साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर में बीते दिनों गहने चोरी होने का मामला सामने आया था। चोरी के बाद से चेन्नई पुलिस जांच में जुटी थी, जिसके बाद इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है।
Aishwaryaa Rajinikanth: ऐश्वर्या रजनीकांत के घर चोरी के मामले में नौकरानी गिरफ्तार, गहने बेचकर खरीदा था घर
नौकरानी और ड्राइवर गिरफ्तार
चोरी के मामले में ऐश्वर्या रजनीकांन ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि सोने और डायमंड की ज्वेलरी गायब हुई है। साथ ही घर के कुछ और गहने भी चोरी हुए हैं। इस मामले में उन्हें अपने घर के नौकरों पर शक था, जिसके बाद गहने चोरी मामले में चेन्नई पुलिस ने ऐश्वर्या के घर पर काम करने वाली नौकरानी ईश्वरी और उनके ड्राइवर वेंकटेसन को गिरफ्तार किया है।
ईश्वरी ने कबूल किया अपराध
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। उन्होंने घर के सभी नौकरों से पूछताछ की थी। जांच के दौरान नौकरानी ईश्वरी ने गहने चोरी करने की बात को कबूल किया था कि उसने ही घर से गहने चोरी किए थे, जिसमें से सोने के गहनों के अलावा 30 ग्राम डायमंड की ज्वेलरी भी थी और 4 किलो की चांदी थी। ईश्वरी से पूछताछ में पाया गया कि घर का ड्राइवर वेंकटेसन भी इसमें शामिल था, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया था।
Throwback Thursday: जब दोस्त साजिद पर फूट पड़ा सलमान खान का गुस्सा, निर्देशक ने खुद सुनाया था दिलचस्प किस्सा
बीते 18 वर्षों से ईश्वरी कर रही थी ऐश्वर्या के घर काम
ऐश्वर्या की नौकरानी ईश्वरी बीते 18 वर्षों से उनके घर पर काम कर रही थी, जिसके चलते उसे घर के कोने कोने के बारे में पूरी जानकारी थी। साथ ही उसे लॉकर की चाबियों और गहनों के बारे में भी जानकारी थी। ईश्वरी ने बताया कि उसने वह गहने चोरी के बाद बेच दिए थे और उससे एक घर खरीद लिया था। पुलिस का कहना है कि लॉकर से गहने एक-एक करके चोरी किए गए हैं।
'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर जमकर थिरकीं मोनालिसा
फिल्म लाल सलाम से करेंगी निर्देशन में वापसी
आपको बता दें कि ऐश्वर्या रजनीकांत फिल्म लाल सलाम की तैयारी में जुटी हुई हैं। वह इस फिल्म के जरिए निर्देशन में वापसी करने जा रही हैं। उनकी इस फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म में ऐश्वर्या के पिता रजनीकांत भी नजर आने वाले हैं।
Sara-Kartik: कार्तिक आर्यन की इस खासियत की मुरीद हैं सारा अली खान, सरेआम एलान से कर दिया हैरान