Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Sanjay Mishra Exclusive Interview with Pankaj Shukla Amitabh Bachchan Mufasa Pumba Lion King Dubbing
{"_id":"6768194e3e745dc3150a3ebf","slug":"sanjay-mishra-exclusive-interview-with-pankaj-shukla-amitabh-bachchan-mufasa-pumba-lion-king-dubbing-2024-12-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sanjay Mishra Interview: टॉयलेट के लिए पूछा तो दीवार का कोना दिखा दिया, फिर बिग बी ने भी किया वही सवाल तो...","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Sanjay Mishra Interview: टॉयलेट के लिए पूछा तो दीवार का कोना दिखा दिया, फिर बिग बी ने भी किया वही सवाल तो...
Sanjay Mishra Interview: अभिनेता संजय मिश्रा की आवाज ऐसी है कि लोग आंखें मूंदकर भी पहचान लेते हैं। ये खनक सिनेमाघरों में इन दिनों कालजयी किरदार पुम्बा की आवाज के रूप में फिल्म ‘मुफासा’ में सुनाई दे रही है।संजय मिश्रा से ये एक्सक्लूसिव बातचीत की ‘अमर उजाला’ के सलाहकार संपादक पंकज शुक्ल ने।
दरभंगा से वाया बनारस मुंबई पहुंचे अभिनेता संजय मिश्रा की आवाज ऐसी है कि लोग आंखें मूंदकर भी पहचान लेते हैं। ये खनक सिनेमाघरों में इन दिनों कालजयी किरदार पुम्बा की आवाज के रूप में फिल्म ‘मुफासा’ में सुनाई दे रही है। संजय मिश्रा से ये एक्सक्लूसिव बातचीत की ‘अमर उजाला’ के सलाहकार संपादक पंकज शुक्ल ने।
Trending Videos
2 of 7
संजय मिश्रा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
बरसों से चली आ रही ‘मुफासा’ की कहानी में पुंबा का किरदार आपको कैसा लगता है?
मैंने जब पहली बार पहले वाली फिल्म ‘द लॉयन किंग’ देखी तो मुझे पुंबा और टिमोन दोनों बहुत अच्छे लगे। यहां जब हमारे पास ये काम आया तो अच्छा ये लगा कि हमें संवादों की डबिंग के लिए बुलाया गया, वॉयस ओवर के लिए नहीं। ये एक मशहूर किरदार है और इसकी डबिंग दूसरे लोग भी कर ही चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
संजय मिश्रा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
और, इस किरदार की डबिंग आप फिल्म ‘लॉयन किंग’ में भी कर चुके हैं...
हर कलाकार को इस बात का तो एहसास रहता ही है कि कहीं उसके प्रशंसक उसकी पिछली फिल्म से इस नई फिल्म की तुलना न करने लगें। मुझे भी डर था कि लोग, जो वो था ना, वो वो था, जैसा कुछ न कहने लगें। तो सब ढक्कन, पुदीना जैसी सारी बातें दिमाग में आईं। लेकिन मुझे बस यही था कि बच्चों के सामने मेरी इज्जत रख लेना, क्योंकि ये किरदार बच्चों में बहुत लोकप्रिय है। फिल्म तो खैर है ही पूरी दुनिया में मशहूर।
4 of 7
मुफासा: द लॉयन किंग
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
पुंबा के जो संवाद मयूर पुरी ने लिखे हैं, उसका अंदाज बिल्कुल अलहदा है। आपने इसमें अपनी तरफ से क्या योगदान किया है?
इस किरदार को जो मुंबइया बोली का लहजा दिया गया है, वह बहुत रोचक है। इस मुंबइया बोली का प्रचार प्रसार हिंदी सिनेमा ने बहुत किया है और हिंदी सिनेमा का कोई प्रशंसक इस बोली के बारे में नहीं जानता होगा तो कोई चिरकुट ही इंसान होगा। ऐसी बोली अमिताभ बच्चन ने खूब बोली है।
विज्ञापन
5 of 7
संजय मिश्रा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
आपको ये बोली कैमरे के सामने बोलने का मौका कब मिला?
‘अमर अकबर एंथनी’ देखकर हमने भी उतनी बोली तो सीख ही ली थी जितनी बच्चन सर ने बोली है। हां, ये और बात है कि इसे बोलने का मौका हमें कैमरे के सामने नहीं, बल्कि माइक के सामने फिल्म ‘द लॉयन किंग’ और फिल्म ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ में मिला है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।