सब्सक्राइब करें

किस्से बॉलीवुड के: जब अमृता राव ने शाहिद कपूर को मारा थप्पड़, नीलिमा आजमी ने की थी मदद

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Tue, 28 Sep 2021 07:15 PM IST
विज्ञापन
When Amrita Rao slapped Shahid Kapoor Neelima Azmi helped
फिल्म इश्क-विश्क - फोटो : सोशल मीडिया

अमृता राव और शाहिद कपूर को फिल्म ‘इश्क विश्क’ से काफी लोकप्रियता मिली थी। इस फिल्म के बाद ये दोनों ही कलाकार युवाओं के चहेते बन गये थे। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक मजेदार किस्सा हुआ था। यह किस्सा शाहिद कपूर को चांटा मारने को लेकर है। फिल्म इश्क विश्क साल 2003 में रिलीज हुई थी। शाहिद कपूर ने इस फिल्म के साथ अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत की थी। उनकी आने वाली फिल्म जर्सी है जो कि 31 दिसंबर को रिलीज होगी।



दरअसल इस फिल्म के एक सीन में अमृता राव को शाहिद कपूर को थप्पड़ मारना था। अमृता राव का कहना है कि जब उनको पता चला कि उन्हें शाहिद कपूर को जोरदार चांटा मारना है, तो वो घबरा गईं थीं। अमृता राव अपने साथी कलाकार और फिल्म के हीरो शाहिद कपूर को थप्पड़ नहीं मारना चाहती थीं क्योंकि उन्होंने कभी इस तरह किसी पर हाथ नहीं उठाया था। ये ही कारण था कि अमृता को शाहिद को चांटा मारने से संकोच हो रहा था और वो ये काम नहीं कर पा रहीं थीं।

Trending Videos
When Amrita Rao slapped Shahid Kapoor Neelima Azmi helped
Amrita Rao - फोटो : social media

आखिर में इस सीन को लेकर शाहिद कपूर की मां नीलिमा आजमी ने अमृता राव की मदद की थी। तब जाकर फिल्म में चांटा वाला यह सीन शूट हो पाया था। अपने एक इंटरव्यू में अमृता राव ने कहा कि उन्हें याद है कि यह सीन उनके लिए कितना मुश्किल था। फिल्म में शाहिद को चांटा मारने वाला यह सीन इंटरवल से पहले का है। यह उस वक्त का है जब राजीव और पायल के बीच लड़ाई हो जाती है। अमृता का कहना है कि वो इस शूट के लिए शाहिद को थप्पड़ मारने से हिचक रहीं थीं और उनसे यह नहीं हो पा रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन
When Amrita Rao slapped Shahid Kapoor Neelima Azmi helped
अमृता राव - फोटो : स्क्रीन शॉर्ट

अमृता राव के मुताबिक, डायरेक्टर ऐसा परफॉर्मेंस चाहता था कि ऑडियंस का माइंडसेट इंटरवल में डिवाइड हो जाए। उन्होंने कहा, निर्देशक कुछ ऐसा चाहते थे कि फिल्म के बीच में लड़कियां कहें कि पायल ने बहुत अच्छा किया, वहीं लड़के कहें कि पायल ने गलत किया। उन्होंने बताया, डायरेक्टर मुझसे असल में शाहिद को थप्पड़ मारने को कह रहे थे। उनका कहना था कि मुझे बिल्कुल रियल दिखना है, नो एक्टिंग।
 

When Amrita Rao slapped Shahid Kapoor Neelima Azmi helped
अमृता राव - फोटो : social media

उन्होंने कहा, नीलिमा जी हमेशा हमें मोटीवेट करने के लिए सेट पर आया करती थीं। मैं जिंदगी में पहली बार किसी को थप्पड़ मारने की तैयारी कर रही थी। मुझे याद है कि नीलिमा आजमी मेरे ठीक बगल में खड़ी थीं और वो मुझे लगातार प्रोत्साहित कर रही थीं, अमृता तुमको ये करना होगा, करो करो.. मारो उसे।’ 

विज्ञापन
When Amrita Rao slapped Shahid Kapoor Neelima Azmi helped
शाहिद कपूर - फोटो : Instagram

अमृता राव का कहना है कि ये बहुत फनी भी था। उन्होंने कहा, जब मैंने शाहिद को फिल्म के इस सीन के लिए रियल में चांटा मारा तो नीलिमा आजमी खुश हुईं। इस सीन के बाद सब रिलैक्स हुए, क्योंकि ये बेहद कठिन था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed