हॉलीवुड निर्देशक जोसेफ कोसिंस्की की फिल्म 'F1' 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज को आज पूरे पांच दिन हो चुके हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने आज पांचवें दिन मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर कितने का कलेक्शन किया है।
{"_id":"6864051ab203e4c1b30f985e","slug":"f1-box-office-collection-day-5-brad-pitt-formula-one-joseph-kosinski-movie-total-earning-2025-07-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"F1 Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ा ब्रैड पिट का जादू, जानिए F1 का मंगलवार का कलेक्शन","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
F1 Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ा ब्रैड पिट का जादू, जानिए F1 का मंगलवार का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 01 Jul 2025 09:32 PM IST
सार
Brad Pitt Formula One Racing Film F1: ब्रैड पिट की फिल्म 'F1' की रिलीज को आज मंगलवार को पूरे पांच दिन हो चुके हैं। जानिए फिल्म के पांचवें दिन की कमाई।
विज्ञापन

F1
- फोटो : X

Trending Videos

F1
- फोटो : X
F1 का अब तक का कलेक्शन
हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की फॉर्मूला वन रेसिंग पर आधारित फिल्म 'F1' ने पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने दूसरे दिन 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'F1' ने तीसरे दिन रविवार को 8.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं फिल्म का आज का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की फॉर्मूला वन रेसिंग पर आधारित फिल्म 'F1' ने पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने दूसरे दिन 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'F1' ने तीसरे दिन रविवार को 8.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं फिल्म का आज का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

F1
- फोटो : X
F1 का आज का कलेक्शन
27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'F1' की रिलीज को आज मंगलवार को पूरे पांच दिन हो चुके हैं। आज पांचवें दिन फिल्म ने सिर्फ 2.8 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पहले दिन के मुताबिक काफी कम है। 'F1' ने आज कुल मिलाकर अब तक 27.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'F1' की रिलीज को आज मंगलवार को पूरे पांच दिन हो चुके हैं। आज पांचवें दिन फिल्म ने सिर्फ 2.8 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पहले दिन के मुताबिक काफी कम है। 'F1' ने आज कुल मिलाकर अब तक 27.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

F1
- फोटो : IMDb
फिल्म की स्टार कास्ट
हॉलीवुड फिल्म 'F1' का निर्देशन जोसेफ कोसिंस्की ने किया है। इस फिल्म में ब्रैड पिट के अलावा डैमसन इदरीस, केरी कॉन्डन, टोबियास मेंजीस और जेवियर बार्डेम ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
हॉलीवुड फिल्म 'F1' का निर्देशन जोसेफ कोसिंस्की ने किया है। इस फिल्म में ब्रैड पिट के अलावा डैमसन इदरीस, केरी कॉन्डन, टोबियास मेंजीस और जेवियर बार्डेम ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
विज्ञापन

F1 ट्रेलर रिलीज
- फोटो : WB India youtube
फिल्म की कहानी
'F1' फिल्म एक अमेरिकी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में ब्रैड पिट ने एक ड्राइवर की भूमिका निभाई है, जो फॉर्मूला वन रेसिंग में वापसी करता है। यह फिल्म फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप पर आधारित है, जिसे FIA, इसकी शासी संस्था के सहयोग से बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Kriti Sanon: कृति ने शेयर की 'तेरे इश्क में' के सेट से बीटीएस तस्वीरें, लिखा लंबा नोट; किया टीम का शुक्रिया
'F1' फिल्म एक अमेरिकी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में ब्रैड पिट ने एक ड्राइवर की भूमिका निभाई है, जो फॉर्मूला वन रेसिंग में वापसी करता है। यह फिल्म फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप पर आधारित है, जिसे FIA, इसकी शासी संस्था के सहयोग से बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Kriti Sanon: कृति ने शेयर की 'तेरे इश्क में' के सेट से बीटीएस तस्वीरें, लिखा लंबा नोट; किया टीम का शुक्रिया