सब्सक्राइब करें

Movie Review: जबरिया जोड़ी की टिकट बुक करने से पहले पढ़ें ये रिव्यू, बच सकती है आपकी मेहनत की कमाई!

मुंबई डेस्क, अमर उजाला Published by: Mishra Mishra Updated Fri, 09 Aug 2019 12:44 PM IST
विज्ञापन
Movie Review of Jabariya Jodi Sidharth Malhotra, Parineeti Chopra
Jabariya Jodi - फोटो : Social Media

कलाकार: परिणिती चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी और अपारशक्ति खुराना।


निर्देशक: प्रशांत सिंह
निर्माता: एकता कपूर, शोभा कपूर, शैलेश आर सिंह


पकड़ुआ विवाह बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की एक लंबे समय से चली आ रही समस्या है। इस पर इतना कुछ लिखा, कहा और बनाया जा चुका है कि सिनेमा के लिए यह विषय कम से कम एक कॉमेडी फिल्म के फॉर्मेट में बिखरा-बिखरा सा लगता है। फ्लॉप फिल्मों की डबल हैट्रिक पूरी कर चुके अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को इसके बावजूद इसकी कहानी मनोरंजक और दिलचस्प लगी, इस पर सिर्फ अचरज ही किया जा सकता। ये अलग बात है कि इस विषय पर बन चुके धारावाहिक की जानकारी उन्हें तब मिली जब फिल्म पूरी हो चुकी थी। एक अभिनेता के समाज से कटे रहने और वास्तविक परिस्थितियों से सिर्फ फिल्म की पटकथा भर साबका होने का नुकसान सिद्धार्थ को इसीलिए बार बार उठाना पड़ रहा है।

Trending Videos
Movie Review of Jabariya Jodi Sidharth Malhotra, Parineeti Chopra
Jabariya Jodi

फिल्म जबरिया जोड़ी चूंकि सिद्धार्थ के किरदार से ही खुराक पाती है लिहाजा फिल्म के चलने न चलने के सबसे बड़े जिम्मेदार वही हैं। फिल्म बनाने वाली एकता कपूर और प्रशांत सिंह की जबरिया जोड़ी इसकी कमजोर कड़ी बाद में बनीं। इस तरह के विषय पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर का हीरो फिल्म करने को तैयार भी हो जाएगा, यह भी अपने आप में बहस का विषय है। लेकिन, सिद्धार्थ को बस एक फिल्म करनी थी ताकि उनका मीटर चलता रहे। परिणिती को वह साथ में इसलिए घसीट लाए क्योंकि उनकी ट्यूनिंग फिलहाल किसी दूसरी हीरोइन से जम नहीं रही। परिणिती के यह फिल्म करने की इसके अलावा कोई दूसरी वजह समझ आती नहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Movie Review of Jabariya Jodi Sidharth Malhotra, Parineeti Chopra
Jabariya Jodi - फोटो : Social Media

जबरिया जोड़ी में कहानी जैसा कुछ है नहीं। पटना का अभय सिंह अपने पिता हुकुमदेव सिंह के कहने पर लोगों की जबरिया शादी कराता है और इसे जमाने पर बड़ा एहसान मानता है। बबली यादव समय पर चूके मॉनसून की तरह उसके जीवन में लौटती है। मुंबई की बारिश की तरह वह लगातार बरसने की कोशिश में रहती है और नतीजा वही होता है हर तरफ बस पानी पानी। कहानी भी इसी में गले गले तक डूब जाती है। 

Movie Review of Jabariya Jodi Sidharth Malhotra, Parineeti Chopra
Jabariya Jodi - फोटो : Social Media

निर्देशक प्रशांत सिंह को यह समझना चाहिए कि सिर्फ छींट वाली बुश्शर्ट और सफेद पैंट पहनने से कोई बिहारी नहीं बन जाता। बिहारी एक तेवर है और यह सिर्फ जिया जा सकता है। नकली अकड़ और जबर्दस्ती की फूं फा से तो बिहारी दबंगई हासिल की ही नहीं जा सकती। दूसरे दिल्ली में पले बढ़े सिद्धार्थ को अभी असली हिंदुस्तान की समझ तक नहीं है। वह भोजपुरी को पटनैया बोलकर इंटरव्यू में तो बच सकते हैं लेकिन मेहनत की कमाई से सिनेमाघर तक आने वाला उनके इस तर्क को मानेगा नहीं। 

विज्ञापन
Movie Review of Jabariya Jodi Sidharth Malhotra, Parineeti Chopra
Jabariya Jodi

जैसे फिल्म जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा किसी कोने से पटना के अभय सिंह नहीं लगते, वैसे ही लाल बालों वाली परिणिती को बिहार की बबली यादव के किरदार में स्वीकार कर पाना भी किसी चुनौती से कम नहीं लगता। फिल्म में पूरे समय दर्शक यही सोचते रहते हैं कि फिल्म जल्दी से जल्दी खत्म हो। ऐसा इसलिए क्योंकि जो कुछ परदे पर इस दौरान होता रहता है, वह किसी दर्शक में न भावनाएं जगा पाता है और न ही कहानी की कोई बात उसे कचोटती ही है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें Entertainment News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और Movie Reviews आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed