐसे छात्रों की कहानी है जो संयोग से 22 साल बाद फिर से मिलते हैं। 1996 में साथ पढ़े छात्रों का बना व्हाट्सएप ग्रुप एक बार फिर से मिलने का कार्यक्रम बनाता है। दोनों की मुलाकात फिर से होती है। दोनों के बीच का स्नेह फिर से जागता है। दोनों एक रात पूरी साथ साथ बिताते हैं। बिना एक दूसरे को छुए हुए। कमाल की इस फिल्म में विजय और तृषा दोनों का कमाल का अभिनय है। धमाल का संगीत है और पूरी फिल्म की कल्पना ही अद्भुत है। इस फिल्म को हिंदी में करने के लिए निर्देशक जोड़ी कृष्णा और डीके ने इसके दो साल के लिए रीमेक राइट्स खरीदे थे। लेकिन उनसे ये फिल्म बन नहीं सकी।
विज्ञापन
Vijay sethupathi and trisha hit film 96 to get a hindi remake read details
96 में विजय सेतुपति - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
फिल्म की रीमेक की कोशिशों में शामिल रहे सूत्र बताते हैं कि फिल्म ‘96’ को हिंदी में बनाने का प्रस्ताव मुंबई की तमाम फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों के पास घूम चुका है। टी सीरीज ने फिल्म की संवेदनाएं हिंदी पट्टी के अनुकूल न होने की बात कहकर इस प्रस्ताव को तब खारिज कर दिया था। अब ये फिल्म घूमकर निर्माता अजय कपूर के पास पहुंच गई है। अजय कपूर पहले टी सीरीज में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। उनकी एक फिल्म जॉन अब्राहम के साथ निर्माणाधीन है। एक और फिल्म वह हाल ही में अफगानिस्तान से निकाले गए भारतीयों के मिशन पर घोषित कर चुके हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed