सब्सक्राइब करें

EXCLUSIVE: भारत मेरी विशलिस्ट में पहले नंबर पर, ‘शांग ची’ के निर्देशक डेस्टिन से एक्सक्लूसिव मुलाकात

Pankaj Shukla पंकज शुक्ल
Updated Tue, 31 Aug 2021 06:36 PM IST
विज्ञापन
Destin Daniel Cretton speaks to Pankaj Shukla on MCU film Shang-Chi and the Legend of the Ten Rings
फिल्म ‘शांग ची एंड द लेजेंड ऑफ टेन रिंग्स’ के सेट पर निर्देशक डेस्टिन क्रेटन और हीरो सिमू लियू। - फोटो : मार्वेल स्टूडियोज

मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स के इतिहास में पहली बार एक एशियन सुपर हीरो एवेंजर बनने जा रहा है। इसी हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म ‘शांगची एंड द लेजेंड ऑफ टेन रिंग्स’ एमसीयू के उस अध्याय को खोलने जा रही है जिसकी कड़ियां बड़े परदे पर उतरे मार्वेल के पहले हीरो ‘आयरनमैन’ से जुड़ती हैं। अगर आपको याद हो तो टेन रिंग्स नाम के एक संगठन ने ही उसका अपहरण किया था और बाद में ‘आयरनमैन 3’ में भी इस संगठन का जिक्र आता है। अब इस संगठन की कहानी पहली बार परदे पर पेश होने जा रही है। एमसीयू में इसी के साथ एक नए निर्देशक डेस्टिन क्रेटन की भी एंट्री हो रही है। डेस्टिन ने न्यूयॉर्क स्थित मार्वेल स्टूडियोज से ‘अमर उजाला’ के सलाहकार संपादक पंकज शुक्ल से ये एक्सक्लूसिव बातचीत की और अपने फिल्म करियर, अपनी नई फिल्म ‘शांग ची एंड द लेजेंड ऑफ टेन रिंग्स’ और भारत के प्रति अपने प्रेम के बारे में विस्तार से चर्चा की।

Trending Videos
Destin Daniel Cretton speaks to Pankaj Shukla on MCU film Shang-Chi and the Legend of the Ten Rings
फिल्म ‘शांग ची एंड द लेजेंड ऑफ टेन रिंग्स’ के सेट पर निर्देशक डेस्टिन क्रेटन और हीरो सिमू लियू। - फोटो : मार्वेल स्टूडियोज

हवाई के हाइकू द्वीप पर जन्मे डेस्टिन क्रेटन को सिनेमा पहली बार तब समझ आया जब वह 19 साल के थे और घर पर ही रहकर लंबी पढ़ाई करने के बाद पहली बार सैन डियैगो आए। हेयरड्रेसर मां और अग्निशमन विभाग में काम करने वाले पिता की छह संतानों में से एक डेस्टिन का बचपन काफी तंगी में बीता और स्नातक की पढ़ाई के बाद उन्होंने किशोरों के साथ दो साल तक सामाजिक कार्य भी किए। डेस्टिन को इन किशोरों के साथ बिताई जिंदगी ने ही पहली शोहरत दिलाई। इन बच्चों पर बनी फिल्म ‘शॉर्ट टर्म 12’ का सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ और इसने ज्यूरी पुरस्कार जीता। इसी के साथ उनकी फिल्मोग्राफी में ब्री लार्सन की एंट्री हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन
Destin Daniel Cretton speaks to Pankaj Shukla on MCU film Shang-Chi and the Legend of the Ten Rings
फिल्म ‘शांग ची एंड द लेजेंड ऑफ टेन रिंग्स’ का एक दृश्य। - फोटो : मार्वेल स्टूडियोज

मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स में दो साल पहले ही ब्री लार्सन ने ‘कैप्टन मार्वेल’ के तौर पर एंट्री ली है तो क्या ब्री उनके मार्वेल स्टूडियोज में भी प्रवेश का सबब बनीं? ये पूछने पर डेस्टिन मुस्कुराते हुए कहते हैं, ‘ब्री और मैंने साथ में काफी काम किया है। और, किसी नए काम को शुरू करते समय अगर वहां आप पहले से किसी को जानते हैं तो ये अच्छा ही होता है।’ डेस्टन अब तक ब्री लार्सन के साथ तीन फिल्में बना चुके हैं। अपनी पहली शॉर्ट फिल्म ‘शॉर्ट टर्म 12’ के लिए ब्री से मिले डेस्टिन ने बाद में उनके साथ ‘द ग्लास कैसल’ और ‘जस्ट मर्सी’ भी बनाई।

Destin Daniel Cretton speaks to Pankaj Shukla on MCU film Shang-Chi and the Legend of the Ten Rings
फिल्म ‘शांग ची एंड द लेजेंड ऑफ टेन रिंग्स’ का एक दृश्य। - फोटो : मार्वेल स्टूडियोज

डेस्टिन क्रेटन मानते हैं कि मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स में पहले एशियाई हीरो की फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी मिलना बहुत चुनौती भरा काम है। वह कहते हैं, ‘मैं उम्मीद कर सकता हूं कि मैं मार्वेल फैंस की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं। फिल्म ‘शांग ची एंड द लेजेंड ऑफ टेन रिंग्स’ मार्वेल की ही परंपरा से निकली फिल्म है। जिन टेन रिंग्स की बात आप ‘आयरनमैन’ के संदर्भ में कर रहे हैं, वाकई ये कहानी वहीं से शुरू होती है। इसमें एक बेटे और एक पिता के अलावा एक भाई और एक बहन के रिश्तों की भी बात है। वर्तमान के अतीत और भविष्य से जुड़ने की बात है। मैं एक ऐसी फिल्म बनाना चाहता था जिसमें मेरे बेटे को एक नया सुपरहीरो मिल सके।’

विज्ञापन
Destin Daniel Cretton speaks to Pankaj Shukla on MCU film Shang-Chi and the Legend of the Ten Rings
फिल्म ‘शांग ची एंड द लेजेंड ऑफ टेन रिंग्स’ का एक दृश्य। - फोटो : मार्वेल स्टूडियोज

मार्वेल स्टूडियोज की फिल्में वितरित करने का डिज्नी से बहुत पक्का करार रहा है और फिल्म ‘शांग ची एंड द लेजेंड ऑफ टेन रिंग्स’ पूरी दुनिया के साथ भारत में भी रिलीज हो रही है। भारत के अलग अलग प्रदेश मार्वेल की फिल्मों का बड़ा बाजार रहे हैं। तो डेस्टिन का भारत को लेकर क्या ख्याल है और क्या कभी उनका भारत आना हुआ? डेस्टिन खुलासा करते हैं, ‘भारत के बारे में मैं काफी कुछ जानता हूं। आपको बताते हुए मुझे अच्छा लग रहा है कि भारतीय संस्कृतियों के बारे में अध्ययन स्नातक में मेरा प्रिय विषय रहा है।’

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed