Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
sekhar kammula film Kuberaa releasing on 20 june coproduced by Mugafi founder and CEO Vipul Agarwal
{"_id":"6853b5b2460613f94b085c75","slug":"sekhar-kammula-film-kuberaa-releasing-on-20-june-coproduced-by-mugafi-founder-and-ceo-vipul-agarwal-2025-06-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kuberaa: शेखर कम्मुला की फिल्म 'कुबेर' में विपुल अग्रवाल की होगी भागीदारी, 20 जून को होगी रिलीज","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Kuberaa: शेखर कम्मुला की फिल्म 'कुबेर' में विपुल अग्रवाल की होगी भागीदारी, 20 जून को होगी रिलीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Thu, 19 Jun 2025 03:33 PM IST
सार
नागार्जुन, धनुष और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कुबेर' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। मुगाफी इस फिल्म के ग्लोबल प्रेजेंटिंग पार्टनर के रूप में जुड़ी है, जबकि विपुल अग्रवाल फिल्म में सह-निर्माता की भूमिका भी निभा रहे हैं।
विज्ञापन
1 of 5
मुंबई में हुए फिल्म के एक इवेंट में कलाकार और मेकर्स
- फोटो : अमर उजाला
अक्किनेनी नागार्जुन, धनुष, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कुबेर' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के साथ एक नए प्रोड्यूसर भी इंडस्ट्री से जुड़ने जा रहे हैं।
एआई-बेस्ड एंटरटेनमेंट कंपनी मुगाफी (Mugafi) के संस्थापक विपुल अग्रवाल ने मशहूर निर्देशक शेखर कम्मुला के साथ फिल्म 'कुबेर' के लिए हाथ मिलाया है। 'कुबेर' 20 जून को दुनियाभर में तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज हो रही है।
Trending Videos
2 of 5
फिल्म कुबेर के एक सीन में रश्मिका और धनुष
- फोटो : अमर उजाला
विपुल अग्रवाल होंगे फिल्म के सह-निर्माता
यह फिल्म एक भव्य ड्रामा है, जो इमोशन, स्केल और विजुअल स्पेक्टेकल का बेहतरीन संगम पेश करती है। मुगाफी इस फिल्म के ग्लोबल प्रेजेंटिंग पार्टनर के रूप में जुड़ी है, जबकि विपुल अग्रवाल फिल्म में सह-निर्माता की भूमिका भी निभा रहे हैं।
मुगाफी अपने क्रिएटिव डेवलपमेंट में एआई के अत्याधुनिक इस्तेमाल के लिए जाना जाता है। 'कुबेर' में इसकी भागीदारी, टेक्नोलॉजी और पारंपरिक कहानी कहने की कला के संगम की दिशा में एक बड़ा कदम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
फिल्म में नागार्जुन और धनुष मुख्य भूमिका में नजर आएंगे
- फोटो : अमर उजाला
शेखर कम्मुला की तारीफ में बोले विपुल
अपनी भागीदारी के बारे में बताते हुए विपुल कहते हैं, 'फिल्म 'कुबेर' के साथ साझेदारी करना हमारे लिए बेहद गर्व का पल है। शेखर कम्मुला एक दूरदर्शी निर्देशक हैं और उन्होंने इस फिल्म के जरिए जो दुनिया रची है, वो दर्शकों के साथ लंबे समय तक बनी रहेगी। मुगाफी में हम ओरिजिनल और साहसिक कहानी कहने की कोशिशों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और 'कुबेर' के साथ हमारा एसोसिएशन इसी दिशा में एक कदम है।'
4 of 5
फिल्म कुबेर का पोस्टर
- फोटो : अमर उजाला
मुंबई में हुआ था सॉन्ग लॉन्च इवेंट
श्री वेंकटेश्वरा सिनेमाज और अमिगोस क्रिएशंस द्वारा निर्मित यह फिल्म पहले ही 2025 की सबसे महत्वाकांक्षी भारतीय फिल्मों में गिनी जा रही है। फिल्म का एक गाना हाल ही में मुंबई में लॉन्च हुआ था जहां धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना अन्य कलाकारों के साथ शामिल हुए थे।
विज्ञापन
5 of 5
यह बताैर लीड एक्टर धनुष की 51वीं फिल्म है
- फोटो : अमर उजाला
20 जून को होगी रिलीज
फिल्म 'कुबेर' 20 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी अनाउंसमेंट जून 2021 में हुई थी तब इसे D51 टाइटल दिया गया था। यह धनुष की बतौर लीड एक्टर 51वीं फिल्म है। धनुष के अलावा इसमें नागार्जुन, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ, दलीप ताहिल और सायाजी शिंदे जैसे कलाकार नजर आएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।