{"_id":"66c4799923b4da27040face5","slug":"johnny-depp-directorial-movie-modi-will-premiere-at-san-sebastian-film-festival-details-inside-2024-08-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Modi: सैन सेबेस्टियन फिल्म फेस्टिवल में होगा मोदि का प्रीमियर, जॉनी डेप 27 साल बाद बतौर निर्देशक करेंगे वापसी","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Modi: सैन सेबेस्टियन फिल्म फेस्टिवल में होगा मोदि का प्रीमियर, जॉनी डेप 27 साल बाद बतौर निर्देशक करेंगे वापसी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Tue, 20 Aug 2024 04:42 PM IST
हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप कमाल के अभिनेता के साथ एक शानदार निर्देशक भी हैं। साल 1997 में उन्होंने द ब्रेव नाम की फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। अब वह 27 साल के बाद अपनी फिल्म मोदि थ्री डेज ऑन द विंग्स ऑफ मैडनेस के जरिए निर्देशन की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं।
Trending Videos
2 of 5
जॉनी डेप
- फोटो : इंस्टाग्राम- जॉनी डेप
हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया। दरअसल, जॉनी की यह फिल्म अगले महीने सैन सेबेस्टियन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी। यह एक बायोपिक फिल्म है, जिसमें रिकार्डो स्कामार्सियो ने प्रसिद्ध इतालवी चित्रकार अमेदेओ मोदिग्लिआनी की भूमिका निभाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
जॉनी डेप
- फोटो : इंस्टाग्राम- जॉनी डेप
कथानक के सारांश के अनुसार यह फिल्म कला, प्रेम और अस्वीकृति की कहानी बयां करेगी। मोदि में प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान पेरिस की सड़कों और बारों के 72 घंटे के अराजक घटनाओं को भी दिखाया जाएगा। फिल्म में स्टीफन ग्राहम, अल पचिनो और एंटोनिया डेसप्लेट जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं।
4 of 5
जॉनी डेप
- फोटो : इंस्टाग्राम- जॉनी डेप
साल 2022 में अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के साथ कोर्ट की लड़ाई के बाद जॉनी बतौर निर्देशक इस प्रोजेक्ट से वापसी कर रहे है। बता दें कि एम्बर हर्ड ने जॉनी पर घरेलू दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था, जिसके बाद अभिनेता ने के उन पर मानहानि का मुकदमा किया था। जॉनी ने यह केस जीत लिया, हालांकि इससे पैदा हुए विवाद ने उनके करियर को काफी ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने 2023 में मावेन की जीन डू बैरी के प्रीमियर के साथ कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी वापसी की थी।
विज्ञापन
5 of 5
जॉनी डेप
- फोटो : इंस्टाग्राम- जॉनी डेप
सैन सेबेस्टियन फिल्म फेस्टिवल की बात करें तो इस वर्ष ऑस्कर विजेता केट ब्लैंचेट को इस समारोह में डोनोस्टिया पुरस्कार मिलेगा। निर्देशक माइक ले, फ्रांकोइस ओज़ोन, एडवर्ड बर्गर, जोशुआ ओपेनहाइमर और कोस्टा-गवरास की नई फिल्में इस साल के सैन सेबेस्टियन फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन शेल के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। यह महोत्सव 20-28 सितंबर तक चलेगा।
Stree 2: 'स्त्री 2' वाले चंदेरी में जिस सरकटे ने मचाया आतंक, उसके पीछे है खली से भी लंबा ये इंसान
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।