सब्सक्राइब करें

जन्मदिन विशेष: माइकल जैक्सन के घर पर हमेशा रहते थे 12 डॉक्टर, पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखते थे किंग ऑफ पॉप

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Sun, 29 Aug 2021 09:16 AM IST
विज्ञापन
Michael Jackson Birthday Know the interesting and unheard facts about king of pop
माइकल जैक्सन - फोटो : Social Media

माइकल जैक्सन एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर पर ‘किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन’ के नाम से अपनी पहचान बनाई। उन्हें उनकी गायिकी के साथ-साथ उनके यूनिक डांस के लिए भी याद किया जाता है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक बड़े-बड़े सितारे हैं जो उनके डांस स्टाइल को कॉपी करने कोशिश करते हैं। उन्होंने पॉप संगीत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। माइकल जैक्सन का जन्म 29 अगस्त 1958 में हुआ था। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते अपने इस आर्टिकल में बताएंगे।



छोटे से प्रांत में हुआ था जन्म

खुली आंखो से सपने देख उन्हें पूरा कैसे करना है इसकी सबसे बड़ी मिसाल थे माइकल जैक्सन। माइकल जैक्सन का जन्म अमेरिका के इंडियाना प्रांत के छोटे से शहर गैरी में हुआ था। उनकी बचपन से ही संगीत में रुचि थी। साल 1964 में माइकल जैक्सन अपने भाईयों के ग्रुप दि-जैक्सन 5 में शामिल हो गए थे। वही से उन्होंने संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष किया। साल 1971 में उन्होंने बतौर गायक अपनी शुरुआत की।

Trending Videos
Michael Jackson Birthday Know the interesting and unheard facts about king of pop
माइकल जैक्सन - फोटो : सोर्स: michaeljackson.com

माइकल जैक्सन ने नस्लवाद की तीखी टिप्पणियां झेली

80 का दौर शुरू होते-होते माइकल जैक्सन ने संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी, लेकिन इस दौरान उन्हें नस्लवाद की कई तीखी टिप्पणियों का भी सामना करना पड़ा। लेकिन उनकी एल्बम बीट इट बिली जीन और थ्रिलर ने नस्लवाद की सभी बाधाओं को तोड़ते हुए कामयाबी हासिल की। बता दें कि माइकल जैक्सन की ‘थ्रिलर’ एल्बम उस समय की सबसे बेस्ट सेलिंग एल्बम थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Michael Jackson Birthday Know the interesting and unheard facts about king of pop
माइकल जैक्सन (फाइल फोटो) - फोटो : Instagram/michaeljackson

माइकल जैक्सन ने जीते कई पुरस्कार

ऑफ दि वॉल बैड डेंजरस और हिस्ट्री ने उनकी कामयाबी को नए शिखर पर पहुंचा दिया। इन गानों के बाद लोगों ने उन्हें ‘किंग ऑफ पॉप’ के नाम से संबोधित करना शुरू कर दिया। माइकल जैक्सन ने अपनी शुरुआती दिनों में जितना भी संघर्ष देखा हो लेकिन इसके बावजूद कभी वो हार मान कर नहीं बैठे और यही वजह रही कि संगीत की दुनिया में उन्होंने खूब नाम कमाया। माइकल जैक्सन को ग्रैमी अवॉर्ड, अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड, ग्रैमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

Michael Jackson Birthday Know the interesting and unheard facts about king of pop
माइकल जैक्सन - फोटो : सोशल मीडिया

विवादों से रहा गहरा नाता

माइकल जैक्सन का गायिकी का सफर जितना शानदार रहा उनकी निजी जिंदगी उतनी ही विवादों से घिरी रही। उनकी सर्जरी को लेकर कई सवाल खड़े किए गए तो वही 90 के दशक में माइकल जैक्सन पर यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगा। ऐसा कहा जाता है कि नशीली गोलियों के अधिक सेवन के चलते माइकल जैक्सन को दिल का दौरा पड़ने से 25 जून 2009 को उनका निधन हो गया।

विज्ञापन
Michael Jackson Birthday Know the interesting and unheard facts about king of pop
माइकल जैक्सन - फोटो : सोर्स: michaeljackson.com

निधन के बाद भी रुतबा रहा कायम

साल 2009 में माइकल जैक्सन के निधन के बाद भी उनका रुतबा कायम रहा। साल 2009 में उनका एक एल्बम बेस्ट सेलिंग रहा। अमेरिका में उनके 82 लाख और दुनियाभर में उनके 3.5 करोड़ एल्बम बिके। एक हफ्ते में लोगों ने उनके 26 लाख से अधिक गाने डाउनलोड किए जो अब तक के इतिहास में सबसे अधिक है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed