सब्सक्राइब करें

Bigg Boss 14: निक्की तंबोली बोलीं, 'सलमान खान को करीब से देखने के लिए मैं बहुत बेताब हूं'

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: Avinash Pal Updated Sat, 03 Oct 2020 09:42 PM IST
विज्ञापन
Bigg boss 14 contestant Nikki Tamboli interview also talk about salman Khan TV Game show Bigg Boss 2020
निक्की तंबोली - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

तमिल भाषा की फिल्म फ्रेंचाइजी 'कंचना' के तीसरे भाग से फिल्मों में कदम रखने वाली अभिनेत्री निक्की तंबोली इस बार 'बिग बॉस' के ताजा सीजन का हिस्सा हैं। उन्हें अस्थमा होने के चलते अपना एथलीट बनने का सपना छोड़ना पड़ा। मॉडलिंग के दिनों में दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्माता की नजर निक्की पर पड़ी और उन्होंने निक्की को 'कंचना 3' के लिए कास्ट कर लिया। बिग बॉस के घर में घुसने से पहले अमर उजाला ने निक्की से भूत और भविष्य की सारी बातें कीं।

loader
Trending Videos
Bigg boss 14 contestant Nikki Tamboli interview also talk about salman Khan TV Game show Bigg Boss 2020
निक्की तंबोली - फोटो : @nikkitamboli

'बिग बॉस' से आपको ऑफर मिला कैसे? और क्या आप यह शो देखती थीं?
मैं बिग बॉस की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और बचपन से ही मैंने यह शो देखा है। कभी सोचा नहीं था कि इस शो में जाने का मौका मिलेगा क्योंकि मेरा कोई परिवारीजन या रिश्तेदार इस इंडस्ट्री में काम नहीं करते हैं। लेकिन यह शो मुझे भी काफी पसंद रहा है और मेरे घर वालों को भी यह शो काफी पसंद है। मुझे इस शो का ऑफर पिछले साल भी मिला था लेकिन तब मैं एक दक्षिण भारतीय फिल्म में काम कर रही थी। इस वजह से इस शो को मुझे न कहना पड़ा। उसी तरह से इस साल भी मुझे ऑफर मिला। प्रोडक्शन हाउस से मुझे मेल आया और मैंने इसके लिए हां बोल दी। इसके बाद मेरे कुछ इंटरव्यूज हुए और उसके बाद मुझे इस शो के लिए चुन लिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Bigg boss 14 contestant Nikki Tamboli interview also talk about salman Khan TV Game show Bigg Boss 2020
निक्की तंबोली - फोटो : @nikkitamboli

आप बचपन से ही इस शो की प्रशंसक रही हैं। तो कौन सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें आपने इस शो से सीखा है और अंदर जाकर उनका इस्तेमाल करने वाली हैं?
अगर मैं सच कहूं तो मुझे सिर्फ लोगों का मनोरंजन करना है और खुद भी मस्त रहना है। मुझे ज्यादा सोचना नहीं है। सच के साथ मैं हमेशा रहूंगी और उसी के लिए हमेशा खड़ी रहूंगी। झूठ मैं बोलूंगी नहीं और जैसी हूं, वैसी ही दिखूंगी। सबसे मिलजुल कर रहने की कोशिश करूंगी। जो लोग सच्चे होते हैं, वही लंबी रेस के घोड़े बनते हैं। कोई भी इंसान कितना भी दिखावा कर ले लेकिन दर्शक उसे एक न एक दिन पहचान ही लेते हैं। दर्शकों की नजर से कोई भी ज्यादा दिन तक छिप नहीं सकता। कोई कितना भी छिपने की कोशिश कर ले। इस बार पक्का पकड़ा जाएगा। (हंसते हुए) इस बार बैंड बजेगी।

Bigg boss 14 contestant Nikki Tamboli interview also talk about salman Khan TV Game show Bigg Boss 2020
निक्की तंबोली - फोटो : @nikkitamboli

इस शो के होस्ट सलमान खान से आपका पहले कभी मिलना हुआ है? और अब मिलने के लिए कितनी उत्साहित हैं?
मैंने उन्हें दूर से देखा है लेकिन कभी बातचीत और मुलाकात नहीं हुई है। इससे पहले मैं किसी रियलिटी शो का हिस्सा भी नहीं रही हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं पहले ही रियलिटी शो का हिस्सा बन रही हूं और उसे ही सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। अब तो मुझे ये भी याद नहीं कि मैंने उन्हें कब देखा था। इस समय मैं सलमान से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।

विज्ञापन
Bigg boss 14 contestant Nikki Tamboli interview also talk about salman Khan TV Game show Bigg Boss 2020
निक्की तंबोली - फोटो : @nikkitamboli

बिग बॉस का आपने कौन सा सीजन देखा जो अच्छा लगा और क्यों?
मैंने बिग बॉस के लगभग सारे सीजन देखे हैं और इसका सबसे बेहतर सीजन मुझे पिछला सीजन यानी 13वां ही लगा। मैं उस वक्त अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। फिर भी मैंने उस सीजन का एक भी एपिसोड देखे बिना छोड़ा नहीं। मुझे वह बहुत पसंद आता था जब सलमान खान आकर सभी प्रतियोगिओं की खिंचाई करते थे। कभी-कभी उनके साथ कॉमेडी भी करते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed