Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Diljit Dosanjh organisers were fined Rs 25 Thousand Rupees for creating a mess at the Chandigarh Concert
{"_id":"6762b85ff83def9b96008680","slug":"diljit-dosanjh-organisers-were-fined-rs-25-thousand-rupees-for-creating-a-mess-at-the-chandigarh-concert-2024-12-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Diljit Dosanjh: फिर विवादों में घिरे दिलजीत दोसांझ, चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में किया नियमों का उल्लंघन, लगा जुर्माना","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Diljit Dosanjh: फिर विवादों में घिरे दिलजीत दोसांझ, चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में किया नियमों का उल्लंघन, लगा जुर्माना
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 18 Dec 2024 05:26 PM IST
सार
Diljit Dosanjh's Chandigarh Concert: दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद नगर निगम ने 'ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2018' के उल्लंघन का हवाला देते हुए आयोजकों को चालान जारी किया गया है। कॉन्सर्ट में कूड़ा और गंदगी फैलाने की शिकायतों के कारण नगर आयुक्त ने जुर्माना लगाया है।
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ तमाम विवादों के बाद भी दिल-लुमिनाती टूर को लेकर काफी व्यस्त हैं और अपने कॉन्सर्ट से फैंस का दिल जीत रहे हैं। पिछले दिन दिलजीत से चंडीगढ़ में अपना कॉन्सर्ट किया था, जिसके लेकर अब खबर सामने आ रही है कि गायक के कॉन्सर्ट के बाद फैंस ने उस जगह को काफी गंदा कर दिया था और आयोजकों को इसके लिए 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
Trending Videos
2 of 5
दिलजीत दोसांझ।
- फोटो : सोशल मीडिया
दिलजीत के कॉन्सर्ट में हुआ नियमों का उल्लंघन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद नगर निगम ने 'ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2018' के उल्लंघन का हवाला देते हुए आयोजकों को चालान जारी किया गया है। कॉन्सर्ट में कूड़ा और गंदगी फैलाने की शिकायतों के कारण नगर आयुक्त ने जुर्माना लगाया है। यही नहीं, खबर है कि सिंगर के फैंस ने मैदान में इतनी गंदगी की है कि लोगों का आना जाना भी अभी बंद कर दिया गया है।
गंदगी फैलाने का लगा आरोप
आयोजकों पर गंदगी का आरोप लगाते हुए पार्षद प्रेम लता का कहना है कि 14 के बाद 15 या 16 दिसंबर के लिए किसी को कोई भी अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बावजूद मैदान में काफी गंदगी की गई है। जगह-जगह कूड़े और कचरे का ढेर देखने को मिल रहा है। ट्रकों और टेंट की भरमार थी। कार्यक्रम के तुरंत बाद मैदान की दुर्दशा हो गई है और स्थानीय लोगों का आना-जाना भी बंद है।
शोर के लेवल में हुई थी बढ़ोतरी
बता दें कि दिलजीत के कार्यक्रम से पहले हाई कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि कॉन्सर्ट की नॉइस का लेवल 75 डेसिबल से ज्यादा नहीं होना चाहिए और इसका उल्लंघन करने पर उचित कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी। वही, एक और रिपोर्ट की मानें तो दिलजीत के संगीत कार्यक्रम के दौरान नॉइस 70 से 82 डेसिबल के बीच था। इस तरह दिलजीत के कॉन्सर्ट ने एक और नियम का उल्लंघन किया था।
विज्ञापन
5 of 5
दिलजीत दोसांझ
- फोटो : इंस्टाग्राम @diljitdosanjh
लोगों को हुई थी परेशानी
यही नहीं, खबरों की मानें तो सिंगर के कॉन्सर्ट से वहां के रहने वालों और दुकानदारों को भी काफी परेशानी हुई है। मामले की अगली सुनवाई जनवरी के पहले सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।