सब्सक्राइब करें

DC FanDome 2021: ‘द फ्लैश’ में देखने को मिलेंगे दो वर्जन, एज्रा मिलर ने डीसी फैंडम में किया खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Sun, 17 Oct 2021 04:21 PM IST
विज्ञापन
Ezra Miller reveals to DC Fandom that The Flash will see two versions
द फ्लैश मूवी - फोटो : सोशल मीडिया
loader
16 अक्तूबर फिल्मी दुनिया के लिए काफी खास दिन रहा। ड्वेन जॉनसन, जैसन मोमोआ, जॉन सीना समेत कई दिग्गज कलाकारों की मदद से DC FanDome 2021 कार्यक्रम आयोजित किया गया। ये कार्यक्रम वर्चुअली हुआ था, जिसकी लाइव कवरेज डीसी फैनडोम की वेबसाइट के अलावा यूट्यूब पर भी दी गई। इस लाइव कवरेज में दुनिया भर की बेहतरीन फिल्मों के ट्रेलर रिलीज किए गए। इसके साथ ही फिल्मों से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की गईं। इसी दौरान एग्रा मिलर की फिल्म ‘द फ्लैश’ की पहली  फुटेज को जारी किया गया, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
Trending Videos
Ezra Miller reveals to DC Fandom that The Flash will see two versions
द फ्लैश - फोटो : सोशल मीडिया
एज्रा मिलर ने फिल्म 'द फ्लैश' का पहला टीजर डी सी फैंडम के वर्चुअल फैन इवेंट में जारी किया गया था। इस टीजर में बैरी एलन खुद के एक और वर्ज़न में देखने को मिलीं। इसी के साथ-साथ साशा कैले सुपरगर्ल का नेतृत्व करती दिखाई दी थीं। इस फुटेज में बैटमैन बनने वाले माइकल कीटन की झलक भी नजर आई। फिल्म में समय और कई ब्राह्मंड का जिक्र किया गया है, जिसमें बैरी एलन अपनी मां की जिंदगी बचाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ezra Miller reveals to DC Fandom that The Flash will see two versions
द फ्लैश - फोटो : सोशल मीडिया
इतना ही नहीं, इस फिल्म में मिलर सुपरहीरो की तेज गति के साथ आगे बढ़ता हुआ दिखाई देगा। वह गति इतनी तेज़ होगी कि आने वाली फिल्म में वह हॉपिंग राइड को ढूंढ़ने के लिए अंतरिक्ष और समय की सीमाओं को भी पार कर जाएगा। 
Ezra Miller reveals to DC Fandom that The Flash will see two versions
एज्रा मिलर - फोटो : सोशल मीडिया
एज्रा मिलर ने इस फिल्म की झलक दिखाते हुए कहा कि हम अपनी फिल्म को दिखाने के लिए काफी उत्साहित हैं। हम अपनी फिल्म का टीजर दिखाना चाहते थे, लेकिन हम आपको टीजर नहीं दिखा सकते हैं क्योंकि हमारे पास पर्याप्त संसाधन नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, यह टीज़र बेहद ही रोमांचक होने वाला है। इसमें माइकल कीटन की बैटमैन की एक झलक और मिलर की बैरी एलन के दो वर्ज़न के साथ वह सब कुछ है जो आपको एंटरटेन करने के लिए काफी है।
विज्ञापन
Ezra Miller reveals to DC Fandom that The Flash will see two versions
द फ्लैश - फोटो : सोशल मीडिया
‘द फ्लैश’ 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी को क्रिस्टीना हॉडसन ने लिखी है, जो बर्ड्स ऑफ प्री के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म की एक झलक ने अब फैंस की एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ा दिया है। अब फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed