सब्सक्राइब करें

वेडिंग एनिवर्सरी: वरुण धवन ने शेयर की अपनी हल्दी की अनदेखी तस्वीरें, दोस्तों के साथ मस्ती करते दिखे एक्टर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Mon, 24 Jan 2022 04:02 PM IST
सार


बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर अभिनेता ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपनी पत्नी नताशा दलाल को इस खास मौके पर बधाई दी। 
 

विज्ञापन
Wedding anniversary: Varun Dhawan shares unseen pictures of his haldi ceremony oh his first wedding anniversary
वरुण धवन - फोटो : इंस्टाग्राम

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर अभिनेता ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपनी पत्नी नताशा दलाल को इस खास मौके पर बधाई दी। वहीं, एक्टर ने इस खास दिन पर अपनी शादी समारोह की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई यह तस्वीरें वरुण के हल्दी समारोह की हैं। इन तस्वीरों में वह अपने दोस्तों के साथ पानी से मस्ती करते हुे अच्छा समय बिताते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक और तस्वीर में वरुण अपने दोस्त के साथ स्वीमिंग पूल में मस्ती करते दिखाई दिए।

बॉलीवुड एक्टर की इन तस्वीरों पर उन्हें ढ़ेर सार बधाइयां मिल रही है। वरुण धवन के फैंस उन्हें इस खास मौके पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं, कई फिल्म सितारे भी शादी की सालगिरह पर वरुण और नताशा को मुबारकबाद देते नजर आए। इससे पहले वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए नताशा को यह खास दिन विश किया।

 

Trending Videos
Wedding anniversary: Varun Dhawan shares unseen pictures of his haldi ceremony oh his first wedding anniversary
वरुण धवन - फोटो : इंस्टाग्राम

एक्टर ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरों साझा की हैं, जिसमें से एक तस्वीर में वह हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों एक- दूसरे को वरमाला पहनाते दिखाई दे रहे हैं। जबकि एक अन्य फोटो में दोनों एक-दूसरे को नमस्ते के साथ बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, एक। इसके साथ ही अभिनेता ने एक दिल वाला इमोजी भी पोस्ट किया। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Wedding anniversary: Varun Dhawan shares unseen pictures of his haldi ceremony oh his first wedding anniversary
वरुण धवन - फोटो : इंस्टाग्राम

वरुण के इस पोस्ट प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने कमेंट किया, "प्यारी।" वहीं, टाइगर श्रॉफ ने इस कपल को बधाई दी, जबकि नेहा कक्कड़ और हुमा कुरैशी ने कमेंट में दिल वाले इमोजी पोस्ट किए। इसके अलावा सबा अली खान ने भी लिखा, "आपको और भी खूबसूरत यादों के लिए शुभकामनाएं।"

Wedding anniversary: Varun Dhawan shares unseen pictures of his haldi ceremony oh his first wedding anniversary
वरुण धवन - फोटो : इंस्टाग्राम

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने पिछले साल 24 जनवरी को अपनी  लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की थी। दोनों ने कोरोनो महामारी के मद्देनजर सीमित परिवार के सदस्यों और दोस्तों की उपस्थिति में अलीबाग में सात फेरे लिए थे। उनकी इस शादी के चर्चे पूरे बॉलीवुड गलियारे में हुए थे।

 

विज्ञापन
Wedding anniversary: Varun Dhawan shares unseen pictures of his haldi ceremony oh his first wedding anniversary
वरुण धवन और नताशा दलाल - फोटो : Instagram

वर्कफ्रंट की बात करें वरुण धवन जल्द ही अपनी फिल्म भेड़िया में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन भी हैं। इसके अलावा उन्होंने हाल ही जग जुग जीयो की शूटिंग भी पूरी कर ली है, जिसमें कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर नजर आने वाले हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed