{"_id":"686b3e40ba63401378003156","slug":"kailash-kher-birthday-know-about-his-life-struggle-story-and-his-songs-2025-07-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kailash Kher: कभी निराश होकर आत्महत्या का किया प्रयास, अब संगीत की दुनिया में करते हैं राज; जानें रोचक किस्से","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Kailash Kher: कभी निराश होकर आत्महत्या का किया प्रयास, अब संगीत की दुनिया में करते हैं राज; जानें रोचक किस्से
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Mon, 07 Jul 2025 08:59 AM IST
सार
Kailash Kher Birthday: गायकी की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले कैलाश खेर, जिनके सूफियाना अंदाज ने हर किसी को दीवाना बना लिया। आज सोमवार को गायक अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जानेंगे उनके जीवन से जुड़े चर्चित किस्सों के बारे में।
कैलाश खेर म्यूजिक इंडस्ट्री के ऐसे सख्श हैं, जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। गायक ने अपने जीवन में कड़ा संघर्ष किया। इतना ही नहीं एक समय तो ऐसा आया था कि सिंगर हताश होकर आत्महत्या करने वाले थे, लेकिन उनके जुनून और संकल्प ने उन्हें कदम पीछे खींचने पर मजबूर किया। आज कैलाश खेर उन गायकों में शुमार हैं, जो देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपने गायन का जादू बिखेर रहे हैं। आज 7 जुलाई को गायक अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खुशी के अवसर पर हम आपको उनके जीवन के संघर्षों से रूबरू करवाएंगे, जो हमारे और आपके लिए एक प्रेरणास्रोत की तरह है। चलिए जानते हैं।
Trending Videos
2 of 7
कैलाश खेर
- फोटो : इंस्टाग्राम- @kailashkher
14 साल की उम्र में छोड़ा घर
कैलाश खेर का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 7 जुलाई 1973 को हुआ था। गायक का संगीत के प्रति गहरा लगाव था। उन्होंने मात्र 14 साल की उम्र में परिवार वालों से लड़कर घर छोड़ दिया और अपने सपनों को पाने की जद्दोजहद में वो मेरठ से दिल्ली आ गए। कैलाश खेर भारतीय लोक संगीत और सूफी संगीत से काफी प्रभावित हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वो शास्त्रीय संगीतकार कुमार गंधर्व, भीमसेन जोशी, हृदयनाथ मंगेशकर और नुसरत फतेह अली खान से प्रेरित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
कैलाश खेर
- फोटो : इंस्टाग्राम @kailashkher
आत्महत्या करने का किया प्रयास
दिल्ली आने के बाद कैलाश खेर का असली संघर्ष शुरू हुआ, क्योंकि वहां वो सबसे अनजान थे। जीवन-यापन करने के लिए गायक ने एक्सपोर्ट का बिजनेस शुरू किया, जिसमें भारी नुकसान हुआ। इस वजह से वो परेशान होकर ऋषिकेश चले गए और संत बनने का प्रयास किया। जिंदगी से हताश होकर उन्होंने गंगा नदी में कूदकर अपनी जिंदगी को खत्म करने का मन बनाया, लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था और उन्हें एक व्यक्ति ने बचा लिया। हालांकि, आपको बताते चलें कि ये बातें गायक ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी।
4 of 7
कैलाश खेर
- फोटो : इंस्टाग्राम- @kailashkher
मुंबई ने बदली किस्मत
दिल्ली में रहने के दौरान कैलाश खेर के कुछ दोस्त बने, जो सिनेमा से जुड़े थे। इसके बाद वो मुंबई आ गए और यहां भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। संगीत में काम पाने के लिए कैलाश खेर ने कई स्टूडियोज के चक्कर काटे, लेकिन उन्हें काम नहीं मिलता था। गायक पेट भरने के लिए बड़ा पाव और चाय पीकर काम चलाते थे। इसके बाद उनके दिल्ली के एक दोस्त ने उन्हें म्यूजिशियन राम समपथ से मिलवाया जो विज्ञापनों के जिंगल्स तैयार कराते थे। फिर गायक ने जिंगल्स गाने शुरू किए। इसके बाद गायक ने करीब 300 से ज्यादा जिंगल्स गाए, जिनमें ‘पेप्सी’, ‘कोलगेट’, ‘सियाग्राम’, 'आईपीएल' जैसे ब्रांड्स शामिल रहे।
विज्ञापन
5 of 7
कैलाश खेर के गानें
- फोटो : अमर उजाला
‘रब्बा इश्क ना होवे’ ने दिलाई पहचान
कड़े संघर्ष के बाद कैलाश खेर को साल 2003 में आई फिल्म 'अंदाज' में गाने का मौका मिला। ‘रब्बा इश्क ना होवे’ गाने ने उन्हें संगीत की दुनिया में पहचान दिलाई। यह गाना हिट हुआ था। इसके बाद उन्होंन कई मशूहर गाने गाए, जिनमें 'अल्लाह के बंदे', 'तेरी दीवानी' जैसे गानें शामिल हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।