इन दिनों सिनेमाघराें में ‘धुरंधर’, ‘किस किसको प्यार करूं 2’, ‘अखंडा 2’ अपना दमखम दिखा रही हैं। इसके अलावा ‘तेरे इश्क में’ और ‘शोले द फाइनल कट’ भी थिएटर में मौजूद है। एक तरफ ‘धुरंधर’ की कमाई लगातार बढ़ रही है, वहीं थिएटर में मौजूद बाकी फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट भी है। जानिए, इन सभी फिल्मों ने शनिवार को कितना कलेक्शन किया है।
{"_id":"693e27190f67e4eb7b05dc91","slug":"ranveer-singh-film-dhurandhar-and-kapil-sharma-kis-kisko-pyaar-karoon-2-akanda-2-box-office-report-2025-12-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"शनिवार को ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर काटा गदर, जानिए कपिल शर्मा की फिल्म और ‘अखंडा 2’ का क्या रहा हाल?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
शनिवार को ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर काटा गदर, जानिए कपिल शर्मा की फिल्म और ‘अखंडा 2’ का क्या रहा हाल?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Sun, 14 Dec 2025 08:26 AM IST
सार
Box Office Collection: इन दिनों रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही है। शनिवार को भी इस फिल्म पर जमकर नोट बरसे। इसके अलावा बाकी फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया, जानिए?
विज्ञापन
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
फिल्म ‘धुरंधर’
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘धुरंधर’ के लिए बेहतरीन रहा शनिवार
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने शनिवार को 53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शुक्रवार को भी इस फिल्म 32.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं रविवार को इसका शुरुआती कलेक्शन 9 करोड़ रुपये रहा है। इस फिल्म ने अब तक कुल 301.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
शनिवार को ‘धुरंधर’ ने किया सबसे ज्यादा कलेक्शन
दूसरे शनिवार को कलेक्शन के मामले में रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने शनिवार को 53 करोड़ रुपये की कमाई की। रिलीज के बाद फिल्म की यह सबसे ज्यादा कमाई है। फिल्म 10 दिन में ही 300 करोड़ क्लब में भी शामिल हो चुकी है।
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने शनिवार को 53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शुक्रवार को भी इस फिल्म 32.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं रविवार को इसका शुरुआती कलेक्शन 9 करोड़ रुपये रहा है। इस फिल्म ने अब तक कुल 301.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
शनिवार को ‘धुरंधर’ ने किया सबसे ज्यादा कलेक्शन
दूसरे शनिवार को कलेक्शन के मामले में रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने शनिवार को 53 करोड़ रुपये की कमाई की। रिलीज के बाद फिल्म की यह सबसे ज्यादा कमाई है। फिल्म 10 दिन में ही 300 करोड़ क्लब में भी शामिल हो चुकी है।
एक नजर फिल्म के कलेक्शन पर-
| 5 दिसंबर (ओपनिंग डे) | 28 करोड़ रुपये |
| 6 दिसंबर | 32 करोड़ रुपये |
| 7 दिसंबर | 43 करोड़ रुपये |
| 8 दिसंबर | 23.25 करोड़ रुपये |
| 9 दिसंबर | 27 करोड़ रुपये |
| 10 दिसंबर | 27 करोड़ रुपये |
| 11 दिसंबर | 27 करोड़ रुपये |
| 12 दिसंबर | 32.5 करोड़ रुपये |
| 13 दिसंबर | 53 करोड़ रुपये |
विज्ञापन
विज्ञापन
किस किसको प्यार करूं 2
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
किस किसको प्यार करूं 2 की क्या रही कमाई
फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' ने शनिवार को 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.85 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म का कुल कलेक्शन भी 4.35 करोड़ रुपये हो चुका है। ‘धुरंधर’ के आगे कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म का जादू दर्शकों पर नहीं चल सका है।
फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' ने शनिवार को 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.85 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म का कुल कलेक्शन भी 4.35 करोड़ रुपये हो चुका है। ‘धुरंधर’ के आगे कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म का जादू दर्शकों पर नहीं चल सका है।
अखंडा 2
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘अखंडा 2’ ने कितना किया कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार साउथ फिल्म ‘अखंडा 2’ ने शनिवार को 15.6 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 22.5 करोड़ रुपये कमाए थे। वीकएंड होने के बावजूद इस फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। वैसे इनसे प्री-बुकिंग से 8 करोड़ रुपये अपने खाते में जमा किए थे। ऐसे में इसका कुल कलेक्शन अब तक 46.17 करोड़ रुपये हो चुका है।
सैकनिल्क के अनुसार साउथ फिल्म ‘अखंडा 2’ ने शनिवार को 15.6 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 22.5 करोड़ रुपये कमाए थे। वीकएंड होने के बावजूद इस फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। वैसे इनसे प्री-बुकिंग से 8 करोड़ रुपये अपने खाते में जमा किए थे। ऐसे में इसका कुल कलेक्शन अब तक 46.17 करोड़ रुपये हो चुका है।
विज्ञापन
फिल्म 'तेरे इश्क में'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘शोले द फाइनल कट’ और ‘तेरे इश्क में’ क्या रहा हाल?
इन दिनों सिनेमाघरों में धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ भी मौजूद है। इस फिल्म ने रिलीज के सोलहवें दिन 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल कलेक्शन भी 111.50 करोड़ रुपये हो चुका है। इसके अलावा ‘शोले द फाइनल कट’ भी हाल ही में रिलीज हुई। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है, शनिवार को यह फिल्म सिर्फ 5 लाख रुपये कमा सकी। फिल्म का कुल कलेक्शन भी 8 लाख रुपये के आसपास रहा।
इन दिनों सिनेमाघरों में धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ भी मौजूद है। इस फिल्म ने रिलीज के सोलहवें दिन 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल कलेक्शन भी 111.50 करोड़ रुपये हो चुका है। इसके अलावा ‘शोले द फाइनल कट’ भी हाल ही में रिलीज हुई। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है, शनिवार को यह फिल्म सिर्फ 5 लाख रुपये कमा सकी। फिल्म का कुल कलेक्शन भी 8 लाख रुपये के आसपास रहा।