Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Naga Chaitanya Thandel song Shiva Shakti release cancel due to allu arvind son allu arjun pushpa 2 stampede
{"_id":"676809d415d24eb50c0b630a","slug":"naga-chaitanya-thandel-song-shiva-shakti-release-cancel-due-to-allu-arvind-son-allu-arjun-pushpa-2-stampede-2024-12-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Thandel: आगे खिसकाई गई 'थंडेल' के दूसरे गाने की रिलीज डेट, अल्लू अर्जुन बने नागा चैतन्य की फिल्म के लिए मुसीबत","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Thandel: आगे खिसकाई गई 'थंडेल' के दूसरे गाने की रिलीज डेट, अल्लू अर्जुन बने नागा चैतन्य की फिल्म के लिए मुसीबत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Sun, 22 Dec 2024 06:15 PM IST
सार
Thandel: निर्माता अल्लू अरविंद को अपनी नई फिल्म 'थंडेल' के दूसरे गाने की रिलीज डेट को अपने बेटे और अभिनेता अल्लू अर्जुन की परेशानियों के कारण टालना पड़ा।
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' के कारण कानूनी पचड़ों में घिरे हुए हैं, जिसका असर अब नागा चैतन्य की फिल्म 'थंडेल' के दूसरे गाने की रिलीज पर पड़ा। दरअसल, साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य अपनी नई फिल्म 'थंडेल' के लिए कमर कस रहे हैं। नागा चैतन्य की आगामी अखिल भारतीय फिल्म 'थंडेल' का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म का दूसरा गाना 'शिव शक्ति' आज रविवार यानी 22 दिसंबर की शाम को कशी घाटों पर रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसकी रिलीज को टाल दिया गया है।
Trending Videos
2 of 5
अल्लू अरविंद-अल्लू अर्जुन
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म के गाने की रिलीज टली
इसका कारण अल्लू अर्जुन बने हैं। दरअसल, अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन इन दिनों वह अपने बेटे के लिए बिगड़ी हुई परिस्थितयों को संभालने में लगे हुए हैं। ऐसे में निर्माता अल्लू अरविंद की फिल्म 'थंडेल' को उनके बेटे और अभिनेता अल्लू अर्जुन की हालत के कारण अपने दूसरे गाने 'शिव शक्ति' की रिलीज में देरी का सामना करना पड़ा। अभिनेता हाल ही में अपने पुष्पा 2 प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ दुर्घटना के विवाद में फंस गए हैं, जिसके कारण उन्हें तेलंगाना सरकार द्वारा जेल भी जाना पड़ा। टीम विशेष रूप से अल्लू अरविंद वर्तमान में अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामले से निपटने में व्यस्त हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
थंडेल
- फोटो : एक्स
अब कब रिलीज होगा फिल्म का गाना?
हालांकि, आधिकारिक तौर पर फिल्म के गाने की रिलीज में हुई देरी की वजह का खुलासा नहीं किया गया है। निर्माताओं ने गाने की रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया और घोषणा की कि इसे बाद की तारीख में लॉन्च किया जाएगा। यह ट्रैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशंसकों के लिए निराशा की बात है। फिल्म का साउंडट्रैक देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित है और इसे बनी वास द्वारा निर्मित किया गया है।
गाने में होगा साई पल्लवी का डांस सीक्वेंस
इस गाने से फिल्म को बहुत ज्यादा प्रचार मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इसमें फिल्म की मुख्य नायिका साई पल्लवी का डांस सीक्वेंस है, जो अपने डांस कौशल के लिए जानी जाती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह गाना जनवरी के महीने में ही यूट्यूब पर आएगा और उसके एक महीने बाद ही फिल्म भी रिलीज होगी।
विज्ञापन
5 of 5
थंडेल
- फोटो : एक्स: @ThandelTheMovie
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
नागा चैतन्य इस फिल्म में एक मछुआरे की भूमिका निभा रहे हैं और यह पहली बार है, जब वह एक ग्रामीण किरदार निभा रहे हैं। किरदार का आर्क बहुत बढ़िया है और उन्हें अभिनय करने का भरपूर मौका देता है। अल्लू अरविंद ने इस फिल्म का निर्माण 60 करोड़ रुपये के बजट पर किया है और यह नागा चैतन्य की अब तक की किसी भी फिल्म का सबसे बड़ा बजट है। यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।