सब्सक्राइब करें

Vivaad Bollywood Ke: प्यार... इनकार और तकरार, पढ़ें अफेयर से लीगल नोटिस तक कैसे पहुंचा ऋतिक-कंगना का रिश्ता

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Tue, 27 Sep 2022 11:26 PM IST
विज्ञापन
Vivaad Bollywood ke hrithik roshan kangana ranaut controversy know everything about their love story
कंगना रणौत और ऋतिक रोशन - फोटो : सोशल मीडिया

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज में महज तीन दिन का समय है और इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि साउथ में इसी नाम से पहले भी फिल्म बन चुकी है, ऐसे में दर्शक विक्रम वेधा को साउथ की फिल्म की कॉपी पेस्ट बता रहे हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर बायकॉट विक्रम वेधा ट्रेंड कर रहा है। फिल्म हिट होती या फ्लॉप ये तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन आज हम विवाद बॉलीवुड के में आपके लिए लेकर आए हैं ऋतिक रोशन और कंगना रणौत के बीच का विवाद। तो चलिए जानते हैं कि अफेयर से शुरू हुआ ये रिश्ता तकरार में कैसे बदल गया। 

loader
Trending Videos
Vivaad Bollywood ke hrithik roshan kangana ranaut controversy know everything about their love story
कंगना रणौत और ऋतिक रोशन - फोटो : PTI
बॉलीवुड में लव, ब्रेकअप और शादी जैसी चीजें चलती रहती हैं। जहां प्यार होता है, वहां तकरार भी होती है। 'काइट्स' और 'कृष-3' में एकसाथ काम कर चुके कंगना रणौत और ऋतिक रोशन की कथित प्रेम कहानी की खूब चर्चा हुई थी। वर्ष 2016 की जनवरी में शुरु हुआ ये विवाद पिछले साल तक सुर्खियों में बना रहा था। जनवरी 2016 में खबर आई कि 'आशिकी-3' फिल्म के मेकर्स इस फिल्म में कंगना और ऋतिक को कास्ट करना चाहते थे लेकिन ऋतिक के कहने पर कंगना को इस फिल्म से निकाल दिया गया। इसके बाद कहा गया कि काइट्स और कृष-3 में काम कर चुके कंगना और ऋतिक के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। 

Deepika Padukone: अचानक खराब हुई दीपिका पादुकोण की तबीयत, मुंबई के अस्पताल में कराया गया भर्ती

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Vivaad Bollywood ke hrithik roshan kangana ranaut controversy know everything about their love story
ऋतिक रोशन, कंगना रणौत - फोटो : file photo
इसके बाद एक सार्वजनिक इंटरव्यू में कंगना ने ऋतिक को सिली एक्स कहा था। कंगना ने कहा था कि पूर्व बॉयफ्रेंड बहुत सारी मूर्खतापूर्ण चीजें करते हैं, ताकि उन्हें अटेंशन मिल सके, लेकिन वह उससे बाहर निकल चुकी हैं। इसी दिन ऋतिक ने एक ट्वीट किया और कहा कि उनकी पोप से रोमांस करने की संभावना किसी भी शानदार महिला से ज्यादा है।

Sonam Kapoor: सोनम ने एक बार फिर दिखाई अपने बेटे की झलक, परदादी निर्मल कपूर की गोद में खेलता दिखा वायु
Vivaad Bollywood ke hrithik roshan kangana ranaut controversy know everything about their love story
ऋतिक रोशन - फोटो : सोशल मीडिया
इसके बाद ऋतिक रोशन ने कंगना को एक लीगल नोटिस भी भेजा था। ऋतिक रोशन ने कंगना रणौत से नोटिस में मांग की थी कि वह अफेयर के दावे पर माफी मांगें। हालांकि कंगना ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था। इस पूरे विवाद के बीच एक खबर यह भी आई थी कि कंगना ने ऋतिक रोशन को बहुत सारे ईमेल भेजे थे। नोटिस में कहा गया था कि ऐक्टर ने इन मेल्स को लंबे समय तक इग्नोर करने की कोशिश की थी और किसी पर भी कोई रिप्लाई नहीं किया था। हालांकि कंगना रनौत ने ऋतिक के आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा था कि उन्होंने एक अलग ईमेल आईडी मुझसे बात करने के लिए बनाई थी। 
विज्ञापन
Vivaad Bollywood ke hrithik roshan kangana ranaut controversy know everything about their love story
कंगना रणौत - फोटो : सोशल मीडिया
वहीं कंगना ने अपने नोटिस में कहा था कि ऋतिक ने नई मेल आईडी इसलिए बनाई थी, ताकि सुजैन से तलाक के प्रॉसेस पर कोई असर न पड़े। कंगना का कहना था कि वह मेल आईडी उन्हें खुद ऋतिक रोशन ने ही दी थी। दोनों के बीच का विवाद तब और बढ़ गया था, जब ऋतिक रोशन ने अपने लीगल नोटिस में कंगना रनौत के मानसिक तौर पर अस्थिर होने का आरोप लगाया। इस पर कंगना ने आरोप लगाया था कि ऋतिक रोशन खुद मानसिक समस्याओं के शिकार हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन
Election

Followed