चर्चित अभिनेत्री हिना खान के लिए यह साल काफी मुश्किलों भरा रहा है। इस साल उन्हें तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर का पता चला। अभिनेत्री का इलाज चल रहा है। उतार-चढ़ाव से भरे इस मुश्किल वक्त में भी हिना खान सकारात्मक रवैया अपनाए हुए हैं। उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बिखरी रहती है। उन्हें देखकर उनकी पीड़ा का अंदाजा लगाना मुश्किल है। मगर, हाल ही में खुद हिना अपने ट्रॉमा के बारे में बात करती दिखीं। इस दौरान उन्होंने यह खुलासा भी किया कि साल 2024 से उन्होंने क्या सीखा?
Hina Khan: 'तूफानों में भी जिंदगी को कैसे गले लगाएं? इस साल मैंने यही सीखा', कैंसर उपचार के बीच बोलीं हिना खान
Hina Khan: अभिनेत्री हिना खान कैंसर से जूझ रही हैं। उन्हें अपनी इस बीमारी के बारे में इस साल पता चला। उनका उपचार चल रहा है। इस बीच हिना ने अपने सबसे बड़े ट्रॉमा और इस साल मिली सीख पर बात की।
इस साल क्या सीखा जिंदगी से?
हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की है। इसमें लिखा है, 'इस साल मैंने जो सबसे अच्छी बात सीखी, वो ये है कि तूफानों के बीच भी जिंदगी को कैसे गले लगाया जाए। समस्या तो हमेशा बनी रहेंगी, लेकिन खुशियां भी उतनी ही हो सकती हैं। मेरी दुनिया अस्त-व्यस्त लग सकती है, लेकिन मैं फिर भी मुस्कुराने, हंसने और आगे बढ़ते रहने का कारण ढूढ़ लूंगी। कितनी भी मुश्किलें हों, खुशियां हमेशा हो सकती हैं'।
ट्रॉमा के बारे में की बात
एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में हिना खान ने अपने सबसे बड़े ट्रॉमा के बारे में बात की। उन्होंने लिखा है, 'एक महिला जिसने अपनी जिंदगी के बहुत सारे ट्रॉमा से खुद को उबारा हो और फिर भी उसका दिल बहुत साफ हो, वो महिला नहीं है वो एक मैजिक है'। साफ है कि हिना खान ने इस साल मिली पीड़ाओं के बारे में ये बात कही है। इतनी तकलीफों के बावजूद वे अपना काम भी कर रही हैं और मुस्कुराते हुए जिंदगी एंजॉय कर रही हैं।
Ram Charan: राम चरण को हुई जूनियर एनटीआर से जलन, आरआरआर के दौरन हुआ था एक किस्सा
अस्पताल से लौटकर घूमने निकलीं हिना
बीते दिनों हिना खान ने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनकी कीमोथैरेपी चल रही थी। हाल ही में अस्पताल से लौटने के बाद वे अपना पसंदीदा खाना एंजॉय करती नजर आईं। हिना ने एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने मिरर सेल्फी शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'मिरर सेल्फीज, लजीज खाना, अच्छी वाइब्स और कुकीज, कुछ ऐसी रही बीती शाम'।
हिना खान का करियर
हिना खान ने टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से करियर शुरू किया। इसमें वे अक्षरा की भूमिका अदा करती दिखीं, जिसे खूब प्यार मिला। हिना कई पंजाबी फिल्मों और शो में भी नजर आ चुकी हैं। वे रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 11 में भी नजर आ चुकी हैं।
Shahrukh Khan: आर्यन खान को लेकर हुए विवाद के बाद इसलिए मीडिया से दूर हो गए थे किंग खान, साझा की मन की बात