{"_id":"6873cca40a743616240c5b7e","slug":"superman-box-office-collection-day-3-american-superhero-film-by-james-gunn-david-corenswet-stars-as-clark-kent-2025-07-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Superman Collection Day 3: 'सुपरमैन' के अवतार में छाए डेविड कोरेंसवेट, तीसरे दिन रविवार को की छप्पर फाड़ कमाई","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Superman Collection Day 3: 'सुपरमैन' के अवतार में छाए डेविड कोरेंसवेट, तीसरे दिन रविवार को की छप्पर फाड़ कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sun, 13 Jul 2025 08:56 PM IST
सार
Superman Box Office Collection: हॉलीवुड फिल्म 'सुपरमैन' 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आइए जानते हैं आज रविवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
विज्ञापन
फिल्म 'सुपरमैन'
- फोटो : X
हॉलीवुड स्टार डेविड कोरेन्सवेट की सुपर हीरो फिल्म 'सुपरमैन' लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। आइए जानते हैं आज इस फिल्म ने रविवार को कितने का कलेक्शन किया है।
Trending Videos
फिल्म 'सुपरमैन'
- फोटो : X
सुपरमैन की अब तक की कमाई
sacnilk डॉट कॉम के अनुसार, 'सुपरमैन' ने पहले दिन शुक्रवार को 7 करोड़ रुपये के शानदार कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। वहीं फिल्म ने शनिवार को दूसरे दिन 9.5 करोड़ रुपये की दमदाम कमाई की। इन दोनों दिनों के अलावा आज तीसरे दिन रविवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। आइए जानते हैं फिल्म 'सुपरमैन' ने तीसरे दिन कितने की कमाई की है।
sacnilk डॉट कॉम के अनुसार, 'सुपरमैन' ने पहले दिन शुक्रवार को 7 करोड़ रुपये के शानदार कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। वहीं फिल्म ने शनिवार को दूसरे दिन 9.5 करोड़ रुपये की दमदाम कमाई की। इन दोनों दिनों के अलावा आज तीसरे दिन रविवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। आइए जानते हैं फिल्म 'सुपरमैन' ने तीसरे दिन कितने की कमाई की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म 'सुपरमैन'
- फोटो : X
सुपरमैन का आज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'सुपरमैन' ने तीसरे दिन रविवार को आज 7.21 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। सुपर हीरो की फिल्म 'सुपरमैन' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 23.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म लगातार ऐसे ही कमाई करती रही तो उम्मीद है कि यह फिल्म जल्द ही 50 करोड़ पार कर लेगी।
'सुपरमैन' ने तीसरे दिन रविवार को आज 7.21 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। सुपर हीरो की फिल्म 'सुपरमैन' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 23.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म लगातार ऐसे ही कमाई करती रही तो उम्मीद है कि यह फिल्म जल्द ही 50 करोड़ पार कर लेगी।
फिल्म 'सुपरमैन'
- फोटो : X
फिल्म की स्टार कास्ट
सुपरमैन 2025 में रिलीज होने वाली एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है। यह डीसी कॉमिक्स के इसी नाम के किरदार पर आधारित है। जेम्स गन द्वारा लिखित और निर्देशित यह डीसी यूनिवर्स (डीसीयू) की पहली फिल्म है। फिल्म का निर्माण डीसी स्टूडियोज ने किया था। यह सुपरमैन फिल्म श्रृंखला का दूसरा रीबूट है। फिल्म में डेविड कोरेंसवेट ने क्लार्क केंट/सुपरमैन की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में डेविड के अलावा रेचल ब्रोसनाहन, निकोलस हॉल्ट, एडी गैथेगी, एंथनी कैरिगन, नाथन फिलियन और इसाबेला मर्सेड ने भी अहम भूमिका निभाई है।
सुपरमैन 2025 में रिलीज होने वाली एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है। यह डीसी कॉमिक्स के इसी नाम के किरदार पर आधारित है। जेम्स गन द्वारा लिखित और निर्देशित यह डीसी यूनिवर्स (डीसीयू) की पहली फिल्म है। फिल्म का निर्माण डीसी स्टूडियोज ने किया था। यह सुपरमैन फिल्म श्रृंखला का दूसरा रीबूट है। फिल्म में डेविड कोरेंसवेट ने क्लार्क केंट/सुपरमैन की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में डेविड के अलावा रेचल ब्रोसनाहन, निकोलस हॉल्ट, एडी गैथेगी, एंथनी कैरिगन, नाथन फिलियन और इसाबेला मर्सेड ने भी अहम भूमिका निभाई है।
विज्ञापन
फिल्म 'सुपरमैन'
- फोटो : X
सुपरमैन की फिल्में
12 साल बाद 'सुपरमैन' 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 2013 में आई हेनरी केविल की 'मैन ऑफ स्टील' सुपरहीरो की आखिरी सोलो फिल्म थी। हालांकि, इसके पांच साल बाद सुपरमैन 2016 की 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस' में दिखा था, लेकिन ये फिल्म डीसी के बाकी सुपरहीरो की टीम की फिल्म थी।
यह भी पढ़ें: Tum Bin Turns 24: 'तुम बिन' के 24 साल हुए पूरे, अनुभव सिन्हा ने लिखा भावुक नोट; 'हिट और फ्लॉप क्या होता है'
12 साल बाद 'सुपरमैन' 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 2013 में आई हेनरी केविल की 'मैन ऑफ स्टील' सुपरहीरो की आखिरी सोलो फिल्म थी। हालांकि, इसके पांच साल बाद सुपरमैन 2016 की 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस' में दिखा था, लेकिन ये फिल्म डीसी के बाकी सुपरहीरो की टीम की फिल्म थी।
यह भी पढ़ें: Tum Bin Turns 24: 'तुम बिन' के 24 साल हुए पूरे, अनुभव सिन्हा ने लिखा भावुक नोट; 'हिट और फ्लॉप क्या होता है'