टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपनी खूबसूरती और तस्वीरों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। श्वेता को एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा के किरदार से लोकप्रियता हासिल हुई थी। श्वेता टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं और उन्होंने इस शो को जीत भी चुकी हैं। इन दिनों श्वेता अपराजिता' सीरियल में अपराजिता के किरदार में दिखाई दे रही हैं। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें दोबारा शादी ना करने की हिदायत दी है।
Shweta Tiwari: दो असफल शादियों को लेकर छलका श्वेता तिवारी का दर्द, बोलीं- लोग कहते हैं बेटी इससे आगे निकलेगी
श्वेता कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें फैंस के बीच वायरल होती रहती है। श्वेता रिएलिटी शो 'नच बलिए', 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इन शोज में उनके गेम को ऑडियंस ने काफी पसंद किया गया था। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि श्वेता अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी कामयाब है, लेकिन पर्सनल लाइफ में उतनी ही उदास।
Parveen Babi: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार थीं परवीन बाबी, राजघराने से रखती थीं ताल्लुक
Shashikala: फिल्मों में आने से पहले नौकरानी का काम करती थीं शशिकला, नूरजहां की बदौलत बदली किस्मत
हाल ही में, श्वेता तिवारी को उनकी असफल शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ताने सुनने को मिल रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि उन्होंने दो शादियां की हैं तो उनकी बेटी पांच शादियां करेगी। श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा, सोशल मीडिया पर लोग कहते हैं कि मैंने दो बार शादी की है तो मेरी बेटी पांच बार शादी करेगी, लेकिन मेरा मानना है कि शायद वह शादी ही नहीं करेगी। उसने जो कुछ भी मेरे साथ होते देखा है, उसके बाद वह शादी के बारे में सोचेंगी ही नहीं।
Nawazuddin Siddiqui: इन शर्तों पर हुआ नवाजुद्दीन सिद्दीकी-आलिया का समझौता, इस काम के लिए दुबई लौटेंगे बच्चे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी के शराब की लत के वजह से टूटी थी। श्वेता ने यह भी दावा किया था कि इस शादी में रहकर वह हर रोज घरेलू हिंसा का भी शिकार होती थीं। दूसरे पति पर श्वेता ने उन्हें और उनकी बेटी पलक को परेशान करने का आरोप लगाया था। खबरों के मुताबिक श्वेता की शिकायत के बाद पुलिस ने अभिनव को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था।