{"_id":"5f7724c06b0def5c7759b1d4","slug":"bigg-boss-14-contestant-nikki-tamboli-interview-also-talk-about-salman-khan-tv-game-show-bigg-boss-2020","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 14: निक्की तंबोली बोलीं, 'सलमान खान को करीब से देखने के लिए मैं बहुत बेताब हूं'","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Bigg Boss 14: निक्की तंबोली बोलीं, 'सलमान खान को करीब से देखने के लिए मैं बहुत बेताब हूं'
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: Avinash Pal
Updated Sat, 03 Oct 2020 09:42 PM IST
विज्ञापन
1 of 7
निक्की तंबोली
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Link Copied
तमिल भाषा की फिल्म फ्रेंचाइजी 'कंचना' के तीसरे भाग से फिल्मों में कदम रखने वाली अभिनेत्री निक्की तंबोली इस बार 'बिग बॉस' के ताजा सीजन का हिस्सा हैं। उन्हें अस्थमा होने के चलते अपना एथलीट बनने का सपना छोड़ना पड़ा। मॉडलिंग के दिनों में दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्माता की नजर निक्की पर पड़ी और उन्होंने निक्की को 'कंचना 3' के लिए कास्ट कर लिया। बिग बॉस के घर में घुसने से पहले अमर उजाला ने निक्की से भूत और भविष्य की सारी बातें कीं।
Trending Videos
2 of 7
निक्की तंबोली
- फोटो : @nikkitamboli
'बिग बॉस' से आपको ऑफर मिला कैसे? और क्या आप यह शो देखती थीं?
मैं बिग बॉस की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और बचपन से ही मैंने यह शो देखा है। कभी सोचा नहीं था कि इस शो में जाने का मौका मिलेगा क्योंकि मेरा कोई परिवारीजन या रिश्तेदार इस इंडस्ट्री में काम नहीं करते हैं। लेकिन यह शो मुझे भी काफी पसंद रहा है और मेरे घर वालों को भी यह शो काफी पसंद है। मुझे इस शो का ऑफर पिछले साल भी मिला था लेकिन तब मैं एक दक्षिण भारतीय फिल्म में काम कर रही थी। इस वजह से इस शो को मुझे न कहना पड़ा। उसी तरह से इस साल भी मुझे ऑफर मिला। प्रोडक्शन हाउस से मुझे मेल आया और मैंने इसके लिए हां बोल दी। इसके बाद मेरे कुछ इंटरव्यूज हुए और उसके बाद मुझे इस शो के लिए चुन लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
निक्की तंबोली
- फोटो : @nikkitamboli
आप बचपन से ही इस शो की प्रशंसक रही हैं। तो कौन सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें आपने इस शो से सीखा है और अंदर जाकर उनका इस्तेमाल करने वाली हैं?
अगर मैं सच कहूं तो मुझे सिर्फ लोगों का मनोरंजन करना है और खुद भी मस्त रहना है। मुझे ज्यादा सोचना नहीं है। सच के साथ मैं हमेशा रहूंगी और उसी के लिए हमेशा खड़ी रहूंगी। झूठ मैं बोलूंगी नहीं और जैसी हूं, वैसी ही दिखूंगी। सबसे मिलजुल कर रहने की कोशिश करूंगी। जो लोग सच्चे होते हैं, वही लंबी रेस के घोड़े बनते हैं। कोई भी इंसान कितना भी दिखावा कर ले लेकिन दर्शक उसे एक न एक दिन पहचान ही लेते हैं। दर्शकों की नजर से कोई भी ज्यादा दिन तक छिप नहीं सकता। कोई कितना भी छिपने की कोशिश कर ले। इस बार पक्का पकड़ा जाएगा। (हंसते हुए) इस बार बैंड बजेगी।
4 of 7
निक्की तंबोली
- फोटो : @nikkitamboli
इस शो के होस्ट सलमान खान से आपका पहले कभी मिलना हुआ है? और अब मिलने के लिए कितनी उत्साहित हैं?
मैंने उन्हें दूर से देखा है लेकिन कभी बातचीत और मुलाकात नहीं हुई है। इससे पहले मैं किसी रियलिटी शो का हिस्सा भी नहीं रही हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं पहले ही रियलिटी शो का हिस्सा बन रही हूं और उसे ही सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। अब तो मुझे ये भी याद नहीं कि मैंने उन्हें कब देखा था। इस समय मैं सलमान से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।
विज्ञापन
5 of 7
निक्की तंबोली
- फोटो : @nikkitamboli
बिग बॉस का आपने कौन सा सीजन देखा जो अच्छा लगा और क्यों?
मैंने बिग बॉस के लगभग सारे सीजन देखे हैं और इसका सबसे बेहतर सीजन मुझे पिछला सीजन यानी 13वां ही लगा। मैं उस वक्त अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। फिर भी मैंने उस सीजन का एक भी एपिसोड देखे बिना छोड़ा नहीं। मुझे वह बहुत पसंद आता था जब सलमान खान आकर सभी प्रतियोगिओं की खिंचाई करते थे। कभी-कभी उनके साथ कॉमेडी भी करते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।