
{"_id":"687f8719517f9784bd08ec8a","slug":"richa-chadha-said-she-was-scared-about-having-a-baby-girl-wanted-to-buy-gun-2025-07-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Richa Chadha: बेटी के पैदा होने पर इसलिए बंदूक खरीदना चाहती थीं ऋचा चड्ढा, बताई बड़ी वजह","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Richa Chadha: बेटी के पैदा होने पर इसलिए बंदूक खरीदना चाहती थीं ऋचा चड्ढा, बताई बड़ी वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 22 Jul 2025 06:12 PM IST
सार
Richa Chadha On Being Mother: ऋचा चड्ढा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि मां बनने के बाद उनके अंदर कैसे बदलाव हुए थे। मां बनने पर उनकी पहली प्रतिक्रिया क्या थी।
विज्ञापन

ऋचा चड्ढा
- फोटो : इंस्टाग्राम @therichachadha
मां बनना अक्सर जिंदगी के सबसे बड़े बदलावों में से एक माना जाता है। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के लिए, यह बदलाव डर से शुरू हुआ था। हाल ही में अभिनेत्री ने मां बनने के अपने अनुभव और उसके बाद के बदलावों के बारे में खुलकर बात की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

Trending Videos

ऋचा चड्ढा
- फोटो : इंस्टाग्राम @therichachadha
दुनिया के माहौल को लेकर ऋचा चिंतित थीं
यूट्यूब चैनल लिली सिंह से बातचीत में ऋचा ने माना कि बच्चे के जन्म पर वह डरी हुईं थीं। उनके शुरुआती विचार चिंता से भरे थे। इन दिनों पूरी दुनिय में जो माहौल है उसे लेकर वह अपने बच्चे के बारे में चिंतित थीं। मां बनने के बाद उनके अंदर आए बदलावों को लेकर भी वह चिंतित थीं।
यूट्यूब चैनल लिली सिंह से बातचीत में ऋचा ने माना कि बच्चे के जन्म पर वह डरी हुईं थीं। उनके शुरुआती विचार चिंता से भरे थे। इन दिनों पूरी दुनिय में जो माहौल है उसे लेकर वह अपने बच्चे के बारे में चिंतित थीं। मां बनने के बाद उनके अंदर आए बदलावों को लेकर भी वह चिंतित थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

ऋचा चड्ढा
- फोटो : इंस्टाग्राम @therichachadha
मां बनने पर पहली प्रतिक्रया डर थी
ऋचा कहा 'मैं थोड़ी डरी हुई थी। दुनिया में बहुत कुछ गड़बड़ चल रहा है, जलवायु परिवर्तन है, नरसंहार हो रहा है। ऐसे में क्या बच्चा पैदा करना एक अच्छा विचार है? जब आप पूरी तरह से आजाद होते हैं, तो यह सब तुरंत बदल जाता है, क्योंकि आपको एक इंसान के लिए जिम्मेदार होना पड़ता है। कम से कम पहले छह महीनों तक बच्चे के लिए खाना देने की जिम्मेदारी निभाना बड़ा काम है। मां बनने को लेकर मेरी पहली प्रतिक्रिया डर थी। मैं सोच रही थी, हे भगवान, क्या मेरी जिंदगी खत्म हो गई है?'
यह खबर भी पढ़ें: Fatima Sana Shaikh: 'आप जैसा कोई' के निर्देशक को फातिमा सना शेख ने बताया पागल? साथ में दिए पोज
ऋचा कहा 'मैं थोड़ी डरी हुई थी। दुनिया में बहुत कुछ गड़बड़ चल रहा है, जलवायु परिवर्तन है, नरसंहार हो रहा है। ऐसे में क्या बच्चा पैदा करना एक अच्छा विचार है? जब आप पूरी तरह से आजाद होते हैं, तो यह सब तुरंत बदल जाता है, क्योंकि आपको एक इंसान के लिए जिम्मेदार होना पड़ता है। कम से कम पहले छह महीनों तक बच्चे के लिए खाना देने की जिम्मेदारी निभाना बड़ा काम है। मां बनने को लेकर मेरी पहली प्रतिक्रिया डर थी। मैं सोच रही थी, हे भगवान, क्या मेरी जिंदगी खत्म हो गई है?'
यह खबर भी पढ़ें: Fatima Sana Shaikh: 'आप जैसा कोई' के निर्देशक को फातिमा सना शेख ने बताया पागल? साथ में दिए पोज

ऋचा चड्ढा
- फोटो : इंस्टाग्राम @therichachadha
ऋचा को आया बंदूक खरीदने का ख्याल
ऋचा को जब पता चला कि उनकी बेटी हुई है तो उनका डर और भी ज्यादा बढ़ गया। उन्होंने मजाक में कहा 'मैंने सोचा, 'हम भारत में रहते हैं, मुझे बंदूक खरीदनी ही होगी। लेकिन बाद में मैंने सोचा नहीं, देखते हैं। हम उसे अपनी तरह मजबूत बनाएंगे।'
ऋचा को जब पता चला कि उनकी बेटी हुई है तो उनका डर और भी ज्यादा बढ़ गया। उन्होंने मजाक में कहा 'मैंने सोचा, 'हम भारत में रहते हैं, मुझे बंदूक खरीदनी ही होगी। लेकिन बाद में मैंने सोचा नहीं, देखते हैं। हम उसे अपनी तरह मजबूत बनाएंगे।'
विज्ञापन

ऋचा चड्ढा
- फोटो : इंस्टाग्राम @therichachadha
ऋचा और अली ने बेटी का स्वागत किया
पिछले साल 16 जुलाई को, ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी बेटी का स्वागत किया। इस जोड़े ने बच्चे के बारे में जानकारी देते हुए कहा '16.07.24 को एक बच्ची के आगमन का एलान करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है! हमारे परिवार बेहद खुश हैं, और हम अपने शुभचिंतकों को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हैं!'
ऋचा और फजल ने अपनी बेटी का नाम जुनेरा इदा फजल रखा है।
पिछले साल 16 जुलाई को, ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी बेटी का स्वागत किया। इस जोड़े ने बच्चे के बारे में जानकारी देते हुए कहा '16.07.24 को एक बच्ची के आगमन का एलान करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है! हमारे परिवार बेहद खुश हैं, और हम अपने शुभचिंतकों को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हैं!'
ऋचा और फजल ने अपनी बेटी का नाम जुनेरा इदा फजल रखा है।