अगले महीने होने जा रहे डीसी फैनडम से पहले डीसी कॉमिक्स के चर्चित किरदार अक्वामैन की दूसरी फिल्म ‘अक्वामैन एंड द लास्ट किंगडम’ की पहली झलक सामने आ गई हैं। फिल्म के हीरो जैसन मोमोआ ने इसकी शूटिंग शुरू करने से पहले फिल्म में अपने किरदार की झलक अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर साझा की। फिल्म की शूटिंग इंग्लैंड में शुरू होने जा रही है। पहली बार फिल्म ‘जस्टिस लीग’ में नजर आए अक्वामैन पर डीसी कॉमिक्स की पहली फिल्म ‘अक्वामैन’ तीन साल पहले रिलीज हुई थी। फिल्म ने तब बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी और डीसी कॉमिक्स के प्रशंसक तभी से इसकी सीक्वेल की आस लगाए बैठे हैं। होनोलूल, हवाई में जन्मे जैसन बीते महीने ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘स्वीट गर्ल’ में नजर आए थे।
Aquaman and The Last Kingdom: जैसन मोमोआ फिर एक्शन में, सुपरहिट ‘अक्वामैन’ की सीक्लेव की शूटिंग शुरू
निर्देशक जेम्स वान की फिल्म ‘अक्वामैन’ 2018 में रिलीज हुई। इस फिल्म में जैसन मोमोओ ने आर्थर करी और अक्वामैन का किरदार निभाया था। आर्थर करी को फिल्म में एक सामान्य जिंदगी जीते दिखाया गया और फिर एक दिन उसे अपनी असीमित शक्तियों का एहसास होता है। उसकी मां समुद्र में रहने वाली प्रजाति की राजकुमारी थी जिसे धरती पर रहने वाले एक लाइटहाउस कीपर से प्यार हो जाता है। दोनों की संकर संतति के रूप में जन्मे आर्थर करी को परिस्थितियां वहां ले जाती हैं जहां से उसकी मां आईं थीं।
अब इस फिल्म की सीक्वेल फिल्म ‘अक्वामैन एंड द लास्ट किंगडम’ के रूप में बनने जा रही है। इस फिल्म में अपने आकर्षक लुक को जैसन मोमोओ ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया। फिल्म से दो तस्वीरें मोमोआ ने जारी की हैं। पहली फोटो में वह हरे और केसरिया रंग के सूट में दिखते हैं और यह तस्वीर पहली फिल्म की याद दिलाती है। जबकि दूसरी तस्वीर कुछ अलग है। इस तस्वीर में मोमोआ ने काले रंग का सूट पहना है और ये कहानी में आने वाले नए मोड़ की तरफ भी इशारा करती है। मोमोआ ने इस तस्वीर के बारे में लिखा, ‘सेकंड राउंड, मोर एक्शन!’
फिल्म ‘अक्वामैन एंड द लास्ट किंगडम’ की इन दोनों तस्वीरों के अलावा जैसन मोमोआ ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया जिसमें वह कह रहे हैं, ‘आखिरकार मैं इंग्लैड आ चुका हूं। धूप खिली हुई है। ये बहुत ही आश्चर्यजनक है और मैं कल से फिल्म ‘अक्वामैन 2’ की शूटिंग शुरू करने जा रहा हूं। ये गेहुए रंग का आखिरी दिन है। मैं ब्लॉन्ड हे जा रहा है। और, इसमें और ज्यादा मजा आने वाला है। हालांकि इसके बारे में मुझे पता नहीं है। हम इसे करके देखेंगे। मैं जेम्स और अपनी पूरी कास्ट से मिलने के लिए बेताब हूं।’ पहली फिल्म के निर्देशक जेम्स वान ही जैसन मोमोआ की ये सीक्वेल फिल्म ‘अक्वामैन एंड द लास्ट किंगडम’ निर्देशित करने जा रहे हैं।
सीक्वेल के बारे में फिल्म के निर्देशक जेम्स बान कहते हैं, ‘ये प्लैनेट ऑफ वैम्पायर्स से बहुत ज्यादा प्रेरित है। आप किसी बालक को डर से तो बाहर ला सकते हैं लेकिन आप डर को कभी बालक से बाहर नहीं ला सकते।’ वान के मुताबिक, ‘पहली फिल्म के समय लोग इस कॉमिक्स के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे जिसकी दुनिया एक बहुत ही हैरतभरे जगत में रची गई। लोगों को ये बात अजीब लही कि मैने सब कुछ उस फिल्म में नहीं डाला और फिल्म को डार्क फिल्म के रूप में नहीं पेश किया। लेकिन मुझे लगता है कि तब ये ठीक नहीं होता। लेकिन अब लोगों के लिए ये देखना आसान होगा क्योंकि इसकी नींव पहली फिल्म में रखी जा चुकी है।’