सब्सक्राइब करें

हॉलीवुड: टॉम क्रूज के फैंस के लिए बड़ी खबर, अब इन तारीखों को रिलीज होंगी ‘टॉप गन: मैवेरिक’ ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: स्वाति सिंह Updated Thu, 02 Sep 2021 06:53 PM IST
विज्ञापन
‘Top Gun: Maverick,’ ‘Mission: Impossible 7’ Releases Delayed Amid Delta Surge
टॉम क्रूज - फोटो : सोशल मीडिया

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज को बड़े परदे पर देखने का अरसे से इंतजार कर रहे उनके प्रशंसकों के लिए दिल दुखाने वाली खबर है। टॉम क्रूज को दो मेगा बजट फिल्में ‘टॉप गन: मैवेरिक’ और ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ अब इस साल रिलीज नहीं होगी। हॉलीवुड सिनेमा पर करीब से नजर रखने वाले सूत्रों की मानें तो इन फिल्मों की रिलीज कोरोना संक्रमण के चलते दुनिया के तमाम देशों में सिनेमाघरों के अब भी पूरी क्षमता से न खुल पाने के चलते टाली जा रही है। इन फिल्मों की कुछ खास झलकियां हाल ही में हुए सिनेमाकॉन उत्सव में दिखाई गईं थी जिनके चलते हॉलीवुड फिल्मों के प्रशंसकों को ये उम्मीद बंधी थी कि ये फिल्में इसी साल रिलीज हो सकती हैं।



सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हॉलीवुड की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी पैरामाउंट अपनी दोनों फिल्मों ‘टॉप गन: मैवेरिक’ और ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ के लिए साल 2022 में रिलीज करने के लिए उचित वीकेंड की पहचान कर चुकी है। इनमें से ‘मिशन इम्पॉसिबल’ सीरीज फिल्म के निर्माताओं के लिए अब तक हर बार तिजोरियां भरने का काम करती रही है।
 

Trending Videos
‘Top Gun: Maverick,’ ‘Mission: Impossible 7’ Releases Delayed Amid Delta Surge
Mission Impossible

इस सीरीज की अब तक छह फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और इन फिल्मों ने दुनिया भर के सिनेमाघरों से करीब 3.57 अरब डॉलर यानी 261 अरब रुपयों की कमाई की है। इस सीरीज की पिछली फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: फालआउट’ ने ही अकेले बॉक्स ऑफिस पर करीब 5800 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
‘Top Gun: Maverick,’ ‘Mission: Impossible 7’ Releases Delayed Amid Delta Surge
Top Gun - फोटो : Social Media

टॉम क्रूज की फिल्म ‘टॉम गन: मैवरिक’ पहले इस साल 19 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। अब ये फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की रिलीज डेट अगले साल 27 मई को रिलीज हो सकती है। वहीं  ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की रिलीज डेट और आगे खिसकर 30 सितंबर 2022 हो गई है। ‘टॉप गन: मैवरिक’ टॉम क्रूज की 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘टॉप गन’ की सीक्वेल मानी जा रही है। तब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में करीब 2600 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

‘Top Gun: Maverick,’ ‘Mission: Impossible 7’ Releases Delayed Amid Delta Surge
Top Gun - फोटो : Social Media

‘टॉप गन: मैवेरिक’ और ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ के अलावा पैरामाउंट ने अपनी एक और फिल्म ‘जैकआस फॉरएवर’ की इस साल 22 अक्टूबर को प्रस्तावित रिलीज भी अगले साल 4 फरवरी तक के लिए टाल दी है। तारीखों के इस फेरबदल के चलते पैरामाउंट की कोई भी फिल्म अब इस साल के बाकी बचे महीनों में रिलीज नहीं होगी। कंपनी की जो पहली फिल्म अगले साल रिलीज होगी, वह है फिल्म ‘स्क्रीम’ का रीबूट जो अगले साल 14 जनवरी को रिलीज होना प्रस्तावित है।

विज्ञापन
‘Top Gun: Maverick,’ ‘Mission: Impossible 7’ Releases Delayed Amid Delta Surge
फिल्म ‘शांग ची एंड द लेजेंड ऑफ टेन रिंग्स’ का एक दृश्य। - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

अभी तक के हिसाब से इस साल रिलीज होने वाली बड़ी हॉलीवुड फिल्मों में ‘शी चांग एंड लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ शुक्रवार 3 सितंबर को भारत में रिलीज हो रही है। इसके अगले महीने 8 अक्टूबर को जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ की रिलीज प्रस्तावित हैं। वार्नर ब्रदर्स की फिल्म ‘ड्यून’ की रिलीज डेट 22 अक्टूबर रखी गई है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed