नीलम कोठारी बॉलीवुड की मशहूर हिंदी फिल्म अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े बॉलीवुड कलाकारों के साथ अभिनय किया है। उन्होंने सलमान खान, आमिर खान, गोविंदा, सैफ अली खान, चंकी पांडे आदि कलाकारों के साथ अभिनय किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने 1987 की फिल्म आग ही आग में चंकी पांडे के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया है।
Neelam Kothari: जब चंकी पांडे की वजह से नीलम कोठारी हो गईं चोटिल, अभिनेत्री ने साझा किया दिलचस्प किस्सा
Neelam Kothari: मशूहर हिंदी फिल्म अभिनेत्री नीलम कोठारी ने हाल में ही एक अनुभव साझा करते हुए बताया है कि कैसे उन्हें चंकी पांडे की वजह से चोट लग गई थी। इस वजह से वह उन्हें मार डालना चाहती थीं।
चंकी पांडे को मार डालना चाहती थीं नीलम कोठारी
रेडियो नशा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्रई ने कहा कि वो और चंकी पांडे आज भी काफी अच्छे दोस्त हैं। इस दौरान उन्होंने अभिनेता के साथ अपने पुराने दिनों को याद कर एक दिलचस्प जानकारी साझा की हैं। उन्होंने कहा, "चंकी आज बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह पहले भी अच्छे दोस्त थे, लेकिन ऐसे भी दिन थे, जब मैं उन्हें मार डालना चाहती थी। वह सेट पर मुझे काफी परेशान करते थे, क्योंकि वह एक नए कलाकार थे। अभिनेत्री ने आगे बताया, "शॉट तैयार है, कैमरे सेट हैं, लेकिन चंकी पांडे कहां हैं? तो चंकी पांडे बाथरूम में हैं। ऐसा सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि कई बार हुआ और मैं उन्हें मार डालना चाहती थी।"
'आग ही आग' के एक सीन में चंकी पांडे की वजह से हुई थीं चोटिल
अभिनेत्री ने फिल्म के एक सीन का जिक्र करते हुए कहा, “आग ही आग में एक सीन था, जिसमें मेरी शादी किसी और से हो रही थी और चंकी को बाइक पर आना था, मंडप से मुझे उठाना था और बाइक चलाकर चले जाना था। मैंने उनसे 10 बार पूछा कि क्या उन्हें बाइक चलाना आता है और वे कहते रहे, ‘बिल्कुल।’ उन्होंने मुझे बाइक पर बिठाया और इतनी जोर से एक्सीलेटर दबाया कि बाइक का संतुलन बिगड़ गया और मैं गिर कर चोटिल हो गई।"
Bhool Bhulaiyaa 3: ‘भूल भुलैया 3’ की ‘मंजुलिका’ ने 180 डिग्री घुमा दिए पैर, कार्तिक बोले- ये देखो चुड़ैल
दुर्घटना का निशान आज भी है मौजूद- नीलम
अभिनेत्री ने इस वाकये का जिक्र करते हुए आगे बताया कि वो तब दुल्हन के लिबास में थी। उन्होंने कहा, मैं गिर गई और बाइक मेरे ऊपर आ गिरी। मेरा पैर और सब कुछ जल गया। मैं उन्हें मार डालना चाहती थी। मेरे पैर पर अभी भी वह निशान है और मैं चंकी को याद दिलाती रहती हूं कि यह निशान उनके कारण ही मेरे पास जिंदगी भर रहेगा।”
Karan Arjun: जब डांस ठीक करने पर ममता कुलकर्णी ने लगा दी सलमान और शाहरुख को डांट, अभिनेता ने साझा की कहानी
कोठारी के वर्क फ्रंट की, तो वह इन दिनों नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग रियलिटी सीरीज फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में नजर आ रही हैं। वह इस शो के दो रोमांचक सीजन में साथी सितारों महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा किरण सजदेह के साथ नजर आती रही हैं। हाल ही इस शो का तीसरा सीजन भी प्रीमियर हुआ है, जिसमें वो रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, कला संग्रहकर्ता शालिनी पासी और उद्यमी कल्याणी साहा चावला के साथ नजर आ रही हैं।
Karan Arjun: रिलीज के वर्षों बाद इतने बदल गए 'करण-अर्जुन' के कलाकार, हीरो से लेकर विलेन तक के डायलॉग हुए मशहूर