नौ साल पहले तेलुगू में रिलीज हुई फिल्म प्रस्थानम जिन्होंने देख रखी है, वे इसे सियासी दांव पेंच पर पिछले एक दशक में बनी बेहतरीन फिल्मों में से एक मानते हैं। हिंदी रीमेक के निर्देशक भी मूल फिल्म के निर्देशक देवा कट्टा ही है। इस बार लोकी हैं संजय दत्त और मित्रा हैं अली फजल।
{"_id":"5d3eb49f8ebc3e6d0e206e74","slug":"digital-review-of-sanjay-dutt-ali-fazal-manisha-koirala-jackie-shroff-film-teaser-prasthanam","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Teaser Review: तमतमाते तेवरों के साथ लौटे संजय दत्त, प्रस्थानम के टीजर में दिखा अली फजल का असली दम","category":{"title":"Reviews","title_hn":"रिव्यूज","slug":"movie-review"}}
Teaser Review: तमतमाते तेवरों के साथ लौटे संजय दत्त, प्रस्थानम के टीजर में दिखा अली फजल का असली दम
मुंबई डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Mon, 29 Jul 2019 03:59 PM IST
विज्ञापन
Sanjay Dutt
- फोटो : Amar Ujala, Mumbai
डिजिटल रिव्यू: प्रस्थानम (टीजर)
नौ साल पहले तेलुगू में रिलीज हुई फिल्म प्रस्थानम जिन्होंने देख रखी है, वे इसे सियासी दांव पेंच पर पिछले एक दशक में बनी बेहतरीन फिल्मों में से एक मानते हैं। हिंदी रीमेक के निर्देशक भी मूल फिल्म के निर्देशक देवा कट्टा ही है। इस बार लोकी हैं संजय दत्त और मित्रा हैं अली फजल।
नौ साल पहले तेलुगू में रिलीज हुई फिल्म प्रस्थानम जिन्होंने देख रखी है, वे इसे सियासी दांव पेंच पर पिछले एक दशक में बनी बेहतरीन फिल्मों में से एक मानते हैं। हिंदी रीमेक के निर्देशक भी मूल फिल्म के निर्देशक देवा कट्टा ही है। इस बार लोकी हैं संजय दत्त और मित्रा हैं अली फजल।
Trending Videos
एक्टर अली फजल
- फोटो : amar ujala
प्रेम और जंग में सब जायज है। इस एक वाक्य पर सिनेमा में ना जाने कितनी कहानियां बनी होंगी। लेकिन, प्रस्थानम लीक से प्रस्थान की कहानी है। यह कहानी है सियासी सपने लिए एक ऐसे इंसान की जिसे एक सियासी दल की कमान किस्मत से मिलती है। पार्टी मुखिया मरते वक्त अपनी विधवा बेटी भी उसे सौंप जाता है। इसके दो बेटे हैं, एक पहले पति से और दूसरा दूसरे पति से। क्या दोनों बेटे इस सियासी विरासत का हक मांगेंगे या इसे छीनकर लेने की कोशिश करेंगे? इसी का जवाब देने की कोशिश करता है संजय दत्त के जन्मदिन पर रिलीज हुआ उनकी फिल्म प्रस्थानम का टीजर।
विज्ञापन
विज्ञापन
manisha koirala
- फोटो : file photo
प्रस्थानम का भूगोल उत्तर प्रदेश का है। टीजर में उत्तर प्रदेश एक अलग ही रंग में दिखता है। फोटोग्राफी कमाल की है और उतने ही कमाल का है टीजर में संजय दत्त का संवाद, ‘हक मांगोगे तो रामायण होगी और छीनकर लोगे तो महाभारत। फैसला तुम्हें करना है कि तुम्हें क्या चाहिए।’ जेल से रिहाई के बाद संजय दत्त को अपनी पहली फिल्म भूमि से बड़ी आस थी लेकिन फिल्म अपनी स्क्रिप्ट के चलते मात खा गई। प्रस्थानम उस कमी को पूरा करती दिखती है।
Jackie Shroff
- फोटो : amar ujala
संजय दत्त ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस बनाया है। इस कंपनी की पहली हिंदी फिल्म होगी प्रस्थानम। टीजर में संजय दत्त अपने असली तेवरों के साथ मौजूद हैं। मनीषा कोइराला औऱ जैकी श्रॉफ की मौजूदगी टीजर को मजबूती देती है। टीजर से मालूम होता है कि ये फिल्म अली फजल के करियर का टर्निंग प्वाइंट होने जा रही है। मूल फिल्म में मित्रा का किरदार करके ही सर्वानंद ने खूब तारीफें बटोरी थीं अब बारी अली फजल की है।