'ब्लैक पैंथर' जैसी फिल्मों में बतौर मुख्य कलाकार काम कर चुके हॉलीवुड अभिनेता चैडविक बोसमैन की 28 अगस्त को पहली पुण्यतिथि है। 29 नवंबर,1976 को जन्मे चैडविक ने पिछले साल 43 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। चार साल कैंसर से चली लंबी लड़ाई के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। चैडविक के अचानक हुए निधन से सिनेमा और मनोरंजन जगत को गहरा सदमा पहुंचा था।
पुण्यतिथि: कैंसर के इलाज में भी काम करते थे चैडविक बोसमैन, ब्लैक पैंथर से हुए मशहूर
कोरोना के चलते रिलीज नहीं हो पाई दो फिल्में
काम के प्रति चैडविक का लगाव इतना गहरा था कि उन्होंने ट्रीटमेंट के दौरान भी काम से ब्रेक नहीं लिया। इस अवधि के दौरान उन्होंने 'मार्शल', 'डा 5 ब्लड्स' और 'मा रेनीज ब्लैक बॉटम' जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, 'डा 5 ब्लड्स' और 'मा रेनीज ब्लैक बॉटम' कोरोनावायरस के चलते रिलीज नहीं हो पाईं।
2013 में आई फिल्म से मिली पहचान
साउथ कैरोलिना में जन्में चैडविक ने हावर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी। एक्टिंग में आने के लिए अभिनेता ने साल 2013 में फिल्म स्टार बनने से पहले टीवी पर छोटे-मोटे रोल भी किए थे। हालांकि, साल 2013 में उनकी फिल्म '42' ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई। वहीं, साल 2018 में आई ब्लैक पैंथर' में किंग टी- चल्ला' के किरदार से उन्हें प्रसिद्धि हासिल हुई थी।
स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल ड्रामा से बने हॉलीवुड स्टार
साल 2013 में आई अमेरिकी स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल ड्रामा '42' में उनके किरदार जैकी रोबिनसन ने सभी का ध्यान खींचा। इस रोल ने उन्हें हॉलीवुड में स्टार बना दिया। यह फिल्म अमेरिका के पूर्व प्रोफेशनल बेसबॉल प्लेयर जैकी रोबिनसन की जिंदगी पर आधारित थी, जो आधुनिक युग में मेजर बेसबॉल लीग में खेलने वाले पहले अफ्रीकी अमेरिकी प्लेयर थे।
कई पुरस्कार जीत चुके चैडविक
हॉलीवुड में में अपनी बेहतरीन फिल्मों के चलते चैडविक बोसमैन ने पुरस्कार भी अपने नाम किए। इन पुरस्कारों में क्रिट्किस च्वाइस मूवी अवॉर्ड, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड, सैटेलाइट अवॉर्ड समेत अन्य पुरस्कार शामिल हैं।