'बिग बॉस' का 18वां सीजन काफी धमाल मचा रहा है। शो में मौजूद प्रतिभागी लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इसके अलावा शो के होस्ट सलमान खान भी लगातार घर वालों की क्लास लगाते नजर आते हैं। अब इसमें भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन का नाम भी जुड़ गया है। वह इस शो में रविवार के दिन एक विशेष सेगमेंट में नजर आएंगे। इस सेगमेंट का शीर्षक होगा 'हाय-दैय्या विद रवि भैया-गरदा उड़ा देंगे।'
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस' में जलवा बिखेरते नजर आएंगे रवि किशन, कहा- इस शो का हिस्सा बनना रोमांचक अनुभव
Ravi Kishan in Bigg Boss 18: 'बिग बॉस' का 18वां सीजन काफी मनोरंजक होता जा रहा है। इस क्रम में अब रविवार को भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन घर वालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। जानिए, शो से जुड़ने को लेकर उन्होंने क्या प्रतिक्रिया दी है।
'बिग बॉस' का बड़ा प्रशंसक हूं- रवि किशन
रवि किशन की एंट्री शो में एक अलग मसाला और मनोरंजन लेकर आएगी। इस शो का हिस्सा बनने को लेकर रवि किशन भी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "बिग बॉस का भारतीय टेलीविजन जगत में एक बेजोड़ स्थान है और मेरे लिए इसकी विरासत का हिस्सा बनना एक रोमांचकारी अनुभव है। यह मेरे लिए वास्तव में खास है, क्योंकि मैं इस शो का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।"
रविवार को प्रसारित होगा रवि किशन वाला सेगमेंट
इस शो को लेकर उन्होंने कहा कि इस घर से कुछ लोग चाक-चौंध कमा ले जाते हैं। वहीं, कुछ लोग जीवन भर की सफाई ही देते रह जाते हैं। उन्होंने आगे कहा, "इसी बिग बॉस के घर में अपना एक लाइन बड़ा फेमस हुआ, जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा, तो देखते हैं यहां किसका जिंदगी झंड बा और किसको फालतू का घमंड बा। क्या है बाबू, अब सबके चेहरे से हटेगा परदा और उड़ेगा गरदा।"
Baby John: निर्माताओं ने 'बेबी जॉन' का धमाकेदार पोस्टर जारी कर किया एलान, इस दिन ऑनलाइन रिलीज होगा टेस्टर कट
'बिग बॉस' से रवि किशन का है पुराना नाता
रवि किशन का बिग बॉस से बहुत पुराना नाता है। वह शो के पहले सीजन में भी शामिल थे और फिनाले तक पहुंचे थे। ऐसे में रवि किशन इस घर के माहौल को बखूबी समझते हैं। अब वह इस शो से जुड़ कर दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने वाले हैं। सलमान खान अब इस शो में शुक्रवार और शनिवार नजर आएंगे। उनकी जगह अब रविवार को रवि किशन नजर आएंगे।
Kartik Aaryan: भूल भुलैया 3 अभिनेता कार्तिक आर्यन ने बताया अपनी गर्लफ्रेंड का नाम, बोले- उसका प्यारा....
घर में कई सितारे आ रहे हैं नजर
बिग बॉस 18 अब अपने दिलचस्प पड़ाव पर पहुंच चुका है। कुछ प्रतिभागी घर से बाहर भी हो चुके हैं। वहीं, दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट- दिग्विजय राठी और कशिश कपूर की एंट्री भी होने वाली है। इन दोनों रविवार रात घर में प्रवेश करते हुए दिखाया जाएगा। शो में टीवी के लोकप्रिय अभिनेता विवियन डी सेना, करण वीर मेहरा आदि कलाकार नजर आ रहे हैं। इनके अलावा नब्बे के दशक की नामी अभिनेत्री शिल्पा शिरोड़कर भी शो का हिस्सा बनी हुई हैं।
Tom Holland: अपनी प्रेमिका को गूगल पर क्यों सर्च करते हैं ‘स्पाइडर-मैन’? वजह आपको भी कर देगी हैरान