{"_id":"641be01e9d92f79ac50d3e2b","slug":"south-superstar-suriya-left-tamil-nadu-and-settled-in-mumbai-you-will-be-stunned-to-know-the-reason-2023-03-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Suriya New Home: साउथ सुपरस्टार सूर्या ने तमिलनाडु छोड़ मुंबई में बसाया आशियाना? वजह जान रह जाएंगे दंग","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Suriya New Home: साउथ सुपरस्टार सूर्या ने तमिलनाडु छोड़ मुंबई में बसाया आशियाना? वजह जान रह जाएंगे दंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Thu, 23 Mar 2023 10:44 AM IST
सार
साउथ सुपरस्टार सूर्या ने तमिलनाडु छोड़ मुंबई में आशियाना बसा लिया है। इसके पीछे की वजह हैरान करने वाली है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में शामिल सूर्या की हर एक एक्टिविटी पर फैंस अपनी नजरें गड़ाए रखते हैं। बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके सूर्या 'उड़ान' और 'जय भीम' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय से नार्थ बेल्ट के दर्शकों के दिलों पर भी राज करते हैं। वहीं बीते कुछ समय में सूर्या को पत्नी ज्योतिका और दोनों बच्चों के साथ कई दफा मुंबई में स्पॉट किया गया। इसी को लेकर अब खबरें हैं कि सुपरस्टार ने मुंबई में 70 करोड़ का महंगा अपार्टमेंट खरीदा है। सूर्या मुंबई क्यों शिफ्ट हुए हैं, इसके पीछे की वजह भी दिल जीतने वाली है।
Trending Videos
2 of 5
सूर्या
- फोटो : सोशल मीडिया
गौरतलब हो कि सूर्या बीते दिन मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। इस दौरान उनके साथ पत्नी ज्योतिका और दोनों बच्चे देव और दीया भी नजर आए। हालांकि, सूर्या ने पैपराजी से बच्चों को कैमरों में कैप्चर ना करने की अपील की और खुद पैप्स को पोज देते देखे गए। वहीं अब जानकारी है कि सूर्या के बार-बार मुंबई में स्पॉट किए जाने का कारण यह है कि वह पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
सूर्या
- फोटो : सोशल मीडिया
रिपोर्ट्स की मानें तो, सूर्या और ज्योतिका ने मुंबई शिफ्ट होने का फैसला अपने बच्चों के लिए किया है। जानकारी यह भी है कि जोड़े ने देव और दीया का एडमिशन भी मुंबई के एक स्कूल में करा दिया है। वहीं दूसरी खुशखबरी यह है कि ज्योतिका जल्द ही हिंदी वेब सीरीज में धमाल मचाती नजर आने वाली हैं। खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस ने इसके लिए अच्छी-खासी रकम चार्ज की है।
सूर्या और ज्योतिका क्या स्थाई रूप से मुंबई में शिफ्ट हो गए हैं, इसपर अबतक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। बताते चलें कि ज्योतिका और सूर्या की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी। 1999 में फिल्म पूवेल्लम केत्तुप्पर के सेट पर सूर्या और ज्योतिका मिले। ज्योतिका मुंबई के पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जबकि सूर्या तमिल हैं। तमिल भाषा का ज्ञान ना होने के कारण ज्योतिका को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। ज्योतिका के इसी लगन को देखकर सूर्या काफी प्रभावित हुए थे।
काम के मोर्चे पर गौर फरमाए तो सूर्या को आखिरी बार फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' में कैमियो करते देखा गया था। अब सूर्या डायरेक्टर सरुथाई शिवा के साथ अपनी अगली मूवी पर काम कर रहे हैं। सूर्या 42 पूरी होने के बाद वह Vetri Maaran के Vaadivaasal में नजर आएंगे। दूसरी ओर ज्योतिका राजकुमार राव के साथ श्री से धमाल मचाने को पूरी तरह तैयार हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।