{"_id":"686e8caea29293131404937a","slug":"jurassic-world-rebirth-box-office-collection-day-6-science-fiction-action-thriller-directed-by-gareth-edwards-2025-07-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jurassic World Rebirth Collection: 50 करोड़ के पार हुई 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' की कमाई, जानें आज का कलेक्शन","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Jurassic World Rebirth Collection: 50 करोड़ के पार हुई 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' की कमाई, जानें आज का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 09 Jul 2025 09:27 PM IST
सार
Jurassic World Rebirth Box Office Collection Day 6: हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' भारतीय दर्शकों को कुछ ज्यादा ही रास आ रही है। फिल्म ने हफ्ते भर के अंदर कुल 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। जानिए आज छठे दिन बुधवार को फिल्म ने कितने का कलेक्शन किया है।
विज्ञापन
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’
- फोटो : X
जुरासिक पार्क सीरीज की फ्रैंचाइजी फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ भारत में 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म का क्रेज भारतीय दर्शकों के बीच काफी दिख रहा है। जानिए, आज बुधवार को छठे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपये की कमाई की है।
Trending Videos
हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
फिल्म की अब तक की कमाई
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 13.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीसरे दिन रविवार को ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने 16.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे दिन सोमवार को ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने 4.2 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं मंगलवार को पांचवें दिन फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं आज छठे दिन बुधवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 13.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीसरे दिन रविवार को ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने 16.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे दिन सोमवार को ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने 4.2 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं मंगलवार को पांचवें दिन फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं आज छठे दिन बुधवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
फिल्म का आज छठे दिन का कलेक्शन
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने आज बुधवार को छठे दिन 2.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 50.1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हॉलीवुड की इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने आज बुधवार को छठे दिन 2.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 50.1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हॉलीवुड की इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ'
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' में स्कारलेट जोहानसन के अलावा माहेरशाला अली और जोनाथन बेली जैसे बड़े हॉलीवुड एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का कुल बजट 180 मिलियन डॉलर यानी करीब 1537 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स ने किया है।
यह भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha: ऊं ब्रह्म देव नमः के उच्चारण से शुरू हुआ महावतार नरसिम्हा का हिंदी ट्रेलर; GFX ने जीता दिल
फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' में स्कारलेट जोहानसन के अलावा माहेरशाला अली और जोनाथन बेली जैसे बड़े हॉलीवुड एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का कुल बजट 180 मिलियन डॉलर यानी करीब 1537 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स ने किया है।
यह भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha: ऊं ब्रह्म देव नमः के उच्चारण से शुरू हुआ महावतार नरसिम्हा का हिंदी ट्रेलर; GFX ने जीता दिल
विज्ञापन
जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' को लेकर स्कारलेट जोहानसन की राय
- फोटो : इंस्टाग्राम@scarlettjohanssonworld
फिल्म की कहानी
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ एक अमेरिकी साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसका निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स ने किया है और लेखन डेविड कोएप ने किया है। जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन (2022) काएक स्टैंडअलोन सीक्वल, यह जुरासिक वर्ल्ड की चौथी फिल्म और जुरासिक पार्क फ्रैंचाइजी की कुल मिलाकर सातवीं किस्स। 2010 में, जुरासिक वर्ल्ड की घटना से पांच साल पहले ट्रांसजेनेटिक डायनासोर बनाने के लिए अटलांटिक महासागर में आइल सेंट-ह्यूबर्ट द्वीप पर एक प्रयोगशाला का उपयोग किया गया, जिसका डीएनए मानव जाति के लिए जीवन रक्षक लाभ प्रदान कर सकता है। जैसे-जैसे यह अति-गोपनीय अभियान और भी जोखिम भरा होता जाता है, उन्हें जल्द ही एक भयावह, चौंकाने वाली खोज का पता चलता है।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ एक अमेरिकी साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसका निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स ने किया है और लेखन डेविड कोएप ने किया है। जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन (2022) काएक स्टैंडअलोन सीक्वल, यह जुरासिक वर्ल्ड की चौथी फिल्म और जुरासिक पार्क फ्रैंचाइजी की कुल मिलाकर सातवीं किस्स। 2010 में, जुरासिक वर्ल्ड की घटना से पांच साल पहले ट्रांसजेनेटिक डायनासोर बनाने के लिए अटलांटिक महासागर में आइल सेंट-ह्यूबर्ट द्वीप पर एक प्रयोगशाला का उपयोग किया गया, जिसका डीएनए मानव जाति के लिए जीवन रक्षक लाभ प्रदान कर सकता है। जैसे-जैसे यह अति-गोपनीय अभियान और भी जोखिम भरा होता जाता है, उन्हें जल्द ही एक भयावह, चौंकाने वाली खोज का पता चलता है।