अभिनेत्री कंगना रणौत अब हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद हैं। इन दिनों वे अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' से चर्चा बटोर रही हैं। कंगना ने इस फिल्म पर काम तब शुरू किया था, जब वे राजनीति के मैदान में नहीं उतरी थीं। हालांकि, जब ये फिल्म सिनेमाघरों में आ रही है, तब वे राजनीति में सक्रिय हैं। कंगना से पहले और भी कई लोकप्रिय सितारे ऐसे हैं, जिनकी फिल्में उनके राजनीतिक कार्यकाल के बीच आई हैं और धमाल मचाया है। आइए जानते हैं..
Bollywood Stars: राजनीति में रहते हुए इन सितारों की फिल्मों ने मचाया धमाल, लिस्ट में जुड़ेगा अब कंगना का नाम
जया बच्चन
अभिनेत्री जया बच्चन समाजवादी पार्टी (सपा) से राज्यसभा सांसद हैं। अक्सर संसद में वे अपनी बुलंद अवाज से लोगों का ध्यान खींचती हैं और काफी मुखर होकर बोलती हैं। जया बच्चन यूं तो अब फिल्मी दुनिया में थोड़ा कम ही एक्टिव हैं, लेकिन बीते वर्ष उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' आई थी। इसमें अभिनेत्री का काम काफी पसंद किया गया।
Priyanka Chopra: पिया के घर पहुंचते ही प्रियंका को आई मुंबई की याद, इन खास लोगों के साथ साझा कीं तस्वीरें
सनी देओल
साल 2023 में अभिनेता सनी देओल की 'गदर 2' आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। उस वक्त सनी देओल गुरुदासपुर से सांसद थे। सनी देओल की यह फिल्म उनकी साल 2001 में आई फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' की सीक्वल है, जिसमें अमीषा पटेल के साथ एक बार फिर सनी की जोड़ी खूब जमी।
Nani: अभिनेता नानी ने कमल हासन को बताया सिनेमा के लिए उपहार, अमिताभ बच्चन को कहा अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा
रवि किशन
इस लिस्ट में भोजपुरी एक्टर रवि किशन का नाम भी शामिल है। रवि किशन हिंदी सिनेमा में भी खूब पसंद किए जाते हैं। वे गोरखपुर से सांसद हैं। अभिनेता बीते दिनों सीरीज 'मामला लीगल है' में नजर आए। इसके अलावा वे फिल्म 'लापता लेडीज' में भी नजर आए। किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रवि किशन एक पुलिस वाले की भूमिका में खूब जंचे।
Karishma Tanna: करिश्मा तन्ना ने पति वरुण पर लुटाया प्यार, जन्मदिन पर साथी के लिए लिखा लव नोट
कब रिलीज होगी इमरजेंसी?
बात करें फिल्म इमरजेंसी की तो यह अगले महीने 6 तारीख को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना ने किया है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी जैसे सितारे भी हैं। कंगना ने फिल्म में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका अदा की है।