देश-दुनिया से मुंबई आने वाले हिंदी सिनेमा के शौकीनों की सैर के शहर में कुछ तो ठिकाने निश्चित होते ही हैं। मसलन, रविवार है तो जुहू में समंदर के पास बने बंगले जलसा पर अमिताभ बच्चन के ‘संडे दर्शन’ होते हैं। कोई बड़ा त्योहार हो या जन्मदिन हो तो शाहरुख खान भी बांद्रा में बैंड स्टैंड स्थित अपने बंगले मन्नत के मुख्य द्वार से सटकर बने मंच पर आकर अपने प्रशंसकों से दुआ सलाम करते हैं, और कभी कभी अपना मशहूर पोज भी बनाते हैं।
SRK Mannat: अब नहीं पूरी होगी शाहरुख के फैंस की ‘मन्नत’, बंगला छोड़ पूजा कासा में रहने जा रहा पूरा परिवार
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Wed, 26 Feb 2025 09:23 PM IST
सार
SRK Mannat: मुंबई में समंदर किनारे बनी इमारतों को लेकर बदले नियमों के बाद शाहरुख खान अपने बंगले का विस्तार करने वाले हैं और पहले से बनी इमारत में कुछ पुनर्निमाण कर रहे हैं। इस वजह से अभिनेता परिवार सहित पाली हिल स्थित इमारत पूजा कासा में रहने जा रहे हैं।
विज्ञापन