सब्सक्राइब करें

Bigg Boss 15: भारती सिंह के बच्चे को लॉन्च करेंगे सलमान खान! अभिनेता ने नेशनल टीवी पर कही ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Mon, 24 Jan 2022 12:02 AM IST
सार

टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन का फिनाले अगले हफ्ते आयोजित होने वाला है। ऐसे में फिनाले से पहले आयोजित हुए वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया पहुंचे।

विज्ञापन
Bigg Boss 15: Salman Khan to launch Bharti Singh child The actor said this on National TV
बिग बॉस 15 - फोटो : सोशल मीडिया

टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन का फिनाले अगले हफ्ते आयोजित होने वाला है। ऐसे में फिनाले से पहले आयोजित हुए वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया पहुंचे। शो में पहुंचे इस कपल ने अपने शो का प्रमोशन करते हुए सलमान खान का मुंह भी मीठा कराया। दरअसल इन दौरान दोनों ने सलमान खान को बताया कि वह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। भारती की दी इस गुड न्यूज को सुनते ही सलमान खान काफी खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने भारती और हर्ष को गले लगाकर बधाई भी दी।

हालांकि सलमान खान को यह खुशखबरी सुनाते हुए भारती ने उनसे कई मांगे भी कर डाली। खास बात यह थी कि सलमान खान भी भारती की सभी मांगों को खुशी-खुशी स्वीकार करते दिखाई दिए। दरअसल सलमान खान को मां बनने की खुशखबरी सुनाते हुए भारती ने सलमान खान से उनका फार्म हाउस मांग लिया।

 

Trending Videos
Bigg Boss 15: Salman Khan to launch Bharti Singh child The actor said this on National TV
बिग बॉस 15 - फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)

भारती ने कहा कि उन्हें कुछ दिनों के लिए फार्महाउस की जरूरत होगी, क्योंकि उन्हें वहां बेबी शावर यानी गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित करना है। भारती की यह डिमांड सुनते ही सलमान खान ने मुस्कुराकर उन्हें इसकी मंजूरी दे दी। लेकिन भारती की डिमांड यहीं खत्म नहीं हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन
Bigg Boss 15: Salman Khan to launch Bharti Singh child The actor said this on National TV
बिग बॉस 15 - फोटो : सोशल मीडिया

इसके बाद भारती ने उनसे एक और मांग कर डाली। भारती ने सलमान से कहा कि हुनरबाज के फिनाले से पहले उनका बच्चा इस दुनिया में आ जाएगा। ऐसे में सलमान को उनके बच्चे को भी लॉन्च करना पड़ेगा। भारती ने सलमान से कहा कि वह और हर्ष हुनरबाज के जज करण जौहर के पास भी अपने बच्चे को लॉन्च करने की रिक्वेस्ट लेकर पहुंचे थे, लेकिन करण ने साफ इनकार कर दिया।

 

Bigg Boss 15: Salman Khan to launch Bharti Singh child The actor said this on National TV
बिग बॉस 15 - फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)

भारती ने कहा कि करण के मना करने के बाद अब वह बड़ी उम्मीद के साथ सलमान के पास आए हैं। भारती और हर्ष की बात सुनते ही सलमान खान हंसते नजर आए। उन्होंने कहा कि वे उनके आने वाले बच्चे को जरूर लॉन्च करेंगे। सलमान के साथ मस्ती मजाक करने के बाद भारती और हर्ष एक बार फिर घर के अंदर शो के कंटेस्टेंट से मिलने पहुंचे।

विज्ञापन
Bigg Boss 15: Salman Khan to launch Bharti Singh child The actor said this on National TV
बिग बॉस 15 - फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)

घर के अंदर जाते ही भारती और हर्ष ने घरवालों को भी उनके माता- पिता बनने की खुशखबरी सुनाई। इस गुड न्यूज को सुनते ही घर के सभी सदस्य खुशी से झूम उठे। इसके बाद दोनों ने घर के सदस्यों से अलग-अलग गानों पर डिस्को करवाया और सभी के साथ जमकर मस्ती- मजाक भी किया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed