सब्सक्राइब करें

Sunny Deol: 'जाट' में किया एक्शन और इन फिल्म में सनी देओल ने निभाए दमदार रोल, छुड़ाए दुश्मनों के छक्के

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Mon, 07 Apr 2025 10:36 PM IST
सार

Sunny Deol Role in Films: सनी देओल अपनी आने वाली फिल्म 'जाट' में एंग्री यंगमैन बने हैं। फिल्म का दर्शकों को इंतजार है। ऐसे में हम आपको सनी देओल की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिसमें उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाए हैं। 

विज्ञापन
Sunny Deol performs action roll in jaat and angry younman in Gadar 2 Ghatak Ghayal
सनी देओल - फोटो : फोटो- सोशल मीडिया से
अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल 'जाट' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म 'जाट' के ट्रेलर में सनी देओल का आक्रामक रुप देखने को मिला है। फिल्म में वह अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ दो-दो हाथ करते दिखेंगे। ऐसे में आज हम सनी देओल की उन फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिसमें उनके किरदार को खूब पसंद किया गया है। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।
Trending Videos
Sunny Deol performs action roll in jaat and angry younman in Gadar 2 Ghatak Ghayal
सनी देओल - फोटो : फोटो- सोशल मीडिया से
गदर 2
सनी देओल ने 'गदर 2' में फिल्म में तारा सिंह नाम के एक ट्रक ड्राइवर का किरदार अदा किया है। फिल्म में वह काफी जोशीले नजर आते हैं। उनका बेटा पाकिस्तान में फंस जाता है। वह उसे छुड़ाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं और दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हैं। फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमीशा पटेल हैं। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था।
Sunny Deol: 'जब मैं डर जाऊंगा तब ऐसी फिल्म करूंगा', जाट के प्रमोशन पर ये क्या बोले सनी देओल
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Sunny Deol performs action roll in jaat and angry younman in Gadar 2 Ghatak Ghayal
घातक - फोटो : यूट्यूब
घातक
घातक फिल्म में सनी देओल ने एक गांव के सीधे-साधे इंसान का किरदार निभाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कातिया (डैनी) एक इलाके पर राज करता है। सनी देओल अपने पिता का इलाज कराने शहर लाता है और कातिया से भिड़ जाता है। फिर फिल्म में संघर्ष शुरू होता है। फिल्म में सनी देओल जिस तरह से कातिया को सबक सिखाते हैं वह लोगों को खूब भाता है। इस फिल्म में सनी देओल और डैनी के अलावा अमरीश पुरी हैं। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी हैं। 
Sunny Deol performs action roll in jaat and angry younman in Gadar 2 Ghatak Ghayal
सनी देओल - फोटो : फोटो- सोशल मीडिया से
घायल
घायल फिल्म में सनी देओल ने एक आम आदमी का किरदार निभाया है। फिल्म में बलवंत राय नाम का एक व्यापारी सनी देओल को उसके भाई की हत्या के लिए दोषी ठहराता है। बाद में, अपने करीबी लोगों से कोई मदद न मिलने पर, सनी देओल बदला लेने के लिए एक अलग रास्ता अपनाता है। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा ओम पुरी, राज बब्बर और मीनाक्षी शेषाद्रि थीं। फिल्म का निर्देश राजकुमार संतोषी ने किया था।
Sunny Deol: 'धरम तू भी लेले दो कमीजें', धर्मेंद्र की आर्थिक तंगी में मनोज कुमार कराते थे शॉपिंग, बोले सनी देओल
 
विज्ञापन
Sunny Deol performs action roll in jaat and angry younman in Gadar 2 Ghatak Ghayal
सनी देओल - फोटो : फोटो- सोशल मीडिया से
विश्वात्मा
विश्वात्मा फिल्म में सनी देओल ने एक ईमानदार पुलिस अफसर का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि एक पुलिस इंस्पेक्टर और एक सुधरे हुए अपराधी को केन्या भेजा जाता है ताकि वह भारत के गैंगस्टर को पकड़ सके। वहां, उनकी मुलाकात एक भारतीय से होती है जो केन्या में पुलिस अधिकारी है, जो केन्याई कानून की सीमाओं के भीतर उनकी मदद करने के लिए सहमत होता है। फिल्म में सनी के रोल को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में सनी देओल के अलावा नसीरुद्दीन शाह और ज्योत्सना सिंह थीं। फिल्म का निर्देशन राजीव राय ने किया था। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed