{"_id":"691001178f2bd7d18506ea9e","slug":"box-office-collection-of-haq-jatadhara-predator-badlands-the-girlfriend-baahubali-the-epic-etc-2025-11-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"‘हक’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ को दी टक्कर; ‘जटाधरा’ और ‘द गर्लफ्रेंड’ की बढ़ी कमाई","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
‘हक’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ को दी टक्कर; ‘जटाधरा’ और ‘द गर्लफ्रेंड’ की बढ़ी कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Sun, 09 Nov 2025 08:21 AM IST
सार
Box Office Collection: शनिवार का दिन सिनेमाघरों में दिखाई जा रही सभी फिल्मों के लिए शुभ साबित हुआ। ‘हक’ की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इसके अलावा 'प्रेडेटर बैडलैंड्स', 'जटाधरा', 'द गर्लफ्रेंड', 'बाहुबली द एपिक' सहित अन्य फिल्मों ने भी ठीक-ठाक कलेक्शन किया।
विज्ञापन
1 of 9
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में दिखाई जा रही हैं। शनिवार का दिन लगभग सभी फिल्मों के लिए शुभ संकेत लेकर आया। इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' में शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं 'प्रेडेटर बैडलैंड्स', 'जटाधरा', के अलावा अन्य फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती नजर आईं। जानिए शनिवार के दिन क्या रहा फिल्मों का कलेक्शन।
Trending Videos
2 of 9
'हक' बॉक्स ऑफिस
- फोटो : सोशल मीडिया
हक
यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' ने ओपनिंग डे 1.75 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। इस फिल्म ने बीते दिन शनिवार यानी रिलीज के दूसरे दिन अच्छी कमाई करते हुए 3.35 करोड़ रुपये कमाए। 'हक' ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 5.1 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म की कहानी की बात की जाए, तो यह एक लीगल ड्रामा फिल्म है, जो शाह बानो के सुप्रीम कोर्ट केस पर आधारित है।फिल्म का निर्देशन सुपर्ण एस. वर्मा ने किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 9
जटाधरा
- फोटो : सोशल मीडिया
जटाधरा
सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत ‘जटाधरा’ ने रिलीज के पहले दिन 1.07 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं इसने शनिवार को भी 1.07 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 2.14 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। आपको बताते चलें कि फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक जायसवाल ने किया है। फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के साथ शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णन, रवि प्रकाश, राजीव कनकला और सुभलेखा सुधाकर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।
4 of 9
प्रेडेटर बैडलैंड्स
- फोटो : यूट्यूब
प्रेडेटर बैडलैंड्स
हॉलीवुड फिल्म 'प्रेडेटर बैडलैंड्स' भी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसने पहले दिन 2.4 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं इसने शनिवार को 3.52 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में कुल 5.92 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। दिमित्रियस शूस्टर-कोलोमाटांगी और एले फैनिंग ने फिल्म में शानदार अदाकारी की है। दर्शकों द्वारा इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
विज्ञापन
5 of 9
द गर्लफ्रेंड
- फोटो : एक्स
द गर्लफ्रेंड
रश्मिका मंदाना अभनीत फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 1.30 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। वहीं फिल्म ने शनिवार को 2.5 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी के अलावा अनु इमैनुएल, रोहिणी, कौशिक मेहता और राव रमेश हैं। इसका निर्देशन और लेखन राहुल रवींद्रन ने किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।