Indira Tiwari EXCLUSIVE: इंटरनेशनल स्टार इंदिरा तिवारी की लंबी छलांग, बड़े परदे पर अब बनेंगी सरोजिनी नायडू
Indira Tiwari EXCLUSIVE: श्रीलंका से शूटिंग करके लौटीं अभिनेत्री इंदिरा तिवारी ने सरोजिनी नायडू की बायोपिक के लिए कमर कस ली है। अभिनेत्री इस फिल्म के लिए खास तैयारी कर रही हैं।
‘अमर उजाला’ के पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि यूनाइटेड प्रोविंसेसज की पहली राज्यपाल और भारत कोकिला के नाम से मशहूर रहीं सरोजिनी नायडू की बायोपिक से अक्षय कुमार की पहली फिल्म ‘सौगंध’ की हीरोइन शांतिप्रिया को बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह इंदिरा तिवारी को इस अहम किरदार के लिए लिया गया है।
A post shared by Indira Tiwari (@itsindiratiwari)
जानकारी ये भी मिली है कि फिल्म ‘सरोजिनी’ की शूटिंग करीब करीब पूरी हो चुकी है और इस फिल्म के लिए इंदिरा ने जो काया परिवर्तन किया है, वैसा किसी महिला कलाकार ने हाल के दिनों में हिंदी सिनेमा में नहीं किया है। इंदिरा तिवारी ने इस खास किरदार के लिए अपने रंगमंच के दिनों के अनुभव को फिर से जिया है और बताया जाता है कि अपने रूप, रंग और वजन के साथ प्रयोग करने में उन्हें अपनी छोटी बहन और कवियित्री ऐश्वर्या तिवारी की भी खासी मदद मिली है।
इंदिरा और ऐश्वर्या बचपन से ही कला क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। इंदिरा को तो बचपन में ही राष्ट्रपति पदक भी मिल चुका है। फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ के लिए खूब सराही गईं इंदिरा के पास राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों की एक प्रभावशाली स्लेट तैयार हो रही है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की स्नातक इंदिरा तिवारी की रुचि रंगमंच में भी लगातार बनी हुई है और वह हाल ही में उत्तर पूर्व में अपनी एक सोलो प्रस्तुति देकर मुंबई लौटी हैं।
A post shared by Indira Tiwari (@itsindiratiwari)
गिरीश कर्नाड के लिखे नाटक ‘हयवदन’ की नायिका का चरित्र निभाने का एक प्रस्ताव भी इंदिरा को हाल ही में मिला है। ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ की रिलीज के समय एक मुलाकात में इंदिरा तिवारी ने कहा था कि अभिनय उनके लिए एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसका अनुसरण करके वह मुक्ति के रास्ते पर चलते जाना चाहती हैं। उनके मुताबिक, ये प्रक्रिया ही उनका असली सुख है। इंदिरा तिवारी को पहला बड़ा मौका अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हीरोइन के तौर पर फिल्म ‘सीरियस मेन’ में मिला था।