{"_id":"67bf0be0f0bf4d034702d2ba","slug":"mahesh-manjrekar-has-new-script-for-shah-rukh-khan-will-he-play-a-paid-assassin-2025-02-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shah Rukh Khan: क्या प्रोफेशनल किलर बनेंगे किंग खान? महेश मांजरेकर की स्क्रिप्ट तैयार, बस SRK की हां का इंतजार","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Shah Rukh Khan: क्या प्रोफेशनल किलर बनेंगे किंग खान? महेश मांजरेकर की स्क्रिप्ट तैयार, बस SRK की हां का इंतजार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Wed, 26 Feb 2025 06:11 PM IST
सार
Shah Rukh Khan: अभिनेता शाहरुख खान को लेकर महेश मांजरेकर एक फिल्म बनाना चाहते हैं, जिसकी स्क्रिप्ट भी उनके पास है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका किरदार एक पेशेवर हत्यारे का होगा। हालांकि, अभी उन्हें किंग खान की हां का इंतजार है।
विज्ञापन
महेश मांजरेकर और शाह रुख खान
- फोटो : इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी अदाकारी से पूरी दुनिया में फैंस के दिलों पर राज करते हैं। हाल ही में फिल्म निर्देशक महेश मांजरेकर ने खुलासा किया कि उनके पास शाहरुख खान के लिए एक बेहतरीन स्क्रिप्ट है। महेश के अनुसार यह किरदार एक पेड असैसिन यानी पेशेवर हत्यारे का है, जिसे किंग खान बखूबी निभा सकते हैं।
Trending Videos
महेश मांजरेकर
- फोटो : इंस्टाग्राम
महेश मांजरेकर ने की शाहरुख की तारीफ
पिंकविला के अनुसार महेश मांजरेकर ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए उन्हें एक असाधारण अभिनेता करार दिया। उनका कहना था कि शाहरुख खान को बहुत कम आंका गया है और वह कैमरे के सामने बहुत सहज नजर आते हैं। निर्देशक ने कहा कि शाहरुख की अदाकारी में ऐसा कुछ खास है जो उन्हें बाकी सभी से अलग करता है। महेश का मानना है कि शाहरुख अपनी फिल्मों में इतनी सहजता से काम करते हैं कि वह किसी भी किरदार में फिट हो जाते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Harshvardhan Rane: क्या ओमंग कुमार के साथ फिल्म कर रहे हैं हर्षवर्धन राणे, हाथ में स्क्रिप्ट थामे दिखे अभिनेता
पिंकविला के अनुसार महेश मांजरेकर ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए उन्हें एक असाधारण अभिनेता करार दिया। उनका कहना था कि शाहरुख खान को बहुत कम आंका गया है और वह कैमरे के सामने बहुत सहज नजर आते हैं। निर्देशक ने कहा कि शाहरुख की अदाकारी में ऐसा कुछ खास है जो उन्हें बाकी सभी से अलग करता है। महेश का मानना है कि शाहरुख अपनी फिल्मों में इतनी सहजता से काम करते हैं कि वह किसी भी किरदार में फिट हो जाते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Harshvardhan Rane: क्या ओमंग कुमार के साथ फिल्म कर रहे हैं हर्षवर्धन राणे, हाथ में स्क्रिप्ट थामे दिखे अभिनेता
विज्ञापन
विज्ञापन
शाह रुख खान
- फोटो : यूट्यूब
किंग खान के लिए स्क्रिप्ट है तैयार
जब महेश मांजरेकर से शाहरुख खान को निर्देशित करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास एक स्क्रिप्ट पहले से तैयार है। उन्होंने कहा, “यह एक शानदार फिल्म होगी, जिसमें मैं शाहरुख को पेशेवर हत्यारे के रूप में देखना चाहता हूं। यह एक असाधारण फिल्म होगी।”
यह खबर भी पढ़ें: Palak Tiwari: महाशिवरात्रि पर पलक तिवारी ने किए महादेव के दर्शन, नंगे पैर चलकर पहुंचीं मंदिर
जब महेश मांजरेकर से शाहरुख खान को निर्देशित करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास एक स्क्रिप्ट पहले से तैयार है। उन्होंने कहा, “यह एक शानदार फिल्म होगी, जिसमें मैं शाहरुख को पेशेवर हत्यारे के रूप में देखना चाहता हूं। यह एक असाधारण फिल्म होगी।”
यह खबर भी पढ़ें: Palak Tiwari: महाशिवरात्रि पर पलक तिवारी ने किए महादेव के दर्शन, नंगे पैर चलकर पहुंचीं मंदिर
शाह रुख खान
- फोटो : इंस्टाग्राम
आदर जैन की शादी में नजर आए थे शाहरुख
हाल ही में शाहरुख खान को आदर जैन और आलेखा आडवाणी की शादी में ब्लैक ब्लेजर और मैचिंग ट्राउजर पहने देखा गया था। इस लुक में वह काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रहे थे। वहीं, उनकी पत्नी गौरी खान पेस्टल टोन्ड गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
हाल ही में शाहरुख खान को आदर जैन और आलेखा आडवाणी की शादी में ब्लैक ब्लेजर और मैचिंग ट्राउजर पहने देखा गया था। इस लुक में वह काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रहे थे। वहीं, उनकी पत्नी गौरी खान पेस्टल टोन्ड गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
विज्ञापन
शाह रुख खान
- फोटो : इंस्टाग्राम
इस फिल्म में जल्द आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख 'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ 'किंग' नाम की एक फिल्म में फिर से काम करने वाले हैं। उनकी बेटी सुहाना खान भी फिल्म का हिस्सा होंगी, जबकि अभिषेक बच्चन खलनायक की भूमिका में हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख 'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ 'किंग' नाम की एक फिल्म में फिर से काम करने वाले हैं। उनकी बेटी सुहाना खान भी फिल्म का हिस्सा होंगी, जबकि अभिषेक बच्चन खलनायक की भूमिका में हैं।