सब्सक्राइब करें

Mukesh Khanna Exclusive: 'इन्हें पकड़कर मारना चाहिए...', रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी पर भड़के मुकेश खन्ना

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Tue, 11 Feb 2025 12:26 AM IST
सार

Mukesh Khanna Exclusive: दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने 'अमर उजाला' से खास बातचीत के दौरान रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी के बारे में अपनी प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने आज के ऐसे युवाओं को भी लताड़ लगाई। 

विज्ञापन
Exclusive Mukesh Khanna got angry on Ranveer Allahbadia controversial comment on samay raina indias got latent
'अमर उजाला' से मुकेश खन्ना की खास बातचीत - फोटो : अमर उजाला

कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर हाल ही में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतियोगी से बातचीत के दौरान उसके परिवार के बारे में अभद्र और अश्लील टिप्पणी की, जिस पर राजनेताओं और यूजर्स ही नहीं, बल्कि सितारों का भी गुस्सा भड़क उठा है। अब इस मामले में दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने 'अमर उजाला' से खास बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। मुकेश खन्ना ने रणवीर और समय को ही नहीं, बल्कि उन्हें सुनकर तालियां बजाने वाले दर्शकों को भी खूब लताड़ लगाई।

Trending Videos
Exclusive Mukesh Khanna got angry on Ranveer Allahbadia controversial comment on samay raina indias got latent
रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना - फोटो : Instagram

नकारात्मक चीजें ज्यादा बिकती हैं
मुकेश खन्ना ने कहा कि आज कल यूट्यूबर बनने का मतलब है व्यूज को पकड़ना। लोग उन्हें सुन रहे हैं, इसलिए वे सब यूट्यूबर हैं। ऐसे में यह सच नहीं है कि रणवीर ने जो कहा वो सबको पसंद नहीं आया। काश ऐसा होता, लेकिन कुछ लोगों को वह पसंद आया, इसलिए लोग उन्हें सुन रहे थे। यूट्यूबर गलत दिशा में जा रहे हैं। उन्हें लगता है कि जितने ज्यादा व्यूज, उतनी ज्यादा लोकप्रियता और उतना ज्यादा पैसा। ऐसे में वे गलत कंटेंट की ओर जा रहे हैं, उन्हें भाषा का ज्ञान नहीं है। उन्हें पता है कि नकारात्मक चीजें ज्यादा बिकती हैं, सकारात्मक चीजें नहीं बिकतीं, इसलिए वे इस दिशा में जा रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Exclusive Mukesh Khanna got angry on Ranveer Allahbadia controversial comment on samay raina indias got latent
रणवीर इलाहाबादिया - फोटो : Instagram

इन्हें पकड़कर मारना चाहिए...
रणवीर ने जो बोला तो ऐसा नहीं है कि वह सबको पसंद नहीं आया, काश ऐसा होता, लेकिन लोग उन्हें सुन रहे हैं। सब लोग मिलकर उन्हें रिजेक्ट कर दें तो तब कहा जाएगा कि वो सबको पसंद नहीं आया। मुझे लगता है कि इन लोगों को पकड़कर मारना चाहिए, ताकि इन्हें बुरा भी लगे। अश्लीलता की भी ऑडियंस बैठी है तो आपको वहां जाना चाहिए और बताइए कि मेरा प्लेटफॉर्म अश्लील है। आप वहां नाम लिखिए, लेकिन आप इतना अच्छा पॉपुलर शो करते हैं, फिर एक जगह पर जाकर ऐसी बात कर देते हैं।

Exclusive Mukesh Khanna got angry on Ranveer Allahbadia controversial comment on samay raina indias got latent
मुकेश खन्ना - फोटो : एक्स

अभिव्यक्ति की आजादी कर रही है देश को बर्बाद
मुकेश खन्ना ने कहा कि यह वीडियो देखने ही मेरा खून खोल गया। मुझे बहुत गुस्सा आया कि बोलने वाला तो बोल गया, लेकिन वहां बैठे अन्य लोग उन्हें देख वाह-वाह कर रहे हैं, तालियां बजा रहे हैं, जैसे कि उन्होंने शायरी सुनाई है या कविता सुनाई है तो मैं उनको भी गलत कहूंगा कि उन्होंने ऐसा क्यों नहीं कहा कि यह नहीं बोलना चाहिए, लेकिन उन सबको लगता है कि अभिव्यक्ति की आजादी है, लेकिन यही अभिव्यक्ति की आजादी आज के देश को बर्बाद कर रही है।

विज्ञापन
Exclusive Mukesh Khanna got angry on Ranveer Allahbadia controversial comment on samay raina indias got latent
मुकेश खन्ना - फोटो : एक्स

शक्तिमान होता तो अंतरिक्ष में फेंक देता...
मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि ये देश के ऐसे युवा है, जिनके बारे में पीएम मोदी कहते हैं कि हमारा देश 25 साल बाद युवा होगा तो अगर ऐसे युवा वहां पहुंचेंगे तो ये कबाड़ा ही करेंगे। उन्हें ऐसा करने से रोकिए, उन्हें पढ़ाइए, उन्हें सिखाइए, उन्हें शिक्षित बनाइए। आज कल के यूट्यूबर्स थंबनेल में कुछ और लगाते हैं, ताकि लोग वीडियो पर जाए, लेकिन अंदर होता कुछ नहीं है। गलत चीजें आप परोसेंगे नहीं तो लोग देखेंगे भी नहीं। फिल्मों से ही देखकर लोग अपराध करते हैं। अगर मैं सच में शक्तिमान होता तो इन्हें उठाकर अंतरिक्ष में फेंक देता। इन्हें कुछ अच्छा करना चाहिए, लेकिन ऐसा गलत काम कर रहे हैं। लोगों को भी इन्हें पकड़कर दंड देना चाहिए।

'अमर उजाला' के साथ मुकेश खन्ना पूरा इंटरव्यू आप यहां सुन सकते हैं...

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed