{"_id":"60159e398ebc3e544d465c07","slug":"dj-sophie-xeon-dies-after-terrible-accident-watching-full-moon","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पूर्णिमा देखने के लिए ऊपर चढ़ी सिंगर, 34 साल की उम्र में फिसलकर हुई मौत","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
पूर्णिमा देखने के लिए ऊपर चढ़ी सिंगर, 34 साल की उम्र में फिसलकर हुई मौत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: Mishra Mishra
Updated Sat, 30 Jan 2021 11:28 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
सोफी शेयॉन
- फोटो : फाइल
Link Copied
ग्रैमी नॉमिनेटेड स्कॉटिश ट्रांसजेंडर संगीतकार सोफी शेयॉन का 34 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक दुर्घटना शनिवार को उनकी जान चली गई। शेयॉन की टीम ने एक बयान जारी कर उनकी मौत की जानकारी दी है। अचानक हुई इस मौत ने सबको दुखी कर दिया है।
Trending Videos
2 of 5
सोफी शेयॉन
- फोटो : फाइल
सोफी शेयॉन की टीम ने अपने बयान में कहा कि 34 वर्ष की आयु में एक 'आक्सिमक दुर्घटना' में उनकी मौत हो गई है। उनका निधन ग्रीक की राजधानी एथेंस में सुबह 4 बजे हुआ। इसके अलावा शेयॉन की टीम ने उनकी मौत की वजह का कारण भी बताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
सोफी शेयॉन
- फोटो : फाइल
सोफी शेयॉन की टीम ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा, "सोफी पूर्णिमा देखने के लिए ऊपर चढ़ रही थीं और गलती से फिसल कर नीचे गिर गईं...वह हमेशा हमारे साथ रहेंगी।' बताया जा रहा है कि सोफी जहां पर चढ़ीं थीं वह ऊंची जगह थी। जल्दबाजी में वे अपना संतुलन नहीं बना पाई थीं।
4 of 5
सोफी शेयॉन
- फोटो : फाइल
सोफी ने साल 2015 में मैडोना के साथ "Bitch, I'm Madonna" का निर्माण करने में सहयोग दिया था। इसके साथ ही उन्होंने Charli XCX के साथ EP Vroom Vroom को बनाने में अपना योगदान दिया था। सोफी के निधन पर अब तमाम सितारे दुख जता रहे हैं।
विज्ञापन
5 of 5
सोफी शेयॉन
- फोटो : फाइल
कई कलाकारों ने दिवंगत संगीतकार को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसमें ब्रिटिश गायक-गीतकार सैम स्मिथ भी शामिल हैं, जिन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, "दिल तोड़ने वाली खबर। दुनिया ने एक स्वर्गदूत को खो दिया है। हमारी पीढ़ी की एक सच्ची दूरदर्शी और आइकन।"
फ्रांसीसी पॉप कलाकार क्रिस्टीन और क्वींस ने सोफी को "एक तारकीय निर्माता, एक दूरदर्शी, एक संदर्भ" के रूप में वर्णित किया।
डीजे और निर्माता इरोल अलकान ने ट्वीट किया, "सोफी के निधन की ऐसी दुखद खबर।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।