रविवार का दिन फिल्मों के लिए शानदार रहा। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। बॉलीवुड फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की कमाई में इजाफा हुआ तो वहीं हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड री-बर्थ' ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी। ऐसे में आइए जानते हैं वीकएंड पर फिल्मों ने कितनी कमाई की है।
Box Office: 'मेट्रो इन दिनों' ने वीकएंड पर किया कमाल, जानें बाकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Metro In Dino vs Jurassic World Rebirth: रविवार का दिन बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के लिए हलचल भरा रहा। ऐसे में आइए जानते हैं वीकएंड पर फिल्मों ने कितनी कमाई की है।
मेट्रो इन दिनों
चार जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'मेट्रो इन दिनों' ने पहले दिन औसत से कम कमाई करते हुए 3.5 करोड़ रुपये जुटाए। इसके बाद फिल्म को वीकएंड का फायदा मिला। फिल्म ने शनिवार को छह करोड़ रुपये की कमाई की। रविवार को फिल्म की कमाई में और उछाल आया। इस दिन फिल्म ने 7.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह से फिल्म ने अब तक 16.58 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया।
जुरासिक वर्ल्ड री-बर्थ
भारत में इन दिनों हॉलीवुड की फिल्मों का क्रेज है। ऐसे में 'जुरासिक वर्ल्ड री-बर्थ' भारत में अच्छी कमाई कर रही है। चार जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने नौ करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में काफी इजाफा हुआ। शनिवार को फिल्म ने 13.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से फिल्म ने 38.2 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
एफ 1
27 जून को भारत में अमेरिकन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'एफ 1' रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई अच्छी रही। इस फिल्म को भारत के दर्शकों ने शुरू से प्यार दिया। पहले दिन फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पहले हफ्ते में फिल्म ने 35.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई 5.75 करोड़ रुपये रही तो वहीं दूसरे रविवार को फिल्म ने 6.25 रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने भारत में अब तक 50.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
यह खबर भी पढ़ें: Highest Paid Actress: यह थीं पुरुष कलाकारों से ज्यादा फीस लेने वाली पहली अभिनेत्री, PM ने की थी तारीफ
सितारे जमीन पर
बात अगर आमिर खान की अदाकारी वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' की करें तो 20 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। ओपनिंग डे पर 10.7 करोड़ रुपये से अपना खाता खोलने वाली फिल्म ने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया तो दूसरे हफ्ते में 46.5 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने शनिवार को 4.75 करोड़ रुपये, तो वहीं रविवार को 6.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने अब तक 148.80 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।