Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Himesh Reshammiya Birthday: Know About interesting facts of Famous Singer Music director Songwriter Actor Life
{"_id":"687f8053696771921b05453b","slug":"himesh-reshammiya-birthday-know-about-interesting-facts-of-famous-singer-music-director-songwriter-actor-life-2025-07-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Himesh Reshammiya: म्यूजिक में करियर नहीं बनाना चाहते थे हिमेश, जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़े 10 दिलचस्प किस्से","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Himesh Reshammiya: म्यूजिक में करियर नहीं बनाना चाहते थे हिमेश, जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़े 10 दिलचस्प किस्से
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Wed, 23 Jul 2025 07:11 AM IST
सार
Himesh Reshammiya Birthday: मशहूर सिंगर, कंपोजर, एक्टर और प्रोड्यूसर हिमेश रेशमिया आज 23 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अपने अनोखे सिंगिंग अंदाज के लिए मशहूर हिमेश के स्पेशल दिन पर जानिए उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से...
हिमेश रेशमिया म्यूजिक इंडस्ट्री का चर्चित नाम हैं। अभिनय की दुनिया में भी वे किस्मत आजमा चुके हैं। हालांकि, यह सिलसिला शुरू टीवी की दुनिया से हुआ था। हिमेश के गाए 'आशिक बनाया आपने' और 'झलक दिखला जा' जैसे कई गाने लोगों की जुबान पर चढ़ गए। हालांकि, 'नाक के सुर गाने वाला सिंगर' कहकर उनका मजाक भी उड़ाया गया। मगर, लोगों की टिप्पणियों का उन पर असर नहीं हुआ, बल्कि इसे उन्होंने अपनी ताकत बना लिया। आज संगीत जगत में हिमेश रेशमिया का क्या कद है, किसी से छिपा नहीं है। जन्मदिन पर जानिए उसने जुड़े किस्से...
Trending Videos
2 of 11
हिमेश रेशमिया
- फोटो : इंस्टाग्राम-@realhimesh
टीवी प्रोडक्शन से शुरू किया करियर
हिमेश रेशमिया का जन्म 23 जुलाई 1973 को गुजराती म्यूजिक कंपोजर विपिन रेशमिया और मधु रेशमिया के घर हुआ। म्यूजिक और उससे जुड़ी बातें शुरू से ही हिमेश के इर्द गिर्द रहीं। स्कूल की पढ़ाई खत्म होते ही हिमेश टीवी प्रोडक्शन के काम में लग गए थे। उन्होंने कई टीवी सीरीज प्रोड्यूस कीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 11
पिता विपिन रेशमिया के साथ हिमेश रेशमिया
- फोटो : इंस्टाग्राम @teamhimesh
पिता की इच्छा पूरी करने के लिए म्यूजिक में बनाया करियर
कई सुपरहिट गाने बॉलीवुड को देने वाले हिमेश, दरअसल सिंगर नहीं बनना चाहते थे, लेकिन अपने पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए उन्होंने संगीत को अपना करियर बनाया। हिमेश का पहला एल्बम 'आपका सुरूर' आज भी इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम है। हिमेश के पिता विपिन रेशमिया ने बॉलीवुड फिल्म 'इंसाफ की जंग' का भी निर्माण किया था। 05 मई 1940 को राजुला में जन्मे विपिन का 18 सितंबर 2024 को निधन हो गया।
4 of 11
हिमेश रेशमिया-सलमान खान
- फोटो : इंस्टाग्राम
सलमान खान ने दिया पहला मौका
हिमेश रेशमिया को पहला बड़ा मौका बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने दिया था। फिल्म थी 'प्यार किया तो डरना क्या'। दरअसल, हिमेश के पिता ने सलमान खान को एक फिल्म के लिए साइन किया था। वह फिल्म बनी नहीं। मगर, इस बीच हिमेश को ब्रेक मिल गया। सलमान खान को हिमेश रेशमिया का म्यूजिक पसंद आया और इससे प्रभावित होकर उन्होंने हिमेश को 'प्यार किया तो डरना क्या' फिल्म में एक गाना दिलवाया। मालूम हो कि ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का टाइटल सॉन्ग बहुत पॉपुलर हुआ था। हिमेश को बतौर संगीत निर्देशक सफलता फिल्म 'तेरे नाम' से वर्ष 2003 में मिली थी। संयोग से यह भी सलमान खान की फिल्म थी।
विज्ञापन
5 of 11
इमरान हाश्मी, हिमेश रेशमिया
- फोटो : सोशल मीडिया
इमरान हाशमी के साथ खुद का करियर भी चमका
हिमेश रेशमिया और इमरान हाशमी की जोड़ी हिट रही है। सिंगर ने इमरान के कई गानों को आवाज दी है, जिनमें 'झलक दिखला जा', 'आशिक बनाया आपने' और 'आपकी कशिश' जैसे गाने शामिल हैं। 2019 में रिलीज हुई इमरान की फिल्म 'द बॉडी' में हिमेश का एक गाना था। वहीं 2007 में उन्होंने इमरान की फिल्म 'गुड बॉय बैड बॉय' में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया था। अब फिल्म 'गनमास्टर जी9' में इमरान हाशमी और हिमेश रेशमिया साथ में काम करेंगे। करीब 18 साल बाद सिंगर इमरान हाशमी की किसी फिल्म को म्यूजिक देंगे। दिलचस्प बात ये है कि हिमेश के साथ उनके गाने 100 फीसदी सफल साबित होते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।