Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Divya Khossla Exclusive Interview on digital success of movie savi on Netflix shares joy success ambitions
{"_id":"66aa51e7a7edd0a608092426","slug":"divya-khossla-exclusive-interview-on-digital-success-of-movie-savi-on-netflix-shares-joy-success-ambitions-2024-07-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Divya Khossla Exclusive: ‘सावि’ को मिला नया आसमान, ट्रेंडिंग में नंबर वन आने पर दिव्या ने खोले दिल के राज","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Divya Khossla Exclusive: ‘सावि’ को मिला नया आसमान, ट्रेंडिंग में नंबर वन आने पर दिव्या ने खोले दिल के राज
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 31 Jul 2024 08:32 PM IST
अभिनेत्री दिव्या खोसला ने अपने अभिनय के पंख खुले आसमान में फिर से फैला दिए हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज उनकी नई फिल्म ‘सावि’ बुधवार को ग्लोबल ट्रेंडिंग फिल्मों में पांचवें नंबर पर पहुंच गई, वहीं भारत समेत 12 देशों में ये नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है, ये देश हैं, बहरीन, बांग्लादेश, कुवैत, मालदीव, मॉरीशस, ओमान, पाकिस्तान, कतर, सऊदी अरब, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात। ग्लोबल ट्रेंडिंग लिस्ट में ‘सावि’ ने तमाम अंग्रेजी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। दिव्या अपनी इस कामयाबी पर बेहद खुश नजर आईं और इस मौके पर उन्होंने ‘अमर उजाला’ से ये एक्सक्लूसिव बातचीत की।
Trending Videos
2 of 5
नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्में {31 जुलाई}
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
दिव्या खोसला की ये नई कामयाबी उन तमाम महिलाओं के लिए भी हौसला बढ़ाने वाली है जो अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी कर दोबारा करियर को आगे बढ़ाती हैं। दिव्या कहती हैं, “मेरा मानना है कि हर महिला को अपनी शादी के बाद अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां तो पूरी करनी ही चाहिए, लेकिन अपने सपनों को भी संजोकर जरूर रखना चाहिए। हर महिला की अपनी एक अलग पहचान होती है और ये पहचान उसे उसके हुनर से हासिल होती है।”
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
दिव्या खोसला
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
दिव्या खोसला ने म्यूजिक वीडियोज से लेकर फिल्मों तक का निर्देशन किया है। लेकिन उनका मन सबसे ज्यादा अभिनय में ही रमता है। वह कहती हैं, “अभिनय मेरे लिए पेशा नहीं बल्कि मेरा पैशन है। मुझे जिस एक बात से जीवन में सबसे ज्यादा खुशी मिलती है, वह अभिनय है। ये मेरे लिए एक तरह की साधना है जिसे मैं जितना ज्यादा करती हूं, मेरे भीतर की बेचैनी उतनी ही शांत होती जाती है।”
4 of 5
दिव्या खोसला
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
टी सीरीज म्यूजिक कंपनी की मालकिन के रूप में हिंदी फिल्म जगत में लोकप्रिय दिव्या खोसला अपने जीवन में अब तक मिले हर आनंद को ईश्वर का उपहार मानती हैं। दिव्या कहती हैं, “मुझे पता है कि मेरे नाम के साथ एक बड़ी संगीत कंपनी का नाम जुड़ा है और मैं हमेशा इसके लिए ईश्वर की आभारी रहूंगी। साथ ही ईश्वर की मैं इस बात के लिए भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे अपनी पहचान बनाए रखने की शक्ति दी और इतनी हिम्मत और हौसला दिया कि मैं अपने सोचे रास्ते पर मजबूती से कदम बढ़ाती रहूं।”
विज्ञापन
5 of 5
सावि
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
दिव्या खोसला ने अपने अभिनय के बूते हिंदी फिल्म जगत में तो जगह बनाई ही है, अब वह साउथ सिनेमा की तरफ भी अपने कदम बढ़ा चुकी हैं। उनका मानना है कि मां बनने के बाद भी महिलाओं के रास्ते बंद नहीं होते। दिव्या कहती हैं, “हर मां से मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि जीवन में कुछ भी कभी भी छोड़ना नहीं चाहिए। अगर आपके भीतर खुद को साबित करने की ललक है, तो इसकी आग हमेशा जलती रहनी चाहिए। जीवन जोखिम लेने का नाम है और जो जोखिम लेते हैं सफल भी वही होते हैं।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।