टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन का फिनाले अगले हफ्ते आयोजित होने वाला है। ऐसे में फिनाले से पहले आयोजित हुए वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया पहुंचे। शो में पहुंचे इस कपल ने अपने शो का प्रमोशन करते हुए सलमान खान का मुंह भी मीठा कराया। दरअसल इन दौरान दोनों ने सलमान खान को बताया कि वह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। भारती की दी इस गुड न्यूज को सुनते ही सलमान खान काफी खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने भारती और हर्ष को गले लगाकर बधाई भी दी।
Bigg Boss 15: भारती सिंह के बच्चे को लॉन्च करेंगे सलमान खान! अभिनेता ने नेशनल टीवी पर कही ये बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Mon, 24 Jan 2022 12:02 AM IST
सार
टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन का फिनाले अगले हफ्ते आयोजित होने वाला है। ऐसे में फिनाले से पहले आयोजित हुए वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया पहुंचे।
विज्ञापन