हिंदी सिनेमा उद्योग कमाल के फॉर्मूलों और तरीकों पर काम करता है। अब अभिनेता विजय सेतुपति को ही ले लीजिए। उनकी जब भी कोई फिल्म हिंदी रीमेक के लिए चर्चा में आई, वह कभी आसानी से परदे तक नहीं पहुंच पाई। ‘विक्रमवेधा’ वह पहली फिल्म है जिसने विजय सेतुपति की चर्चा देश की हिंदी पट्टी में कराई। इस फिल्म में विजय सेतुपति वाला रोल शाहरुख खान से शुरू होकर आमिर खान से होता हुआ अब ऋतिक रोशन के पास पहुंचा है। उसी तरह एक नई म्यूजिकल चेयर विजय सेतुपति की एक और फिल्म ‘96’ को लेकर चल रही है। तमिल में बनी इस कमाल फिल्म के रीमेक राइट्स मशहूर निर्देशक जोड़ी कृष्णा और डीके ने खरीदे थे। पर तय समय में ये फिल्म बन न सकी। अब इसके रीमेक राइट्स उन अजय कपूर ने खरीदे हैं जो पहले टी सीरीज में काम कर चुके हैं और टी सीरीज इस फिल्म को हिंदी में बनाने का कृष्णा और डीके का प्रस्ताव कोरोना संक्रमण काल शुरू होने से ठीक पहले नकार चुकी है।
Vijay Sethupati 96: ‘विक्रमवेधा’ के बाद सेतुपति की इस फिल्म को लेकर म्यूजिकल चेयर, समझिए पूरा किस्सा
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: विजयाश्री गौर
Updated Mon, 20 Sep 2021 05:39 PM IST
विज्ञापन


सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।