टीवी अभिनेत्री सुरभि ज्योति और सुमित सूरी हाल ही में शादी के पवित्र बंधन में बंधे। उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट के एक रिसॉर्ट में 26 अक्टूबर को दोनों ने शादी की। शादी के जश्न के बाद यह नवविवाहित जोड़ा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने पहुंचा। उन्होंने तस्वीरें खिंचवाईं और सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए उनसे मिले समर्थन के लिए आभार जताया।
{"_id":"6727565ac32aa25cfb059817","slug":"newlyweds-actress-surbhi-jyoti-and-her-husband-sumit-suri-meet-uttarakhand-cm-pushkar-singh-dhami-2024-11-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Surbhi Jyoti: शादी के बाद सुरभि ज्योति ने उत्तराखंड के सीएम से की मुलाकात, सहयोग के लिए किया धन्यवाद","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Surbhi Jyoti: शादी के बाद सुरभि ज्योति ने उत्तराखंड के सीएम से की मुलाकात, सहयोग के लिए किया धन्यवाद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Sun, 03 Nov 2024 04:26 PM IST
सार
अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने शादी समारोह के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उनसे मिलने के बाद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
विज्ञापन
सुरभि ज्योति ने उत्तराखंड के सीएम से की मुलाकात
- फोटो : इंस्टाग्राम @surbhijyoti
Trending Videos
सुरभि ज्योति
- फोटो : इंस्टाग्राम @surbhijyoti
पुष्कर सिंह धामी का किया धन्यवाद
‘कुबूल है’ अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए लिखा, "उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री, श्री पुष्कर सिंह धामी, आपके बहुमूल्य समय, समर्थन और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद"।Tom Holland: अपनी प्रेमिका को गूगल पर क्यों सर्च करते हैं ‘स्पाइडर-मैन’? वजह आपको भी कर देगी हैरान
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरभि ज्योति
- फोटो : इंस्टाग्राम @surbhijyoti
केवल करीबियों ने शादी में शिरकत
तस्वीर में अभिनेत्री लाल चूड़ा के साथ सफेद रेशमी पोशाक पहने हुए दिखाई दे रही हैं। दूसरी ओर, सुमित ने मैचिंग कोट पैंट के साथ सफेद शर्ट पहनी हुई है। बता दें कि सुमित सूरी उत्तराखंड के ऋषिकेश से हैं। इस जोड़े ने जिम कॉर्बेट के एक रिसॉर्ट में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। उनकी शादी में केवल करीबी लोग और दोस्त ही शामिल हुए।
सुरभि ज्योति
- फोटो : इंस्टाग्राम @surbhijyoti
पहली रसोई की तस्वीरें भी की साझा
शादी के बाद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शादी की शानदार तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में वह लाल लहंगे और सोने-चांदी के गहनों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि सुमित ने सफेद शेरवानी पहनी थी। इस बीच, सुरभि ज्योति ने प्रशंसकों को अपनी पहली रसोई की झलक भी दिखाई थी। साझा की गई तस्वीरों में वह हलवा बनाते हुए नजर आईं।
विज्ञापन
सुरभि ज्योति
- फोटो : इंस्टाग्राम @surbhijyoti
सुरभि ज्योति का वर्क फ्रंट
अभिनेत्री सुरभि ज्योति के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वह ‘कुबूल है’ और ‘नागिन 3’ जैसे मशहूर टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। वर्ष 2021 में वह कॉमेडी-ड्रामा "क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?" में जस्सी गिल के साथ नजर आईं।Baby John: निर्माताओं ने 'बेबी जॉन' का धमाकेदार पोस्टर जारी कर किया एलान, इस दिन ऑनलाइन रिलीज होगा टेस्टर कट