सब्सक्राइब करें

Oscar 2017: 'मूनलाइट' से 'ला ला लैंड', पढ़िए अवार्ड विनिंग फिल्मों की कहानी

टीम डिजिटल/ अमर उजाला, दिल्ली Updated Mon, 27 Feb 2017 01:21 PM IST
विज्ञापन
oscar 2017 winner films story line
अाॅस्‍कर

इस बार ऑस्कर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली फिल्मों की कहानी पढ़िए, सच मानिए आप अचंभित हो जाएंगे।



सबसे पहले बात करते हैं बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली फिल्म मूनलाइट की। यह लघु नाटक ‘इन मूनलाइट ब्लैक वॉयज लूक ब्लू’ का रूपांतरण है।

फिल्म 'मूनलाइट' एक ऐसे अश्वेत लड़के के संघर्ष की कहानी पर आधारित है जो अपनी ही तलाश कर रहा है। अश्वेत होने के चलते उसे काफी संघर्ष करना पड़ता है। फिल्म में दौड़, कामुकता, मर्दानगी, पहचान और अलगाव के विषयों को दिखाया गया है। इस फिल्म के निर्देशक बैरी जेनकिन्स हैं। फिल्म में ट्रेवेंते रोड्स ने मुख्य भूमिका निभाई है। 

Trending Videos

Oscar 2017: 'मूनलाइट' से 'ला ला लैंड', यहां पढ़िए अवार्ड विनिंग फिल्मों की कहानी

oscar 2017 winner films story line
अाॅस्‍कर
फिल्म 'ला ला लैंड' को बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड मिला।

ला ला लैंड दो कलाकारों की संगीत प्रधान कहानी है जो हॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हैं और इस दौरान उन्हें प्यार हो जाता है। यह म्यूजिकल रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसमें संगीत और प्रेम के नए स्वरूप को बड़ी शिद्दत से दिखाया गया है। रेयान घोसलिंग पियानो बजाने वाला कलाकार हैं और एमा स्टोन एक उभरती हुई हीरोइन हैं जो अपने-अपने सपनों को पूरा करने की जद्दोजहद में एक दूसरे के करीब आते हैं।

फिल्म के डायरेक्टर ने यह फिल्म 2010 में ही लिख ली थी लेकिन उन्हें कोई स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस नहीं मिला जो बिना उनकी स्क्रिप्ट में बदलाव किए फिल्म को फाइनेंस कर सके।

संयोग देखिए कि फिल्म को ऑस्कर मिलते ही फिल्म के डायरेक्टर और कलाकारों को अपनी फिल्म में लेने के लिए होड़ मच गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Oscar 2017: 'मूनलाइट' से 'ला ला लैंड', यहां पढ़िए अवार्ड विनिंग फिल्मों की कहानी

oscar 2017 winner films story line
अाॅस्‍कर
ईरानी निर्देशक असगर फरहादी की फिल्म 'द सेल्समैन' बनी बेस्ट फॉरन लैंग्वेज कैटिगरी की विजेता।

असगर फरहादी की फिल्म 'द सेल्समैन' दरअसल ईरान के एक जोड़े की कहानी है। राना और एमाद को किन्हीं वजहों से अपना घर बदलना पड़ता है और वो जिस अपार्टमेंट में शिफ्ट होते हैं वहां पहले से एक वेश्या रहती है। वेश्या और उसके ग्राहकों के बीच होने वाली हिंसक घटनाओं के चलते राना और एमाद का दांपत्य जीवन किस तरह प्रभावित होता है औऱ वो दोनों किस तरह इससे बाहर आते हैं, फिल्म इसी को दिखाती है।

Oscar 2017: 'मूनलाइट' से 'ला ला लैंड', यहां पढ़िए अवार्ड विनिंग फिल्मों की कहानी

oscar 2017 winner films story line
अाॅस्‍कर
बेस्ट ऐनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड जूटोपिया' को मिला।

ये एक एनिमेटेड फिल्म हैं। इसमें एक जूटोपिया नाम की जानवरों की दुनिया होती है। यहां रहने वाले जिनिफर नाम के एक मादा खरगोश की नौकरी पुलिस में लग जाती है। पुलिस में रहते हुए कई मिस्ट्री केस सॉल्व करती है। उसके लिए पुलिस की जिंदगी आसान नहीं होती लेकिन वो खुद को साबित करती है। इस जानवरों की दुनिया में रहने वाली एक लोमड़ी ज‌िनिफर की जिंदगी में काफी परेशानी खड़ी करती है। इस फिल्म के निर्देशक बिरॉन होवॉर्ड और रिच मोरे हैं। 
विज्ञापन
oscar 2017 winner films story line
अाॅस्‍कर

वायोला डेविस को फिल्म 'फेंसेस' के लिए बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला।

इस फिल्म में ट्रॉय मैक्सॉन नाम का एक सफाई कर्मचारी बेसबॉल में अपना करियर बनाने का सपना देखता है। लेकिन अश्वेत प्‍लेयर को लीग में खेलने की इजाजत नहीं मिलती। ट्रॉय एक अच्छा पिता और‌ पति बनने की कोशिश करता है। अश्वेत होने के चलते उसके परिवार को भी काफी कुछ सहना पड़ता है। पूरी फिल्म ट्रॉय की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म के निर्देशक डेंजल वॉशिंगटन हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed